The Lallantop

वो 12 फिल्में, जिनमें साउथ और बॉलीवुड के बड़े स्टार्स एक साथ काम कर रहे हैं

एक तरफ़ फिल्मों का बॉयकॉट चल रहा है, दूसरी ओर साउथ और नॉर्थ के स्टार्स एक साथ फिल्मों में काम कर रहे हैं.

post-main-image
'गॉडफादर' में सलमान और चिरंजीवी साथ आ रहे हैं

आजकल साउथ बनाम बॉलीवुड की बहस ज़ोरों पर है. बॉयकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड है. इस बॉयकॉट की सबकी अपनी अलग वजहें हैं. किसी को कंटेन्ट नहीं पसंद आ रहा है, तो किसी को कलाकारों के किसी बयान से दिक्कत है. एक तरफ़ जनता लड़ रही है. दूसरी तरफ़ साउथ और बॉलीवुड वाले एक साथ मस्त काम कर रहे हैं. तमाम साउथ के ऐक्टर्स बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर रहे हैं. ठीक इसी तरह कई बॉलीवुड कलाकार भी साउथ की फिल्मों में काम कर रहे हैं. कुल मिलाकर फ़िल्म हिट होनी चाहिए. आज ऐसे ही प्रोजेक्ट्स की बात करेंगे जिनमें साउथ और बॉलीवुड के ऐक्टर एक साथ नज़र आने वाले हैं.

1. गॉडफादर

21 अगस्त को तेलुगु फ़िल्म 'गॉडफादर' का टीजर आया है. ये मलयालम पॉलिटिकल ऐक्शन थ्रिलर 'लुसिफ़र' का रीमेक है. इसे मोहन राजा ने डायरेक्ट किया है. इसमें मेगास्टार चिरंजीवी के साथ नयनतारा और सत्यदेव मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ऐक्टर सुनील भी सपोर्टिंग रोल में नज़र आएंगे. खास बात ये कि इसमें बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी काम कर रहे हैं. रविवार को रिलीज़ टीजर में सलमान खान चिरंजीवी के साथ ऐक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. ज़ाहिर है इस बात का फ़ायदा 'गॉड फादर' को होगा ही. फ़िल्म 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ होगी. 

2. आदिपुरुष
आदिपुरुष का पोस्टर

'आदिपुरुष' भी एक बिग बजट फ़िल्म होने वाली है. इसका बजट 400 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. इसे 'तानाजी' फ़ेम डायरेक्टर ओम राउत बना रहे हैं. 'आदिपुरुष' की कहानी महाकाव्य रामायण पर बेस्ड होगी, लेकिन एक मॉडर्न स्टोरीटेलिंग के तरीके के साथ. जैसे फ़िल्म में प्रभास का किरदार राम नहीं बल्कि 'राघव' कहलाएगा. कृति सेनन जो फ़िल्म में सीता की भूमिका में हैं, उनका नाम 'जानकी' होगा. और सैफ़ अली खान रावण पर बेस्ड 'लंकेश' का रोल करेंगे. इसके 12 जनवरी 2023 को रिलीज़ होने की संभावना है.

3. प्रोजेक्ट के
प्रोजेक्ट के की अनाउंसमेंट वैजयंती फ़िल्म्स के 50 साल पूरे होने पर की गई थी

ये भी एक बिग बजट मल्टीस्टारर फ़िल्म होने वाली है. 'प्रोजेक्ट के' इसका वर्किंग टाइटल है. किस नाम से फ़िल्म रिलीज़ होगी अभी ये फाइनल नहीं है. इसका बजट तक़रीबन 500 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है, जो PS-1 के बराबर है. फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ये दीपिका का तेलुगु फ़िल्म में डेब्यू होगा. इसमें दिशा पाटनी भी ऐक्टिंग करती दिखेंगी. इसे तेलुगु और हिन्दी दोनों भाषाओं में बनाया जा रहा. फ़िल्म 2023 के एंड में या 2024 के शुरुआत में रिलीज हो सकती है.

4. भाईजान

'भाईजान' जिसे पहले 'कभी ईद कभी दीवाली' कहा जा रहा था, सलमान खान की आने वाली फ़िल्म है. इसे बच्चन पांडे के डायरेक्टर फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे. इसकी स्क्रिप्ट साजिद नडियाडवाला ने लिखी है. इसमें सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े और तेलुगु सुपरस्टार वेंकटेश नज़र आने वाले हैं. वेंकटेश 25 साल बाद किसी हिन्दी फ़िल्म में ऐक्टिंग करते दिखेंगे. फ़िल्म का लद्दाख शूट शेड्यूल हाल ही में फाइनल हुआ है. इसके 30 दिसम्बर 2022 को रिलीज़ होने की घोषणा हुई है.

5. गुडबाय
फ़िल्म के शूट के दौरान बिग बी और रश्मिका

'गुडबाय' एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है. इसे 'क्वीन' और 'सुपर 30' के डायरेक्टर विकास बहल बना रहे हैं. इसमें बिग बी अमिताभ बच्चन और साउथ का बड़ा नाम रश्मिका मंदाना एक साथ नज़र आने वाली हैं. फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ होगी.

6. एनिमल
एनिमल

'एनिमल' एक हिन्दी फ़िल्म है. इसे ‘कबीर सिंह’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी डायरेक्ट करने वाले हैं. इसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल मुख भूमिकाओं में होंगी. इनके साथ साउथ ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी इसमें काम रही हैं. 15 अगस्त 2023 को रिलीज़ होने की संभावना है.

7. स्पिरिट

'स्पिरिट' बाहुबली सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म है. इसे अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी बना रहे हैं. बहुत दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फ़िल्म में प्रभास के साथ करीना कपूर नज़र आने वाली है. अभी इसके रिलीज़ और शूट शेड्यूल की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

8. मेरी क्रिसमस
मैरी क्रिसमस के शूट के दौरान कटरीना और विजय

श्रीराम राघवन की आने वाली फ़िल्म 'मेरी क्रिसमस' से साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति बॉलीवुड में क़दम रखने वाले हैं. इसमें उनके साथ कटरीना कैफ, विनय पाठक और संजय कपूर अहम भूमिकाओं में होंगे. इसकी ज्यादातर हिस्सा शूट हो चुका है और कुछ हिस्सा शूट हो रहा है. इसकी संभावित रिलीज़ डेट 23 दिसम्बर 2022  है.

9. पोनियिन सेलवन
फ़िल्म में ऐश्वर्या

मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म PS- 1 यानी 'पोनियिन सेलवन' 30 सितंबर को रिलीज़ होगी. ये साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. 2.0 के बाद ये इंडिया की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है. इसे दो पार्ट में बनाया जाएगा. PS-1 कल्कि कृष्णमूर्ति की तमिल क्लासिक नॉवेल 'पोनियिन सेलवन' पर बेस्ड है. इसमें चियां विक्रम और कार्थी समेत साउथ के कई बड़े नाम नज़र आने वाले हैं. फ़िल्म में ऐश्वर्या राय भी मुख्य भूमिका में होंगी. वो इससे पहले मणिरत्नम के साथ ‘गुरु’, ‘रावण’ और ‘इरुवर’ में काम कर चुकी हैं.

10. मुंबईकर
मुंबईकर का फर्स्ट लुक पोस्टर 

भारत के कुछ बेहतरीन सिनेमैटोग्राफर्स में शुमार संतोष सीवन फिल्म बना रहे हैं, नाम है 'मुंबईकर'. ये एक ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म होगी. इसमें तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ विक्रांत मेसी, संजय मिश्रा और रणवीर शौरी भी दिखाई देंगे. इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है.

11. हरी हरा वीरा मल्लू

'हरी हरा वीरा मल्लू' एक पीरियड एक्शन ड्रामा होने वाली है. ये तेलुगु फ़िल्म डाकू वीरा मल्लू की लाइफ पर आधारित होगी. जिसका रोल पवन कल्याण निभाने वाले हैं. इसमें बॉलीवुड ऐक्टर अर्जुन रामपाल और नरगिस फाकरी भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ये 30 मार्च 2023 को रिलीज़ होगी.

12. लाइगर
फ़िल्म का पोस्टर

'लाइगर' की कहानी एक चाय बेचने वाले लड़के की कहानी है, जो MMA में इंडिया के लिए टाइटल जीतता है. वो तमाम बाधाओं को पार करते हुए टाइटल कैसे जीतता है. इसी जर्नी पर फ़िल्म बेस्ड है. इसमें ‘अर्जुन रेड्डी’ फ़ेम विजय देवरकोंडा और उनके साथ बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे नज़र आने वाली हैं. फ़िल्म को हिन्दी और तमिल दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है. ये इसी सप्ताह 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

इसके अलावा और कई फिल्में में हैं, जिनमें साउथ और बॉलीवुड के कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं. जैसे: हिन्दी फ़िल्म 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. शाहरुख के साथ 'जवान' में नयनतारा नज़र आने वाली हैं.