The Lallantop

'पठान 2' में शाहरुख खान के साथ होगी एक और नए स्पाय की एंट्री

Shah Rukh Khan की आने वाली फिल्म Pathaan 2 को लेकर बड़ा अपडेट है. शाहरुख खान का साथ देने के लिए फ्रैंचाइज़ में जुड़ेगा एक नौजवान एक्टर, जिस पर अलग से भी फिल्म बन सकती है.

post-main-image
'पठान 2' के साथ YRF स्पाय यूनिवर्स में होगी एक नए स्पाय की एंट्री.

आने वाले वक्त में YRF Spy Universe में Pathaan 2, Tiger vs Pathaan और Alia Bhatt की स्पाय फिल्म शामिल होगी. हालांकि इनमें से किसी का भी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच Shah Rukh Khan की 'पठान 2' को लेकर एक कड़क अपडेट आया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘पठान 2’ के साथ ही YRF स्पाय यूनिवर्स में एक नए स्पाय की एंट्री होगी. जो काफी यंग होगा. ये स्पाय शाहरुख खान यानी 'पठान' को सपोर्ट करता दिखेगा.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ‘पठान 2’ में शाहरुख खान के साथ ही एक नए एक्टर को कास्ट किया जाना है. ये स्पाय यंग होगा. उसकी उम्र 20 साल के आसपास होगी. फिल्म में उस एक्टर का एक्सटेंडेड कैमियो होगा. जिस पर अलग से भी फिल्म बनाई जा सकती है. हालांकि ये एक्टर कौन हो सकता है, इस पर कोई अपडेट नहीं है. हालांकि पिछले दिनों खबर आई थी कि चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे को यशराज फिल्म्स ग्रूम कर रही है. वो अहान के साथ फिल्म भी बनाने वाले हैं. संभवत: अहान पांडे वो एक्टर हो सकते हैं, जिन्हें शाहरुख के साथ ‘पठान 2’ में कास्ट किया जाए. मगर ये बात पक्के तौर पर नहीं कही जा सकती. 

इसके पहले फिल्म के अपडेट पर सोर्स के हवाले से छापा गया था-

“ 'पठान 2' से 'टाइगर वर्सज पठान' का बेस तैयार होगा. जहां स्पाय यूनिवर्स के दो बड़े स्टार शाहरुख खान और सलमान खान टकराते दिखेंगे. शाहरुख को बतौर 'पठान' दर्शकों ने काफी पसंद किया है. ऑडियंस चाहती है कि शाहरुख को ज्यादा से ज्यादा इस स्पाय अवतार में दिखें. बीते साल जनवरी में 'पठान' की रिलीज के साथ ही आदित्य चोपड़ा और शाहरुख ने ‘पठान’ को आगे स्टैंड अलोन फ्रैंचाइज़ बनाने का फैसला कर लिया था.”

सोर्स ने आगे कहा- 

" 'पठान 2' को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है, जिससे स्पाय यूनिवर्स में आने वाले वक्त में बड़ा बदलाव होगा. ‘पठान 2’,  YRF स्पाय यूनिवर्स की टाइमलाइन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी. इसके साथ ही 'पठान 2' से ही 'टाइगर वर्सज पठान' का क्लैश सेट अप होगा."

सोर्स ने ये भी बताया कि इस साल के आखिर में शाहरुख खान ‘पठान 2’ का शूट शुरू कर देंगे. वहीं 'टाइगर वर्सज पठान' को आगे ले खिसकाया गया है. जिसकी वजह 'टाइगर 3' का अच्छा परफॉर्म न करना है. बताया जा रहा है कि 'टाइगर वर्सज़ पठान' के पहले 'पठान 2' और आलिया भट्ट, शरवरी वाघ की स्पाय फिल्म रिलीज होंगी.