The Lallantop

नितेश तिवारी की 'रामायण' में सीता का रोल करने वाली एक्ट्रेस बदल गई?

Nitesh Tiwari की Ramayan में सीता के रोल के लिए Sai Pallavi को फाइनल किया जा चुका है. ऐसे में Ranbir Kapoor स्टारर फिल्म से Janhvi Kapoor का नाम क्यों जुड़ा?

post-main-image
रणबीर कपूर की 'रामायण' की शूटिंग मार्च में शुरू होने वाली है. उससे पहले कास्टिंग में फेरबदल की खबरें आई हैं.

Nitesh Tiwari की Ramayan लंबे समय से खबरों में है. मोस्टली फिल्म की कास्टिंग की वजह से. पिछले दिनों पता चला कि इस फिल्म में Sunny Deol, Yash और Lara Dutta काम करेंगे. Ranbir Kapoor और Sai Pallavi का नाम पहले ही फाइनल हो चुका था. इसी बीच अचानक से ये खबर आई कि सीता के रोल में Sai Pallavi की जगह Janhvi Kapoor को कास्ट कर लिया गया. अब पता चला है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. ‘रामायण’ में सीता का रोल साई पल्लवी ही करेंगी. जाह्नवी को इसके लिए अप्रोच भी नहीं किया गया. 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया कि जाह्नवी कपूर से 'रामायण' में सीता के रोल के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया. शुरू में आलिया भट्ट और साई पल्लवी के बीच कंफ्यूजन था. मगर अब फिल्म की कास्ट लॉक हो चुकी है. भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर होंगे. रावण का किरदार निभाएंगे यश. सीता बनेंगी साई पल्लवी. विजय सेतुपति को विभीषण के कैरेक्टर में कास्ट किया गया है. और हनुमान बनेंगे सनी देओल. इनके अलावा नवीन पॉलिशेट्टी का नाम भी फिल्म से जुड़ रहा है. 

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा-

"फिल्म में भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर. मां सीता के रोल में साई पल्लवी. हनुमान के रोल में सनी देओल और रावण के कैरेक्टर में यश दिखेंगे. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन और प्रिपरेशन जारी है. मार्च में फिल्म का शूट शुरू हो जाएगा." 

इस रिपोर्ट में ‘रामायण’ में जाह्नवी कपूर की एंट्री की खबर पर बताया गया-

" नहीं, ये सब बेबुनियाद खबरें हैं. कुछ लोग बस मीडिया और इंडस्ट्री में फिल्म की कास्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. 'रामायण' में मां सीता के किरदार के लिए जाह्नवी कपूर को कभी भी अप्रोच नहीं किया गया था. इस रोल के लिए हमेशा से आलिया भट्ट या साई पल्लवी में से किसी का चुनाव किया जाना था."

'रामायण' को नितेश तिवारी और रवि उद्यावर मिलकर डायरेक्ट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए रणबीर कपूर तैयारी में जुट गए हैं. मार्च से लेकर जुलाई-अगस्त तक इस फिल्म की शूटिंग चलेगी. ‘रामायण’ को 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है.