The Lallantop

फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म बनाएंगे इम्तियाज़ अली

ये थोड़ी अलग किस्म की रोमैंटिक फिल्म बताई जा रही है.

post-main-image
2025 की पहली तिमाही में फिल्म के प्रोडक्शन का काम शुरू होगा.

Snow white की अडैप्टेशन फिल्म का ट्रेलर रिलीज़, Imtiaz Ali की फिल्म में Fahadh Faasil और Tripti Dimri, Pushpa 2 की टिकट का प्राइस बढ़ाने के लिए Allu Arjun ने सरकार को शुक्रिया कहा. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'स्नो वाइट' की अडैप्टेशन फिल्म का ट्रेलर रिलीज़  

1937 में आई एनिमेशन फिल्म 'स्नो वाइट' का रीमेक बनने जा रहा है. फिल्म में रेचल ज़ेगलर लीड रोल में हैं. गल गडोट फिल्म में ईविल क्वीन बनेंगी. फिल्म को मार्क वेब ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी .

2. 'यूफोरिया सीज़न 3' की रिलीज़ डेट आई

पॉपुलर ड्रामा 'यूफोरिया' के तीसरे सीज़न का अनाउंसमेंट हो गया है. मेकर्स ने बताया कि 2025 की जनवरी से शो के प्रोडक्शन पर काम शुरू किया जाएगा. 2026 में इसे रिलीज़ करने की तैयारी है.

3. इम्तियाज़ अली की फिल्म में फहाद-तृप्ति

इम्तियाज़ अली अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. पीपिंगमून ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि फिल्म में फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी लीड रोल्स में होंगे. इम्तियाज़ अभी फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे रहे हैं. 2025 की पहली तिमाही में इसके प्रोडक्शन का काम शुरू होगा. ये थोड़ी अलग किस्म की रोमैंटिक फिल्म बताई जा रही है.

4. नेटफ्लिक्स ने अनाउंस की 'द रौशंस'

रौशन परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'द रौशंस' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 4 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इस सीरीज़ में भारतीय सिनेमा में रौशन परिवार के योगदान को दिखाया जाएगा. इसमें पारिवार के हर आर्टिस्ट के बारे में बात होगी. राकेश रौशन के पिता रौशन लाल नागरथ के मुंबई आने से इस सीरीज़ की शुरुआत होगी.

5. अजय देवगन की 'रेड 2' की रिलीज़ पोस्टपोन

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' पहले 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. लेकिन अब इसकी रिलीज़ को आगे खिसका दिया गया है. अब 'रेड 2' 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में लगेगी. फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में हैं और रितेश देशमुख इसके विलेन हैं. फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

6. टिकट प्राइस बढ़ाने के लिए अल्लू अर्जुन ने शुक्रिया कहा

बीते दिनों हमने आपको बताया था कि अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की टिकटों की कीमत नॉर्मल से ज्यादा रखी गई है. BKC मुंबई के मैसन पीवीआर की लक्स ऑडी में शाम को 7:35 और रात 11:35 के शोज़ की टिकट्स 3000 रुपये में बिक रहे हैं. सिंगल स्क्रीन की टिकट का प्राइस भी 600 से 700 रुपये रखा गया है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी टिकट की कीमत बढ़ाई गई हैं. आंध्र प्रदेश में सिंगल स्क्रीन के टिकट की कीमत 324.50 रुपये है. जो काफी ज्यादा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये किसी भी तेलुगु फिल्म के लिए अब तक की सबसे महंगी टिकट्स हैं. अब अल्लू अर्जुन ने एक्स पर पोस्ट कर के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार को बढ़ी हुई कीमतों पर टिकट बेचने की इजाज़त देने के लिए शुक्रिया कहा है. उनका कहना है कि इस कदम से तेलुगु सिनेमा की ग्रोथ में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं 'पुष्पा 2' के डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म के एग्जिबिटर्स से सिंगल स्क्रीन में हुई टिकट की बिक्री का 60 परसेंट हिस्सा डिमांड कर रहे हैं. जिसके लिए हिंदी भाषी मार्केट समेत तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के एग्जिबिटर्स ने साफ़ मना कर दिया है.

वीडियो: 'पुष्पा 2' के ट्रेलर की क्यों हो रही है इतनी चर्चा? क्या है ख़ास?