The Lallantop

'हम दो हमारे बारह' फिल्म के पोस्टर पर मचे बवाल की पूरी कहानी

'हम दो हमारे बारह' को इस्लामोफोबिया से उपजी फिल्म बताया जा रहा है. इसके पोस्टर पर लोग अपनी आपत्तियां दर्ज करवा रहे हैं.

post-main-image
फिल्म 'हम दो हमारे बारह' का पोस्टर. दूसरी तरफ पोस्टर लॉन्च के मौके पर एक्टर अन्नू कपूर.

'हम दो हमारे बारह' नाम की एक फिल्म आ रही है. अनिल कपूर ने फिल्म में लीड रोल किया है. जो बाद में अन्नू कपूर बन गए. फिल्म का जो पहला पोस्टर आया है, उसमें अन्नू अपने 11 बच्चों के साथ नज़र आ रहे हैं. साथ में प्रेग्नेंट पत्नी भी दिख रही हैं. इस पोस्टर पर लोग अपनी आपत्तियां दर्ज करवा रहे हैं. क्योंकि इस पोस्टर में जो फैमिली नज़र आ रही है, वो मुस्लिम फैमिली लग रही है. हमने कैसे पहचाना? कपड़ों से. इस फोटो में अन्नू कपूर का किरदार शेरवानी पहनकर बैठा है. उनकी पत्नी ने बुर्का पहना हुआ है. एक लड़का स्कल कैप पहने भी नज़र आ रहा है.

इस पोस्टर से लोगों को दो दिक्कतें हैं. पहली दिक्कत- इस पोस्टर पर देश में मुस्लिम समुदाय की बढ़ती आबादी की ओर ध्यान दिलाया जा रहा है. दिक्कत नंबर दो- उसी समुदाय को देश में हो रही जनसंख्या विस्फोट यानी population explosion का कारण माना जा रहा है. 'हम दो हमारे बारह' को इस्लामोफोबिया से उपजी फिल्म बताया जा रहा है. इस्लामोफोबिया को संक्षेप में समझें, तो किसी को इसलिए नापसंद करना, क्योंकि वो मुस्लिम है. 

आज कल अदालत ट्विटर पर लगती है. वहीं जजमेंट पास किया जाता है. ट्विटर वाली कोर्ट ने मान लिया कि हां भाई 'हम दो हमारे बारह' नाम की जो फिल्म है, वो मुस्लिम विरोधी है. यहां सज़ा में ट्रोलिंग का प्रावधान है. तो ये पिक्चर सुबह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है. 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' में एक सीन है. जहां जॉर्डन बेल्फर्ट गुस्से में अपनी पत्नी से कह रहा है कि Forbes वालों ने उसका इंटरव्यू Wolf of Wall Street नाम से छाप दिया. उसकी पत्नी टेरेसा उसे समझाते हुए कहती है-

Darling, there is no such this as bad publicity.

तार लिखा है, चिट्ठी समझना!

'हम दो हमारे बारह' को डायरेक्ट किया है कमल चंद्रा ने. अभी आप कमल चंद्रा को जानने की प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं. इस पूरे विवाद पर कमल से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई. ई-टाइम्स के साथ बातचीत में कमल ने कहा-

''हमारी फिल्म 'हम दो हमारे बारह' का पोस्टर बिल्कुल आपत्तिजनक नहीं है. बस उसे सही सही संदर्भ में देखने की ज़रूरत है. हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं, कि हमने फिल्म में किसी एक समुदाय को निशाना बनाने की कोशिश नहीं की. मुझे पक्का यकीन है कि लोगों को ये फिल्म देखकर बहुत अच्छा लगेगा. क्योंकि ये हमारे समय के सबसे प्रासंगिक मसले, जनसंख्या के बढ़ने पर बात करती है. हमने ये फिल्म बिना किसी पूर्वाग्रह या समुदाय विशेष की भावनाएं आहत करने के मक़सद से नहीं बनाई है.''

‘हम दो हमारे बारह’ के पोस्टर लॉन्च के मौके पर डायरेक्टर कमल चंद्रा (सबसे बाएं) और अन्नू कपूर (सबसे दाएं).

कमल अपनी फिल्म के बचाव में बात करते हुए जोड़ते हैं-  

''आज एक समुदाय को ऐसा लग रहा है कि हम उन्हें अपनी फिल्म के माध्यम से उन्हें निशाना बना रहे हैं. अगर हम किसी और समुदाय को लेकर पोस्टर बनाते, तो वो लोग भी यही बात कहते. मुझे लगता है कि सिनेमा अपनी सोच और भावनाएं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा माध्यम है. मैं सब लोगों से गुज़ारिश करता हूं कि इसे मुद्दा न बनाएं. पॉपुलेशन एक्सप्लोज़न बहुत गंभीर मसला है. इस चीज़ ने हमारे देश को लंबे समय से परेशान करके रखा है. जब तक हम इस ओर ध्यान नहीं देंगे, तब तक हमारा देश वैसे विकास नहीं कर पाएगा, जैसे हम चाहते हैं. मैं सभी लोगों से इस फिल्म और पोस्टर को सही नज़रिए से देखने की रिक्वेस्ट करता हूं.''  

जब 'हम दो हमारे बारह' से जुड़ा मामला बड़ा होने लगा, तो फिल्म के लीडिंग मैन अन्नू कपूर ने भी इस पर बात की. एक पोर्टल से बात करते हुए अन्नू कहते हैं-

''किताब का कवर देखकर ही फैसला मत कर लीजिए अंदर क्या लिखा है. पहले फिल्म को देखिए और फिर समझने की कोशिश करिए कि मेकर्स ने क्या बनाने और समझाने की कोशिश की है.'' 

सारी काम की बात तो हो गई. जाते-जाते आखिरी जानकारी ले लीजिए. अन्नू कपूर की बात पहले हो चुकी है. उनके अलावा अश्विनी कालसेकर और मनोज जोशी जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म का हिस्सा है. फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक नहीं आई है.