The Lallantop

ऋतिक रोशन की 'कृष 4' पर बड़ा अपडेट, 'वॉर 2' से गहरा कनेक्शन

Hrithik Roshan की Krrish 4 की स्क्रिप्ट पर सालों से काम चल रहा है. अब इसकी शूटिंग को लेकर अपडेट आया है.

post-main-image
'कृष 4' की शूटिंग को लेकर अपडेट है.

Hrithik Roshan इन दिनों अपनी फिल्म War 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन की Krrish 4 मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म है. जिसपर ना सिर्फ लंबे समय से चर्चा हो रही है बल्कि जनता बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार भी कर रही है. 'कृष 4' की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि 'वॉर 2' से फारिग होने के बाद ऋतिक 'कृष 4' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस पिक्चर के बाद ऋतिक अपने सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट  पर काम चालू कर सकते हैं. अयान 2025 के अप्रैल तक 'वॉर 2' की शूटिंग करेंगे. सारे एक्शन और मार-धाड़ वाले सीन्स 2025 अप्रैल तक शूट किए जाएंगे. सोर्स ने मिड डे से बात करते हुए बताया,

''अप्रैल 2025 का पूरा शेड्यूल फाइट सीन्स और स्टंट के लिए रखा गया है. जिसके बाद स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी.''

इसी स्टंट और एक्शनी सीन्स को शूट करने के बाद ऋतिक रोशन 'कृष 4' पर काम शुरू करेंगे. बहुत संभव है कि 2025 मिड से 'कृष 4' की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. इस फिल्म को ‘अग्निपथ’ बनाने वाले करण मल्होत्रा ही डायरेक्ट करने वाले हैं. मेकर्स पिछले कुछ सालों से 'कृष 4' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. सोर्स ने आगे बताया,

''मेकर्स अब इस प्रोजेक्ट को 2025 की गर्मियों में फ्लोर पर लाएंगे. इसे मुंबई और यूरोप के कुछ हिस्सों में शूट किया जाएगा.''

इसी साल राकेश रौशन ने भी 'कृष 4' को लेकर अपडेट दिया था. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो 'कृष 4' को डायरेक्ट नहीं करेंगे. राकेश रौशन का कहना था कि 'कृष 4' की स्क्रिप्ट रेडी है. और वो जादुई स्क्रिप्ट है. फिल्म शुरू होने के 15 मिनट के भीतर दर्शकों का ध्यान खींच लेगी.''

'कृष 4' के बनने के अलावा फिल्म के प्लॉट पर भी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि इस फ्रैंचाइज़ की अगली किस्त में 'जादू' नाम के एलियन कैरेक्टर की वापसी हो सकती है. मगर राकेश रौशन का कहना है कि वो महज फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ाने के मक़सद से नहीं, बल्कि अच्छी स्क्रिप्ट पर ही फिल्म बनाएंगे.

'कृष' को इंडिया का पहला सुपरहीरो माना जाता है. इस फ्रैंचाइज़ की शुरुआत 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' से हुई थी. 2006 में 'कृष' बनाई गई. फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी. उसके बाद से 'कृष 4' का इंतज़ार चल रहा है. 2018 में 'कृष 4' को ऑफिशियली अनाउंस किया गया था. अब देखना होगा ये बनकर कब तैयार होती है और इसे बड़े पर्दे पर कब उतारा जाात है. 

वीडियो: साथ नजर आएंगे सलमान खान और ऋतिक रोशन? सच्चाई ये है