Hrithik Roshan स्टारर Krrish 4 फिलहाल प्री-प्रोडक्शन फ़ेज़ में है. इस बार ऋतिक ख़ुद इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. और प्रोड्यूस करेगा YRF. इस कॉम्बिनेशन ने फैन्स की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं. फिर ख़बरें भी कुछ ऐसी ही आ रही हैं कि 'कृष 4' इंडियन सुपरहीरो सिनेमा के कॉन्सेप्ट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. पीपिंग मून की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'कृष 4' की कहानी टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी. बताया जा रहा है कि ये सीक्वल इस फ्रैंचाइज़ की सबसे धांसू फिल्म होगी. मेकर्स इसे इंटरनेशनल सुपरहीरो फिल्म के तौर पर बनाने जा रहे हैं.
ऋतिक की 'कृष 4' की कहानी खुली, जादू से लेकर रोहित समेत सभी कैरेक्टर्स दिखेंगे
700 करोड़ में बनेगी Krrish 4, मेकर्स ने ऐसा कॉन्सेप्ट तैयार किया है कि दर्शकों का दिमाग घूम जाएगा.

इस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया,
"इस फिल्म का चौथा चैप्टर लिखने, तैयार करने में ऋतिक और राकेश रोशन ने सालों लगाए. और अंततः दोनों ने फिल्म के लिए ऐसा कॉन्सेप्ट तैयार किया, जो दिमाग घुमा देगा. भारतीय सिनेमा में ऐसी साइंस फिक्शन फिल्म आज तक नहीं बनी. इसमें टाइम ट्रेवल इस फिल्म के प्लॉट का आधार है. और ये इसे ग्लोबल फिल्म बनाएगा."
फिल्म के बारे में और जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि इस टाइम ट्रैवल कॉन्सेप्ट का सबसे मज़ेदार एलिमेंट होगा जादू कि वापसी. वो एलियन जो इस सीरीज़ की पहली फिल्म 'कोई मिल गया' (2003) में दिखा था. जिसने रोहित मेहरा को अपनी शक्तियां दी थीं. इसी से 'कृष' यूनिवर्स की फिल्मों कि शुरुआत हुई. फिल्म के लिए मेकर्स कुछ और एक्सपेरिमेंट भी कर रहे हैं. मगर उनके बारे में जानने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.
हालांकि विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि टाइम ट्रैवल कॉन्सेप्ट से फिल्म की ओरिजनल कास्ट को भी इस चौथे चैप्टर में दिखाया जाएगा. प्रियंका चोपड़ा, प्रीति ज़िंटा, रेखा… ये सब लोग इस फिल्म में नज़र आने वाले हैं. ये सभी फिल्म के अलग-अलग टाइमलाइन्स में दिखेंगे. ऋतिक भी एक से ज़्यादा कैरेक्टर निभाते दिखलाई पड़ेंगे. कृष के पिता रोहित मेहरा, जिसकी 'कृष 3' में मौत हो जाती है, वो भी इस फिल्म में वापसी करेंगे. बताया जा रहा है कि रोहित मेहरा का किरदार फिल्म के गेम चेंजिंग सीन में नज़र आएगा. ख़बरें हैं कि ऋतिक इस सीक्वल के अंत में अगले सीक्वल का हिंट छोड़ेंगे. इस बारे में सूत्रों ने बताया -
"जब तक फिल्म रिलीज़ होगी, ऋतिक 50 साल के हो जाएंगे. और इसीलिए वो सुपरहीरो की ये मशाल किसी और किरदार को थमाना चाहते हैं. हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं है. मगर इस पर विचार किया जा रहा है."
बहरहाल, 'कृष 4' का प्री-प्रोडक्शन फुल स्पीड से चल रहा है. यशराज फिल्म्स इसे 2026 की पहली तिमाही में फ्लोर पर ले जाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि ये बॉलीवुड की सबसे महंगी और महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक होगी. बीते दिनों ख़बरें आई थी कि इस फिल्म को 700 करोड़ रुपये के बजट की ज़रूरत है. इतने भारी-भरकम बजट के चलते कोई प्रोडक्शन हाउस इसे हाथ नहीं लगा रहा था. तब मालूम पड़ा कि ऋतिक के दोस्त और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऋतिक ने सिद्धार्थ को ही फिल्म के लिए स्टूडियो ढूंढने की ज़िम्मेदारी दी थी. मगर कुछ दिनों बाद ख़बर मिली कि सिद्धार्थ आनंद और उनकी कंपनी मारफ्लिक्स भी 'कृष 4' से अलग हो गई है. इस सबके बाद यशराज स्टूडियो का नाम सामने आया. आदित्य चोपड़ा ने ऋतिक के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी. अब ऋतिक, राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा इसे बेमिसाल साई-फाई फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. ये फिल्म ऋतिक का डायरेक्टोरियल डेब्यू भी रहेगी.
वीडियो: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' की शूटिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट