Shahrukh Khan और Salman Khan की कल्ट क्लासिक फिल्म Karan Arjun इन दिनों थिएटर्स में री-रिलीज़ हुई है. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में Hrithik Roshan असिस्टेंट डायरेक्टर थे. हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख-सलमान को सेट से बाहर जाने से रोकने के लिए ऋतिक कार की बोनट पर कूद पड़े थे.
जब शाहरुख-सलमान को रोकने के लिए कार पर की बोनट पर कूद पड़े ऋतिक!
Karan Arjun में Hrithik Roshan ने अपने पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन को असिस्टट किया था. इसी फिल्म के सेट का एक मज़ेदार किस्सा ऋतिक ने सुनाया है.
साल 1995 में ओरिजनल रिलीज़ हुई इस फिल्म को दोबारा से थिएटर में देखने के लिए जनता की भारी भीड़ देखी गई. कई लोगों ने फिल्म से जुड़ा अपना-अपना नोस्टैलजिया शेयर किया. इसी मौके पर ऋतिक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की. जो 'करण-अर्जुन' के ही सेट की तस्वीरें है. जिसमें ऋतिक के साथ सलमान और शाहरुख खान नज़र आ रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करने के साथ ऋतिक ने लिखा,
''मैं 'करण-अर्जुन' के साथ यंग कबीर लग रहा हूं.
बतौर असिस्टेंट, मुझे याद है कि ये फिल्म मिनर्वा में रिलीज़ हुई थी. मैं, मेरे पिता और दूसरे असिस्टेंट अनुराग ने फिल्म रिलीज़ होने से पहले पर्दे पर फिल्म देखी. मगर ये प्रिंट बहुत डल लग रहा था. हम बहुत निराश हो गए थे. मगर फिर हमने पूरी स्क्रीन के पर्दे को धुला तो उसकी सारी गंदगी साफ होगी गई. उस वक्त वहां के मैनेजर ने कहा था, आज 15 सालों के बाद ये स्क्रीन धुली है.
दूसरा फन फैक्ट फिल्म के गाने भंगड़ा पाले की शूट के वक्त का है. जब शाहरुख और सलमान को एक टीम कार से दिल्ली छोड़ने और सुबह वापिस लाने के लिए ले जा रही थी. उन लोगों को शूट के लिए सुबह 06 बजे वापिस सरिस्का पहुंचना था. असिस्टेंट होने के नाते मैं ये बिल्कुल नहीं चाहता था कि मेरे पिता का भी दिन खाली जाए. इसलिए शाहरुख-सलमान को रोकने के लिए मैं कार की बोनट पर कूद गया.
17 साल की उम्र में सलमान और शाहरुख को एक्टिंग करते देखना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी. अब तक का सबसे बेहतरीन ऑन सेट प्रैक्टिकल एक्टिंग स्कूल.''
वैसे 'करण-अर्जुन' फिल्म का अलग ही फैन बेस है. इस फिल्म के ना सिर्फ गाने हिट रहे बल्कि लोगों को इसकी डायलॉग तक मुंह ज़ुबानी याद हो गए. फिर समय के साथ ये फिल्म कल्ट बनी और मीम कल्चर का हिस्सा भी बन गई. इसलिए आज के यूथ के बीच ये पिक्चर बहुत पॉपुलर है. तभी तो री-रिलीज़ के पहले ही दिन इसने 26 लाख रुपये की ओपनिंग पा ली.
ख़ैर, ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही YRF के स्पाय यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' में नज़र आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ जूनियन एनटीआर भी होंगे. उसके बाद वो 'कृष 4' पर काम चालू कर सकते हैं. उधर सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' में व्यस्त हैं. जिसे अगले साल ईद पर रिलीज़ किया जाएगा. शाहरुख खान की बात करें तो वो जल्द ही सुजॉय घोष की पिक्चर 'किंग' में नज़र आएंगे.
वीडियो: Krishh 4 से पहले जॉम्बी थीम वाली मूवी बनाएंगे ऋतिक रोशन