Hrithik Roshan अपनी फिल्म Fighter में व्यस्त हैं. उसके बाद War 2 पर काम चालू करेंगे. इसी बीच उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें ऋतिक ये कहते पाए जाते हैं कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म से पहले Salman Khan को फोन किया था. बॉडी बिल्डिंग के लिए टिप्स मांगने के लिए. मगर सलमान उन्हें पहचानते ही नहीं थे. ऋतिक ने ये भी बताया कि उन्होंने पिता राकेश रौशन से Kaho Na Pyaar Hai की स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग की थी. मगर राकेश ने उन्हें ये कहा कि वो उन्हें लॉन्च करने के लिए फिल्म नहीं बना रहे हैं. उनके पास एक अच्छा आइडिया था इसलिए बना रहे हैं.
''बॉडी बनाने के लिए सलमान खान को फोन किया, वो मुझे जानते ही नहीं थे''- ऋतिक रौशन
ऋतिक ने बताया कि 'कहो ना प्यार है' के लिए उनकी बॉडी वैसी नहीं बन पा रही थी, जैसी वो चाहते थे. इसलिए उन्हें सलमान को फोन करना पड़ा. क्योंकि वो इसके लिए बेस्ट आदमी थी.
ऋतिक रौशन ने BBC के साथ हुए इंटरव्यू में 'कहो ना प्यार है' पर बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म से पहले उन्होंने मेडिटेशन किया, गाने और एक्टिंग ट्रेनिंग ली. इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल किया था. ऐसे में वो चाहते थे कि रोहित और राज दोनों किरदारों शारीरिक रूप से अलग दिखें. इसलिए उन्होंने सलमान खान से सलाह मांगी. ऋतिक कहते हैं-
"मुझे पता था कि फिज़िकैलिटी बहुत ज़रूरी है. खासकर इस फिल्म के लिए जिसमें मैं डबल रोल कर रहा हूं. फर्स्ट हाफ में रोहित और दूसरे हाफ में राज. मैंने सोचा कि अगर दोनों किरदारों को शारीरिक तौर पर भी अलग रखूं, तो बढ़िया रहेगा. मैं खुद ही एक साल से ट्रेनिंग कर रहा था. मगर मुझे उस तरह के रिज़ल्ट नज़र नहीं आ रहे थे, जैसे मैं चाहता था."
इसके बाद ऋतिक ने सलमान खान को फोन किया. सलमान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिटनेस आइकन के तौर पर जाना जाता है. संजय दत्त के साथ सलमान उन शुरुआती एक्टर्स में से थे, जिन्होंने सिक्स पैक्स वगैरह बनाना शुरू किया. परदे पर बॉडी दिखानी शुरू की. खैर, ऋतिक बताते हैं-
''मैंने वो सब किया, जो मैं कर सकता था. इसमें सबसे बड़े स्टार सलमान खान को फोन करना भी शामिल है. जो मुझे उस वक्त बिल्कुल नहीं जानते थे. मैं खुद से पूछा कि इस मामले में सबसे बेस्ट आदमी कौन है. वो हैं सलमान. इसके बाद मैंने खुद से कहा मुझे ट्राय करना पड़ेगा. मुझे उनसे पूछना पड़ेगा कि आप क्या करते हैं.''
ऋतिक पहले भी कई इंटरव्यूज़ में बता चुके हैं कि 'कहो ना प्यार है' के लिए उन्हें सलमान खान ने ट्रेन किया. सलमान ने ऋतिक को अपने जिम बुलाना शुरू किया. मगर सलमान की टाइमिंग बड़ी अटपटी होती थी. वो कभी रात को दो बजे फोन करके ऋतिक को बोलते कि जिम आ जाओ ट्रेनिंग करते हैं. बाद में सलमान ने अपने जिम की चाबी ही ऋतिक को दे दी थी. ताकि वो जब चाहें, आकर ट्रेनिंग कर सकें.
दूसरी बात ये कि ऋतिक कह रहे हैं कि 'कहो ना प्यार है' के टाइम सलमान उन्हें बिल्कुल नहीं जानते थे. ये थोड़ा अजीब है. क्योंकि सलमान और शाहरुख ने 1995 में आई राकेश रौशन की फिल्म 'करण अर्जुन' में काम किया था. ऋतिक उस फिल्म पर असिस्टेंट डायरेक्टर थे. फिल्म के सेट पर सलमान और शाहरुख के साथ उनकी फोटो भी है. मगर हो सकता है सलमान ये न जानते हों कि वो राकेश रौशन के बेटे हैं.
बहरहाल, इसी इंटरव्यू में ऋतिक ने ये भी बताया कि स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग करने पर उनके पिता ने उन्हें झिड़क दिया था. ऋतिक ने कहा-
"स्क्रिप्ट के लेवल मुझे लग रहा था कि ये लड़की क फिल्म है. इस बारे में मैं डैड से बार-बार शिकायत कर रहा था. मैं उन्हें कहता, 'पापा, मेरे पास करने के लिए कुछ है ही नहीं. मैं सिर्फ हंस रहा हूं, अच्छा दिख रहा हूं या डांस कर रहा हूं. मैं लोगों को कैसे दिखाऊं कि मैं और भी चीज़ें कर सकता हूं'."
इस पर ऋतिक के पिता और 'कहो ना प्यार है' के डायरेक्टर राकेश रौशन ने उन्हें हड़का दिया. बकौल ऋतिक-
“उन्होंने कहा, ‘मैं एक फिल्म बना रहा हूं. तुम उसमें एक्टिंग करना चाहते हो. करो. मगर मुझे ये मत बताओ कि फिल्म कैसे बनाते हैं. मैं ये फिल्म तुम्हें लॉन्च करने के लिए नहीं बना रहा हूं. मैं ये फिल्म इसलिए बना रहा हूं क्योंकि मेरे पास एक आइडिया है. तुम इसमें इसलिए काम कर रहे हो क्योंकि तुम इस रोल में फिट हो रहे हो. तुम एक नए एक्टर हो, जो कि रिश्ते में मेरा बेटा भी है'.”
ऋतिक रौशन आखिरी बार फिल्म 'विक्रम वेधा' में नज़र आए थे. फिल्म में उनके निभाए गैंगस्टर के किरदार को पसंद किया गया. हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई. अब उनकी 'फाइटर' आ रही है. उसके बाद वो 'वॉर 2' और 'कृष 4' में काम करेंगे.
वीडियो: ऋतिक रौशन 'Fighter', 'War 2' और 'Krrish 4' में दिखेंगे, मगर ये तीनों फिल्में बिल्कुल अलहदा होंगी