The Lallantop

ज़ॉम्बी फिल्म हथियाने के लिए ऋतिक, रणवीर और कार्तिक में छिड़ी कोल्ड वॉर!

Hrithik Roshan, Ranveer Singh और Kartik Aaryan तीनों ही Zombie वाले कॉन्सेप्ट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं.

post-main-image
ऋतिक रोशन फिलहाल 'वॉर 2' पर काम कर रहे हैं.

पिछले साल खबर आई थी कि Hrithik Roshan, 2007 में आई हॉलीवुड की फिल्म I Am Legend का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. ये एक ज़ॉम्बी थीम फिल्म थी. मगर उसके बाद इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं हुई. अब पता चला है कि ऋतिक की ही तरह Ranveer Singh और Kartik Aaryan भी ज़ॉम्बी फिल्म में काम करना चाहते हैं. ऐसे में ‘आय एम लेजेंड’ के हिंदी रीमेक को लेकर तीनों स्टार्स में जंग छिड़ गई है. क्योंकि ये तीनों ही इस किस्म की फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं. 

टेक्निकली इंडिया की पहली ज़ॉम्बी फिल्म 2013 में आई Go Goa Gone थी. जिसमें सैफ अली खान, कुणाल खेमू, आनंद तिवारी और वीर दास ने काम किया था. डायरेक्टर राज एंड डीके ने 12 साल पहले ही इस तरह की फिल्मों के लिए बॉलीवुड का दरवाज़ा खोल दिया था. मगर उनके बाद किसी ने इस थीम पर कोई बढ़िया फिल्म नहीं बनाई. अब पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक, रणवीर और कार्तिक तीनों ही इस कॉन्सेप्ट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं. कहानी चाहे जो भी हो मगर तीनों ज़ॉम्बी कॉन्सेप्ट पर अलग-अलग फिल्में बनाना चाहते हैं.

खबर थी कि ऋतिक रोशन वाली इस फिल्म को Kill के डायरेक्टर Nikhil Bhat डायरेक्ट कर सकते हैं. मगर फिलहाल निखिल ने इस प्रोजेक्ट को हां नहीं कहा है. क्योंकि उनके पास अन्य काम भी हैं. इस फिल्म पर ऋतिक तभी काम करेंगे, जब वो 'कृष 4' पूरी कर लेंगे. जिसमें अभी समय है. क्योंकि ऋतिक तो अभी 'वॉर 2' की ही शूटिंग में व्यस्त हैं.

दूसरी तरफ, रणवीर सिंह की बात करें, तो वो 'डॉन 3' पर काम शुरू करने वाले हैं. मगर उसके साथ-साथ रणवीर एक ज़ॉम्बी एक्शन जॉनर की फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रणवीर इस साल खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करेंगे. उस कंपनी के तहत वो बने वाली ये पहली फिल्म हो सकती है. अपने प्रोडक्शन के अंडर वो कई और तरह की फिल्में भी बनाना चाहते हैं. जिसमें माइथोलॉजी से लेकर एक्शन और ड्रामा जैसे जॉनर शामिल हैं.

कार्तिक आर्यन भी 'भूल-भुलैया 3' की सक्सेस के बाद किसी नए और मिलते-जुलते जॉनर के प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं. इसलिए वो भी ज़ॉम्बी थीम पर सही स्क्रिप्ट तलाश रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने टी-सीरीज़ के भूषण कुमार को अप्रोच किया है कि वो एक बड़े स्केल की ज़ॉम्बी फिल्म डेवलप करें. उनके हिसाब से ये नया कॉन्सेप्ट होगा, जिसे जनता पसंद करेगी.

हालांकि इन सारे ही प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. सोर्स ने पीपिंगमून को बताया,

''रणवीर, ऋतिक और कार्तिक की ये सिर्फ क्रिएटिव वॉर नहीं है. मगर उनकी मैनेजमेंट टीम्स के बीच की वॉर भी है. तीनों एक ही टैलेंट कंपनी Collective Artists Network से जुड़े हैं. तीनों ही स्टार्स के लिए उनकी टीम बेस्ट प्रोजेक्ट चुनना चाहती है. बहुत हद तक ये भी संभव है कि टैलेंट एजेंसी ने ही इस वॉर को बढ़ावा दिया हो. जब एक स्टार की ज़ॉम्बी फिल्म बनाने की बात आई, तो दूसरे भी उसी राह पर चल पड़े. जिससे स्टार्स के बीच कोल्ड वॉर सी छिड़ गई.''

सोर्स ने आगे बताया,

''ज़ॉम्बी फिल्म बनाना आसान नहीं. इसके लिए स्किल्ड टीम मेम्बर्स की ज़रूरत पड़ेगी. फिर फिल्म का बज़ट भी हैवी होगा इसलिए फाइनेंशली भी पिक्चर को मजबूत सपोर्ट मिलना चाहिए. ये एक हाई-बजट फिल्म हो सकती है.''

ख़ैर, अब देखना होगा ज़ॉम्बी फिल्म बनाने की रेस में कौन आगे बढ़ता है. कौन अपनी फिल्म सबसे पहले अनाउंस करता है. फिलहाल तो ऋतिक 'वॉर 2' पर काम कर रहे हैं. जिसमें उनके साथ जूनियर NTR भी होंगे. ये स्पाय यूनिवर्स की फिल्म है. कार्तिक आर्यन, श्रीलीला के साथ एक इन्टेंस रोमैंटिक फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसे अनुराग बासु डायरेक्ट करेंगे. रणवीर सिंह इन दिनों आदित्य धर की ‘धुरंधर’ में व्यस्त हैं. इसके बाद वो फरहान अख्तर की 'डॉन 3' का शूट चालू करेंगे.

वीडियो: साथ नजर आएंगे सलमान खान और ऋतिक रोशन? सच्चाई ये है