The Lallantop

'कृष 4' में ऋतिक रोशन का ट्रिपल रोल! लेकिन एक बहुत बड़ा ट्विस्ट है

Hrithik Roshan की Krrish 4 को लेकर Aditya Chopra ने कुछ अलग प्लान्स बनाए हैं.

post-main-image
'कृष 3' में नोरा फतेही को कास्ट किया जा सकता है.

Hrithik Roshan, War 2 के बाद Krrish 4 पर फुल फ्लेज्ड तरीके से काम चालू कर देंगे. ये फिल्म उनके लिए इसलिए भी चैलेंजिंग होगी क्योंकि ‘कृष 4’ के डायरेक्टर भी ऋतिक होंगे. ऋतिक की इस फेमस फ्रेंचाइज़ फिल्म को इस बार यशराज फिल्म्स वाले आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करने वाले हैं. अब ‘कृष 4’ में ऋतिक के रोल और फिल्म की स्टोरी को लेकर तगड़ा अपडेट आया है. जिसे सुनकर दिमाग घूम जाएगा.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये बिग बजट हैवी वीएफएक्स वाली फिल्म टाइम ट्रैवेल पर बेस्ड होगी. जिसमें काफी टेक्निकल एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. फिल्म की कहानी कुछ-कुछ Infinity War या Endgame से प्रेरित होगी. इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी, जिसमें बताया गया,

''प्लान ये है कि 'कृष 4' को कई सारी टाइमलाइन्स में बनाया जाए. भूतकाल, भविष्यकाल सभी में ये किरदार ट्रैवेल करेगा. फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में भारी VFX का इस्तेमाल होगा. पिक्चर में फैमिली ड्रामा और इमोशन्स भी होंगे.''

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 'कृष 4' में इस फ्रेंचाइज़ से जुड़े पुराने एक्टर्स नज़र आएंगे. प्रीति ज़िंटा, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और रेखा जैसे किरदारों को अलग-अलग टाइमलाइन में देखा जा सकता है. बहुत संभव है कि इन सभी एक्टर्स का फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो हो. इसके अलावा खबर ये भी है कि 'कृष 4' में नोरा फतेही दिख सकती हैं. जो एक्शन सीन्स करती नज़र आएंगी. उनका भारी-भरकम रोल हो सकता है.

ऋतिक रोशन का होगा ट्रिपल रोल

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा इस पिक्चर को ग्लोबल लेवल का बनाना चाहते हैं. वो इंडियन सिनेमा इतिहास में कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं. इसलिए 'कृष 4' को लेकर उनके प्लान्स भी बड़े हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 'कृष 4' में ऋतिक रोशन का डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल होगा. वो रोहित, कृष और फिल्म के मेन विलन के रोल में नज़र आएंगे. हालांकि जब इन सभी अपडेट्स पर ऋतिक की टीम से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया.

ख़ैर, कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि 'कृष 4' की स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया गया है. इसके प्री-प्रोडक्शन पर भी काम चालू हो गया है. जो पूरे साल चलेगा. क्योंकि 'कृष 4' एक हैवी VFX और मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है इसलिए प्री-प्रोडक्शन में बहुत समय लगने वाला है. फिर 2026 तक ये पिक्चर फ्लोर पर आ जाएगी. इसका प्री-विजुअलाइज़ेशन शुरू हो चुका है. इसे इंडियन सिनेमा का सबसे एम्बीशियस प्रोजेक्ट कहा जा रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि इस बार 'कृष 4' में जादू की वापसी होगी. जिसे 'कोई मिल गया' में दिखाया गया था.  

'कृष 4' को इंडियन सिनेमा की पहली सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइज़ माना जाता है. जिसकी शुरुआत साल 2003 में आई 'कोई मिल गया' से हुई थी. फिर 'कृष' और 'कृष 3' आई. अब ऑडियंस को 'कृष 4' का इंतज़ार है. वैसे आदित्य चोपड़ा, ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुके हैं. स्पाय यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन थे. अब 'वॉर 2' भी आ रही है. जिसकी शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है. ये फिल्म अगस्त 2025 में रिलीज़ होगी. 
 

वीडियो: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' की शूटिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट