Hrithik Roshan की फिल्म Krrish 4 पर लंबे समय से अपडेट आ रहे हैं. ये इंडियन सिनेमा की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. Rakesh Roshan और उनकी टीम बीते कुछ सालों से फिल्म पर काम कर रही है. बीच में बताया गया कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. मगर अब मामला फंस गया है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘कृष 4’ का बजट इतना बढ़ गया है कि कोई स्टूडियो फिल्म बनाने को राज़ी नहीं हो रहा है. राकेश रोशन ने बीती जनवरी में भी इस बारे में बात की थी. तब उन्होंने कहा था कि बजट की वजह से समस्या आ रही है. मूवी टॉकीज़ से बात करते हुए राकेश रोशन ने 'कृष 4' पर कहा था,
फिर फंसी 'कृष 4'! भारी-भरकम बजट ही फिल्म का सबसे बड़ा विलेन बन गया
Hrithik Roshan की Krrish 4 को जिस बजट पर बनाया जाना है, उसके लिए कोई स्टूडियो नहीं मान रहा. अब Siddharth Anand ने भी फिल्म छोड़ दी है.

'कृष 4' जल्द ही बनने वाली है. असल में इस फिल्म के बजट को लेकर बार-बार समस्या आ रही है. ये एक बहुत बड़े बजट की फिल्म है जिसे बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है. अगर हम बजट कट करते हैं तो स्टोरीलाइन से समझौता करना पड़ेगा और मैं इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहता. मैं सही बजट के साथ सही स्केल की फिल्म बनाना चाहता हूं और जब ऐसा होगा तभी मैं इसकी शूटिंग शुरू करूंगा.
बाकी बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट में बताया गया,
'कृष 4' को करीब 700 करोड़ रुपये के बजट की ज़रूरत है. कोई भी स्टूडियो इतना भारी पैसा लगाकर रिस्क नहीं लेना चाहता. ऋतिक के दोस्त और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऋतिक ने सिद्धार्थ को ही फिल्म के लिए स्टूडियो ढूंढने की ज़िम्मेदारी दी थी. हालांकि स्टूडियोज़ 'कृष 4' को लेकर झिझक रहे हैं. उनका मानना है कि पिछली फिल्म को आए एक दशक से ज़्यादा हो चुका है. ऐसे में इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद और उनकी कंपनी मारफ्लिक्स 'कृष 4' से अलग हो गई है. रिपोर्ट में बताया गया,
ऋतिक और राकेश रोशन ने एक मीटिंग की. उन्होंने फैसला किया कि वो इंडिया के अलग-अलग स्टूडियोज़ से बात करेंगे और फिल्म के लिए डील लॉक करेंगे. अब FilmKraft एक मेजर स्टूडियो के साथ मिलकर 'कृष 4' को प्रोड्यूस करेगा. वहीं मारफ्लिक्स 'कृष 4' से इतर दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देगा.
सिद्धार्थ आनंद के फिल्म से अलग होने से इसे बहुत नुकसान होगा. उसकी वजह है कि सिद्धार्थ ने करण मल्होत्रा को साइन किया था, कि वो फिल्म को डायरेक्ट करें. चूंकि अब सिद्धार्थ ने फिल्म छोड़ दी है तो ऐसे में करण भी इससे अलग होने वाले हैं. अब फिल्म पर नई टीम काम करेगी. फिल्म के बजट पर नए सिरे से काम किया जाएगा. ये सारे मसले सुलझाने के बाद ही फिल्म फ्लोर पर जा सकती है. ये भी कहा जा रहा है कि अगर 'वॉर 2' ब्लॉकबस्टर होती है तो 'कृष 4' के लिए रास्ता आसान हो जाएगा. उससे स्टूडियोज़ को ये यकीन मिल सकेगा कि ऋतिक इतने बड़े बजट की फिल्म को संभाल सकते हैं. पहले ‘कृष 4’ की शूटिंग 2025 के अंत में शुरू होने वाली थी. लेकिन अब लग रहा है कि ये 2026 तक खिसकने वाली है.
वीडियो: Krrish 4 के भारी बजट पर क्या बोले राकेश रोशन? बताया, कब शुरू होगी शूटिंग