Hrithik Roshan की वजह से War 2 की शूटिंग क्यों टली? Karan Johar और Gippy Grewal ने कौन सी फिल्म अनाउंस कर दी? Nagarjuna की कौन सी फिल्म आने वाली है, और Mahesh Babu, SS Rajamouli की SSMB29 का क्या है Kashi से कनेक्शन, जानने के लिए स्क्रॉल करें:
'वॉर 2' के सेट पर चोटिल हुए ऋतिक रौशन. 'वॉर 2' की शूटिंग टली
War 2 के Jr NTR और Hrithik Roshan के बीच होने वाले Dance Off की शूटिंग टली.

ऋतिक रौशन और Jr NTR की 'वॉर 2' से आए दिन अपडेट आते रहते हैं. कभी इसके शूट से जुड़े, तो कभी इसके रिलीज़ डेट से जुड़े. अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि इसकी शूटिंग टल चुकी है. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया कि ऋतिक और NTR के बीच एक डांस-ऑफ शूट होना था. मगर उसकी रिहर्सल के दौरान ऋतिक को पैर में चोट लग गई. डॉक्टर ने ऋतिक को कम से कम 4 हफ्तों के लिए रेस्ट करने को कहा है. इसी वजह से 'वॉर 2' का ये डांस ऑफ अब मई में शूट होगा.
# करण जौहर-गिप्पी ग्रेवाल की नई फिल्म अनाउंसकरण जौहर और गिप्पी ग्रेवाल साथ में 'अकाल' नाम की एक नई फिल्म ला रहे हैं. इस फिल्म से धर्मा प्रोडक्शंस पंजाबी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही है. इसे धर्मा प्रोडक्शंस और गिप्पी की कंपनी, हंबल मोशन पिक्चर्स साथ मिलकर बना रहें हैं. इसे हिंदी और पंजाबी दोनों में रिलीज़ किया जाएगा. इसमें गिप्पी के साथ साथ निम्रत खैरा, मीता वशिष्ट और गुरप्रीत घुग्गी भी दिखेंगे. ये फिल्म सिख वॉरियर्स की कहानी दिखाएगी. ये 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
123 तेलुगु डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने नागार्जुन से मुलाकात की है. उन्हें अपनी अगली फिल्म का ऑफर दिया है. उन्होंने नागार्जुन को अपनी फिल्म की कहानी भी सुना दी है. हालांकि अभी इस पर नागार्जुन और पुरी जगन्नाथ की तरफ से कोई ऑफ़िशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है. इसके अलावा नागार्जुन, रजनीकांत वाली 'कुली' और 'कुबेरा' में दिखेंगे.
# राजामौली की SSMB का काशी से होगा कनेक्शन?महेश बाबू और राजमौली की SSMB 29 से आए दिन अपडेट आते रहते हैं. कभी कास्ट को लेकर तो कभी बजट को लेकर. अब एक नया अपडेट आया है. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट छापी जिसमें बताया गया कि SSMB29 काशी में सेट होगी. इस शहर को हैदराबाद में रीक्रिएट किया जाएगा. इस फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी दिखेंगे. इसे इंडिया और अफ्रीका की अलग अलग जगहों पर भी शूट किया जाएगा. फिलहाल इसकी शूटिंग ओडिशा में चल रही है. ये फिल्म 2027 में रिलीज़ हो सकती है.
# ज़ॉम्बी फिल्म के लिए ऋतिक, कार्तिक और रणवीर में जंगपिछले साल खबर आई थी कि ऋतिक रोशन, 2007 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'आई एम लेजेंड' का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. ये एक ज़ॉम्बी फिल्म होने वाली थी. मगर इसके बाद इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई न्यूज़ नहीं आई. अब पता चला है कि ऋतिक की ही तरह रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन भी एक ज़ॉम्बी फिल्म बनाना चाहते हैं. जिसके लिए तीनों के बीच तना-तनी भी चल रही है. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक, रणवीर और कार्तिक तीनों ही इस कॉन्सेप्ट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं.
सलमान की 'सिकंदर' का नया गाना आया है, जिसका नाम है 'बम बम भोले'. ये होली सॉन्ग है. इसे देख कर लोगों ने सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने बोला, 'छा गए भाई' तो किसी ने गाने को 'बेकार' बता दिया. इस गाने के ज़रिए फिल्म में काजल अग्रवाल के किरदार को इंट्रोड्यूस भी किया गया है. साथ ही लोगों ने इसकी कहानी के बारे में अटकलें भी लगाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि फिल्म में रश्मिका के किरदार की डेथ हो सकती है. जिसके बाद ही फिल्म में काजल की एंट्री होगी. ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज़ होगी. डेट अब तक नहीं आई है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान की 'सिकंदर' का टीज़र आया, लोग प्रभास की 'सलार' और हिमेश की 'बैडैस रविकुमार' को ले आए