The Lallantop

धुआं उठाने जा रहे हैं ऋतिक रौशन- 1000 करोड़, दो साल, तीन फिल्में

ऋतिक रौशन पर मार्केट का बहुत सारा पैसा लगा हुआ है. मगर पैसा लगाने वाले चिल कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि सब सूद समेत वापस आएगा.

post-main-image
'वॉर', 'कृष' और 'फाइटर' में ऋतिक रौशन.

अभी हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार्स में सबसे तगड़ा लाइन-अप Hrithik Roshan का लग रहा है. अभी वो Fighter शूट कर रहे हैं. इससे निपटने के बाद वो War 2 पर लगेंगे. फिर वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट Krrish 4 पर बढ़ेंगे. इन सब फिल्मों को मिला लें, तो इस वक्त मार्केट का 1000 करोड़ रुपया ऋतिक रौशन पर लगा हुआ है. और सभी स्टेकहोल्डर्स निश्चिंत हैं कि ये पैसा सूद समेत वापस आएगा.

ऋतिक रौशन की पिछली तीन फिल्मों की परफॉरमेंस मिली-जुली रही है. 'सुपर 30' एवरेज ग्रोसर रही. 'वॉर' साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी. 'विक्रम वेधा' फ्लॉप रही. बावजूद इसके लोग ऋतिक पर पैसा लगाने से नहीं डर रहे. क्योंकि उन्हें पता है कि अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिली, तो ऋतिक टिकट खिड़की पर धुआं उठा सकते हैं. अगर फिल्म ने बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं भी किया, तो ऋतिक रौशन के नाम पर फिल्म का लागत वसूलने के तमाम तरीके हैं.  

पिंकविला में छपी रिपोर्ट में बताया गया कि ऋतिक रौशन फिलहाल सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' शूट कर रहे हैं. जून तक इसकी शूटिंग खत्म हो जाएगी. आगे वो फिल्म के लिए कुछ गाने और पैचवर्क की शूटिंग करेंगे. यहां से फारिग होने के बाद वो नवंबर 2023 से 'वॉर 2' पर काम शुरू करेंगे. ये फिल्म एक साल के समय में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शूट की जाएगी. अयान मुखर्जी डायरेक्टेड इस फिल्म में ऋतिक के साथ NTR जूनियर दिखाई देंगे. ये ऋतिक के करियर की पहली प्रॉपर पैन-इंडिया फिल्म होगी.

2024 के आखिर तक ऋतिक अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'कृष 4' की ओर बढ़ेंगे. फिलहाल इस फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा बताए जा रहे हैं. मगर अब तक उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है. इस फिल्म से सिद्धार्थ आनंद भी बतौर प्रोड्यूसर जुड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि 'कृष' सीरीज़ की पिछली दो फिल्में साउथ में भी पसंद की गई हैं. ऐसे में 'वॉर 2' से पैन-इंडिया जाने के बाद वो 'कृष 4' को भी देशव्यापी लेवल पर ले जाना चाहते हैं. पिंकविला की उसी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इन चीज़ों को ध्यान में रखते हुए ऋतिक 'कृष 4' के साथ कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं. उन्होंने अपनी टीम को साफ कह दिया है कि वो 'कृष 4' को इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म बनाना चाहते हैं. विज़ुअल्स से लेकर स्केल, हर स्तर पर 'कृष 4' को 'वॉर 2' से एक कदम आगे ले जाना चाहते हैं. उनकी टीम उनके आदेशानुसार काम पर जुट गई है.

ऋतिक रौशन बैक-टु-बैक तीन एक्शन फिल्में कर रहे हैं. मगर उनका मानना है कि हर फिल्म पिछली वाली से अलग, बेहतर और बड़ी होनी चाहिए. उन्होंने इसका खास ख्याल रखा है कि इन तीनों में से किसी भी फिल्म के किरदार, कहानी या विज़ुअल्स में कोई समानता नहीं होनी चाहिए. हर फिल्म की अलग दुनिया होनी चाहिए. ताकि लोग वो फिल्में देखने में इंट्रेस्टेड रहें.

इन तीनों फिल्मों का बजट 1000 करोड़ रुपए के आसपास है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये तीनों फिल्में कम से कम हज़ार से 1500 करोड़ रुपए कमाएंगी. ऐसे में मामला ऋतिक के लिए टाइट हो जाता है. क्योंकि अब उनके पास चूक का कोई स्कोप नहीं बचता. क्योंकि उनके ऊपर बहुत पैसे लगे हुए हैं.

'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को थिएटर्स में लग रही है. ये एरियल एक्शन फिल्म है. इसमें ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर काम कर रहे हैं. 'वॉर 2' 2024 के आखिर या 2025 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकती है. वहीं 'कृष 4' को 2025 तक सिनेमाघरों तक पहुंचाने की तैयारी चल रही है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: ऋतिक रोशन, दीपिका की 'फाइटर' का क्लाइमैक्स ऐसा होगा कि थिएटर्स में बवंडर उठा देगा.