The Lallantop

'पठान' से ज़्यादा महंगे बिके 'फाइटर' के ओटीटी राइट्स?

Fighter की Netflix के साथ जो डील हुई है वो Shahrukh Khan की Pathaan से बड़ी डील है.

post-main-image
शाहरुख खान की 'पठान' को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने खरीदा था और 'फाइटर' को नेटफ्लिक्स ने.

Hrithik Roahsn और Deepika Padukone की Fighter बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चली. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर को लोगों ने पसंद किया. अब खबर है कि थिएटर्स के बाद जल्द ही ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. जिसके राइट्स काफी महंगे बिके हैं. रिपोर्ट्स तो ये भी हैं कि 'फाइटर' के ओटीटी राइट्स Shahrukh Khan की Pathaan से भी ज़्यादा रेट के बिके हैं.

बीते साल शाहरुख खान ने तीन सुपरहिट फिल्में दीं. जिसमें से एटली की फिल्म 'जवान' के राइट्स सबसे महंगे बिके. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स और मेकर्स के बीच करीब 240 से 250 करोड़ रुपए की डील हुई. उसी साल 'प्रभास' की फिल्म आई 'सलार'. जिसके राइट्स फिर से नेटफ्लिक्स ने खरीदे. करीब 160 करोड़ रुपए के. अब कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'फाइटर' के राइट्स भी नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं.

'फाइटर' की नेटफ्लिक्स के साथ जो डील हुई है वो शाहरुख की 'पठान' से बड़ी डील है. कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'फाइटर' को नेटफ्लिक्स ने 150 करोड़ रुपए में खरीदा है. जबकि पिछले साल एमेज़ॉन ने 'पठान' को 100 करोड़ रुपए में खरीदा था. अगर डील की ये बात सही साबित हुई तो 'फाइटर', 'पठान' से इस ओटीटी राइट्स डील वाले मामले में बहुत आगे निकल जाएगी. करीब 50 प्रतिशत ज़्यादा दाम में नेटफ्लिक्स 'फाइटर' को खरीदेगा.

ओटीटी पर कब रिलीज़ हो सकती है 'फाइटर'

'फाइटर' में ऋतिक, दीपिका के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय और आमिर नायक जैसे एक्टर्स नज़र आए हैं. फिल्म इस साल 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. बताया जा रहा है कि रिलीज़ के 56 दिन बाद इसे ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा. यानी 'फाइटर' 21 मार्च को ओटीटी पर आ सकती है.

'फाइटर' को 24.60 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. उसके अगले दिन कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला था. रीपब्लिक डे की छुट्टी पर फिल्म ने 41.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. मूवी ने अपने तीसरे दिन 27.60 करोड़ रुपए जोड़े थे. 26 दिन बाद तक इंडिया में 207 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 330 करोड़ कलेक्ट कर लिए हैं.

सिद्धार्थ आनंद ने हालिया इंटरव्यू में फिल्म की कमाई का जिक्र करते हुए बताया था कि 'पठान' और 'वॉर' के कलेक्शन के बाद निर्माता के रूप में हमारी उम्मीदें थोड़ी अवास्तविक भी हो गई थीं. वे बोले-

हमारे देश की एक बड़ी आबादी है, करीब 90 प्रतिशत, जो विमानों में नहीं बैठे हैं या जो किसी हवाई अड्डे पर भी नहीं गए हैं. आप उनसे कैसे उम्मीद करते हैं कि उन्हें पता चले कि हवा में क्या हो रहा है?

सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि विलेन ऋषभ साहनी ने भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट पर अपनी राय रखी है. DNA से बात करते हुए ऋषभ ने भी बताया था कि वह फिल्म की इतनी कम कमाई देखकर वो चकित थे. ख़ैर, आपको 'फाइटर' कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइएगा.