सिनेमा शो में आज बात थलपति विजय की फिल्म 'लियो' की. जिसकी पहले दिन की कमाई ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. बताएंगे कैसा है 'द आर्चीज़' का पहला गाना और जानिए 'कृष 4' में ऋतिक के अपोज़िट कौन सी एक्ट्रेस होंगी. तो चलिए फटाफट डालते हैं नज़र आज की बड़ी खबरों पर.
ऋतिक रौशन ने कंफर्म कर दिया, 'कृष 4' बनेगी और उसमें जादू की वापसी होगी!
श्रद्धा कपूर से बातचीत के दौरान ऋतिक रौशन ने 'कृष 4' को लेकर ये बड़ा अपडेट दे डाला.
.webp?width=360)
1. 'जेन वी' सीरीज़ के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट
एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'द बॉयज़' की स्पिन ऑफ सीरीज़ 'जेन वी' के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई है. इसके पहले सीज़न को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. दूसरे सीज़न पर जल्द काम शुरू होगा.
2. 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' से पोस्टर्स रिलीज़
फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी की आने वाली फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' का कैरेक्टर पोस्टर आ गया है. जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो दिख रहे हैं. फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज़ हुई है.
3. 'लियो' की पहली कमाई ने कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़े
थलपति विजय की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को देशभर में रिलीज़ हुई और 24 घंटे में फिल्म ने तमाम बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. मूवी इस साल की वर्ल्ड वाइड सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'लियो' ने पहले दिन दुनियाभर से करीब 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने दुनियाभर से 145 करोड़ का कलेक्शन किया है.
4. सुहाना की 'द आर्चीज़' का गाना 'सुनो' रिलीज़ हुआ
ज़ोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द आर्चीज़' का पहला गाना सुनो रिलीज़ हो गया है. जिसमें अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, खुशी कपूर और अन्य कलाकार नज़र आ रहे हैं. 'द आर्चीज़' कॉमिक पर बेस्ड ये फिल्म 07 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
5. "डंकी ऐसी फिल्म है, जिसके बारे में 10 साल तक बात करेंगे"
Jawan के बाद अब Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki आ रही है. फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से ‘डंकी’ के बारे में बात की. उन्होंने कहा, राजकुमार हिरानी के साथ मेरी ये तीसरी फिल्म है. PK, ‘संजू’ और बहुत सारे ऐड्स में उनके साथ काम किया है. शाहरुख सर अब ‘जवान’ के बाद आ रहे हैं. ‘डंकी’ का प्रोसेस ये है कि मैं उसके बारे में ज़्यादा बात नहीं कर सकता. वो एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी आपको घरों में, आपके दिलों में ऐसे बस जाएगी कि आप अगले 10 सालों तक सिर्फ उसी फिल्म के बारे में बात करेंगे. वो बहुत सुंदर कहानी है. शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी का बेस्ट कॉम्बिनेशन है. मुझे नहीं लगता कि फिल्म इंडस्ट्री में उससे बड़ा कॉम्बिनेशन हो सकता है.
6. 'कृष 4' में ऋतिक रोशन के साथ श्रद्धा कपूर होंगी?
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टा पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने 'धूप' और 'जादू' का ज़िक्र किया है. अब लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि श्रद्धा कपूर 'कृष 4' का पार्ट हो सकती हैं. हालांकि 'कृष 4' के मेकर्स की ओर से ऐसा कोई इशारा नहीं किया गया है. इस फोटो से ये बात तो कंफर्म हो गई है कि ‘कृष 4’ बन रही है. और उसमें जादू की वापसी होगी.

7. नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं 'किंग ऑफ कोठा'
दुलकर सलमान की फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है. इसके हिंदी वर्जन को अब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे.
वीडियो: ऋतिक रौशन 'Fighter', 'War 2' और 'Krrish 4' में दिखेंगे, मगर ये तीनों फिल्में बिल्कुल अलहदा होंगी