The Lallantop

शाहरुख का फेमस हकलाने वाला अंदाज़ कककककक...किरन कहां से आया, पता चल गया

शाहरुख ने इसके पीछे बहुत दिलचस्प कहानी सुनाई है.

post-main-image
शाहरुख खान फिल्मों में कैसे हलकाने लगे?

शाहरुख को हम जानते हैं रोमैंटिक हीरो के तौर पर. लेकिन उन्होंने 'डर' और 'बाज़ीगर' में एंटी हीरो रोल भी किए हैं. 'डर' में उनका ककक...किरन वाला अंदाज़ खूब फेमस हुआ. पर ये अंदाज़ आया कहां से, ये खुद शाहरुख ने बताया है. उन्होंने नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज 'द रोमैंटिक्स' में इस लहजे पर बात की है. उन्होंने इसके साइकोलॉजिकल ऐंगल पर भी बोला है. 'डर' में आदित्य चोपड़ा, यश चोपड़ा के असिस्टेंट थे. इस पर भी शाहरुख ने बात की है. पहले देखते हैं हकलाने वाला अंदाज़ कहां से आया? इस पर शाहरुख कहते हैं:

मेरा एक क्लासमेट था, जो हकलाता था. फिर हमने इस पर कुछ स्टडी की. कुछ BBC की डॉक्यूमेंट्रीज देखीं. जहां ये बात हो रही थी कि व्यक्ति का दिमाग एक ही साउन्ड को लेकर ज़्यादा सजग हो जाता है. ये एक शार्प करेंट की तरह होता है. इसलिए आप पूरा शब्द नहीं बोल सकते. हमने सोचा राहुल को उस लड़की के नाम को लेकर अवेयर करते हैं, जिसे वो सबसे ज़्यादा प्यार करता है. इसलिए मेरा किरदार सिर्फ किरण के नाम पर हकलाता है. ऐसा सिर्फ एक शब्द के लिए ही था क्योंकि मेरा किरदार उस नाम को लेकर बहुत ज़्यादा सजग था.  

शाहरुख ने अपने और आदित्य के बॉन्ड पर बात करते हुए कहा:

मेरे पास कुछ बहुत बेवकूफाना आइडियाज थे. जैसे एक बार मैंने आदि से कहा कि मैं फोन को लटका हुआ छोड़ सकता हूं. आदि ने कहा, डैड नहीं मानेंगे. कई बार आदि मेरे पास आकर कहते थे कि तुमने बहुत बढ़िया शॉट दिया है. पर शायद डैड क्लोज अप शॉट नहीं लेंगे. तो ऐसा करो, तुम खुद डैड को क्लोजअप के लिए सजेस्ट करो. मैं कहूंगा तो नहीं मानेंगे. हमारे कुछ ऐसे ही फ़िल्टर्स थे, जो हमें यश जी से टैकल करने में मदद करते थे.

'द रोमैंटिक्स' में आदित्य चोपड़ा ने और भी कई बातें बताई हैं. उन्होंने 'रब ने बना दी जोड़ी' के कुछ किस्से सुनाए हैं. उनके अनुसार 'रब ने बना दी जोड़ी' YRF के डाउनफॉल में एक वरदान की तरह आई. इस फिल्म से पहले YRF कुछ फ्लॉप फिल्में दे चुका था. पैसे की दिक्कत भी थी. आदित्य को लग रहा था कि अब YRF का मामला ढीला पड़ रहा है. इसी कारण से आदित्य ने खुद एक फिल्म डायरेक्ट करने की ठानी. उन्होंने सात साल से कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की थी. आखिरी फिल्म थी, 'मोहब्बतें'. इसी के बाद उन्हें 'रब ने बना दी जोड़ी' का आइडिया आया. उन्होंने फिल्म बनाई. बाकी सबके सामने है.

आदित्य ने ये भी बताया कि शाहरुख पहले DDLJ नहीं करना चाहते थे. आदित्य ने बताया है कि शुरू में शाहरुख DDLJ नहीं करना चाह रहे थे. वो इसको लेकर संकोची थे. वो ऐक्शन हीरो बनना चाहते थे. शाहरुख भी यही सोच रहे थे कि आदित्य उन्हें कोई एक्शन फिल्म ऑफर करेंगे. क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले ही 'डर' में काम किया था. 'डर' में आदित्य चोपड़ा असिस्टेंट थे. वहां शाहरुख और उनके बीच बढ़िया ट्यूनिंग बन गई थी.

वीडियो: शाहरुख खान की पठान अच्छी लगी, तो इन तमिल फिल्मों की रिलीज डेट नोट कर लें