The Lallantop

'सनम तेरी कसम': एक हफ्ते में फुस्स हुई फिल्म ने कैसे सबसे बड़ा इतिहास रच दिया!

शिव और सती की कहानी पर आधारित Sanam Teri Kasam ने री-रिलीज़ पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे कोई भी नहीं तोड़ पाएगा.

post-main-image
बीते साल प्रोड्यूसर ने 'सनम तेरी कसम 2' भी अनाउंस की थी.

सिनेमाघरों से वीडियोज़ आ रहे हैं. लड़के-लड़कियां रो रहे हैं. परदे पर चल रहे गाने को अपने गले के सबसे ऊंचे नोट पर गा रहे हैं, ताकि फिल्म के साथ अपना इमोशन मैच हो सके. कोई बिलख रहा है. कोई जश्न मना रहा है. कोई इन वीडियोज़ को देखकर क्रिंज कर रहा है तो कोई इस रिएक्शन को जुनून और दीवानेपन का नाम दे रहा है. Sanam Teri Kasam के रिएक्शन को लेकर आप किस भी तरफ हों, उससे फर्क नहीं पड़ता. मगर फिल्म के इम्पैक्ट को खारिज नहीं किया जा सकता. Harshvardhan Rane और Mawra Hocane की डेब्यू फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 05 फरवरी 2016 को रिलीज़ हुई. शुक्रवार का दिन था. फिल्म ने इस दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए. अगले दिन कमाई 1.5 करोड़ रुपये तक जा पहुंची. मेकर्स को समझ में आने लगा कि उनकी फिल्म ब्लॉक-बस्टर नहीं होने वाली. यही वजह है कि एक हफ्ते के अंदर फिल्म सिनेमाघरों से गायब होने लगी.

हर्षवर्धन राणे बताते हैं कि फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को देखकर सभी को धक्का पहुंचा. उन लोगों ने आपस में बात नहीं की. एक तरह से मौन रहकर एक-दूसरे का दुख समझने की कोशिश हो रही थी. खैर ‘सनम तेरी कसम’ के आगे फ्लॉप का थप्पा लग गया. फिल्म भले ही सिनेमाघरों से हट गई मगर लोगों के ज़हन से ये इतनी जल्दी नहीं निकलने वाली थी. फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू कहते हैं कि उन्होंने ईमानदारी से ये फिल्म बनाई थी. कुछ सीन्स को लिखते हुए वो खुद रोने लगते थे. यही ईमानदारी लोगों तक पहुंची. भले ही देर हुई, लेकिन लोगों को उनकी नीयत समझ में आ गई. राधिका और विनय ने बताया कि वो शिव और सती की कहानी बताना चाहते थे. बस उसी को अपने ढंग से अडैप्ट करने की कोशिश की.

साल 2025 आया. 07 फरवरी को ‘सनम तेरी कसम’ फिर से सिनेमाघरों में उतरी. इस बार पहले जैसा हश्र नहीं होने वाला था. री-रिलीज़ के बाद फिल्म ने पैसे की झड़ी लगा दी. ‘छावा’ जैसी फिल्म के सामने भी इसने घुटने नहीं टेके. अब आलम ऐसा है कि ‘सनम तेरी कसम’ री-रिलीज़ पर 30 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. अगर पुरानी रिलीज़ और री-रिलीज़ की कमाई को जोड़ दिया जाए तो मामला जल्द ही 50 करोड़ रुपये पर पहुंचने वाला है. री-रिलीज़ हुई फिल्मों में अब तक किसी भी फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की है. देखकर लग रहा है कि ‘सनम तेरी कसम’ ने जो इतिहास रचा है, उसके करीब पहुंचना भी किसी फिल्म के लिए बहुत मुश्किल होगा.

‘सनम तेरी कसम’ कमा रही है. दूसरी पारी में हिट हुई. लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है? इसकी कोई पुख्ता वजह नहीं बता सकता. कोई मानता है कि लव स्टोरी से लोग कनेक्ट कर गए. कोई मानता है कि हर्षवर्धन राणे को लोगों ने जिस तरह से देखा, वो उनकी निजी ज़िंदगी में इंवेस्टेड हो गए. इसलिए उनकी कामयाबी को किसी Personal Victory की तरह देखा जा रहा है. लेकिन ‘सनम तेरी कसम’ की कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ उसके म्यूज़िक का है. हिमेश रेशमिया ने फिल्म का म्यूज़िक बनाया था. ‘सनम तेरी कसम’, ‘हाल-ए-दिल’, ‘तेरा चेहरा’ जैसे गाने बहुत पॉपुलर हुए. लोगों ने इन गानों को अपने टिक-टॉक ट्रेंड में पिरो लिया. टिक-टॉक बंद हुआ. कहानी इंस्टाग्राम पर चली. लेकिन ये गाने पीछे नहीं छूटे. इंस्टाग्राम पर भी ‘सनम तेरी कसम’ के गानों की रील दनादन दौड़ने लगी. फिल्म को जवान रखने में उसके गानों ने बहुत बड़ा रोल अदा किया.

मेकर्स री-रिलीज़ को सेलिब्रेट कर रहे हैं. दूसरी ओर ‘सनम तेरी कसम 2’ भी अनाउंस की जा चुकी है. मुमकिन है कि 2026 में इसे रिलीज़ किया जाए.                    
 

वीडियो: डायरेक्टर्स ने अनाउंस की 'सनम तेरी कसम 2', प्रोड्यूसर ने तगड़ा सुना दिया