कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस फोटो में Ajay Devgn और Salman Khan दिख रहे थे. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये Singham Again के एक सीक्वेंस की तस्वीर है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि सलमान का 'सिंघम अगेन' में कैमियो होगा. वो 'दबंग' के अपने किरदार 'चुलबुल पांडे' वाले रोल में नज़र आ सकते हैं. अब हाल ही में खबर आई है कि सलमान ने बिना कुछ पूछे, बिना किसी सवाल के कैमियो साइन कर लिया.
सलमान ने अजय की 'सिंघम अगेन' साइन करने से पहले क्या पूछा?
कुछ दिनों पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें Ajay Devgn और Salman Khan दिख रहे थे. कहा गया कि ये Singham Again का एक सीन है.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सलमान खान को ये फिल्म करने के लिए कन्विंस किया. जूम डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और रोहित शेट्टी बहुत समय से एक साथ काम करना चाहते थे. दोनों के बीच कई आइडियाज़ को लेकर बातें भी हुईं. मगर बात बन नहीं पाई. फिर रोहित ने सलमान को 'सिंघम अगेन' ऑफर की. उसमें कैमियो के लिए अप्रोच किया. जिसके लिए सलमान बिना किसी भी तरह का सवाल किए मान गए.
इसी रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि सलमान के साथ इस स्पेशल सीक्वल की शूटिंग पूरी कर ली गई है. इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर इसी सीक्वेंस की थी. हालांकि मेकर्स की तरफ से या सलमान की तरफ से इस कैमियो को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए ये एक सरप्राइज़ जैसा ही होगा. पिछले दिनों रोहित शेट्टी हमारे खास प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में आए थे. जहां उन्होंने सलमान के साथ काम करने की इच्छा भी जताई थी.
बाकी अब तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा कि 'सिंघम अगेन' में सलमान का कैमियो है या नहीं. वैसे 'सिंघम अगेन' का क्लैश कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से हो सकता है. दोनों ही फिल्में इस साल दिवाली पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल हैं. हालांकि दोनों ही फिल्मों की ऑफिशियल डेट फिलहाल अनाउंस नहीं की गई है.
'सिंघम अगेन' मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह नज़र आएंगे. उधर अनीस बज़्मी के डायरेक्शन में बनी 'भूल भुलैया' भी मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नज़र आ सकती हैं.
वीडियो: सिंघम अगेन क्लाइमैक्स में अजय देवगन, अक्षय, रणवीर, अर्जुन, टाइगर और दीपिका भी दिखेंगी