The Lallantop

अली ज़फर का 11 साल पुराना गाना 'झूम', अब कैसे वायरल हो गया?

अली ज़फर का 'झूम' गाना हर रील और शॉर्ट्स पर फैल गया है. मृणाल ठाकुर का क्या रोल है इसमें?

post-main-image
बीच में अली ज़फर के गाने 'झूम' का एल्बम पोस्टर. इस गाने पर बने रील्स के स्क्रीनग्रैब.

2011 में अली ज़फर ने Jhoom नाम का एल्बम रिलीज़ किया. इस एल्बम में कुल 12 गाने थे. इस एल्बम को इंडिया समेत दुनियाभर में इसे YRF म्यूज़िक ने रिलीज़ किया. ये एल्बम रिलीज़ होते ही स्मैश हिट हो गया. खासकर इस एल्बम का टाइटल ट्रैक 'झूम'. अब रिलीज़ के 11 साल बाद अचानक से ये गाना इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर भयंकर वायरल हो रहा है. इस गाने पर बने रील्स और शॉर्ट्स से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. मगर ये गाना 11 साल बाद दोबारा पब्लिक की नज़र में कैसे आया? इसकी क्या मिस्ट्री है? आइये जानते हैं. 

# 11 साल पुराना गाना 'झूम' कहां से हाथ लगा?

'झूम' गाने के वायरल होने के पीछे एक बड़ी इंट्रेस्टिंग कहानी है. नवंबर 2021 में 'सुपर 30' फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो क़तर की राजधानी दोहा का है. वहां अली ज़फर समेत कई सेलेब्रिटीज़ को कतर टूरिज़्म की ओर से बुलाया गया था. वहा F1 Grand Prix होने वाला था, जिसे अली ज़फर ने ही होस्ट किया. खैर, मृणाल ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठे अली ज़फर 'झूम' गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. मृणाल और मौनी रॉय जैसे इंडियन स्टार्स वहां उनके घेरकर खड़े हुए हैं. सब लोग उनकी गायकी को एंजॉय कर रहे हैं.

ये वीडियो आया और खूब पसंद किया गया. कुछ लोगों को ये गाना भी अच्छा लगा. अचानक से गाने के यूट्यूब व्यूज़ में उछाल आ गया. इसके कुछ ही समय बाद अभिजीत वागानी नाम के एक आर्टिस्ट ने इस गाने को रीमिक्स कर दिया. 'झूम' का वो R&B वर्ज़न सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.

# R&B क्या होता है?

R&B यानी रीदम एंड ब्लूज़. ये एक म्यूज़िक ज़ॉनर है. इसकी उत्पत्ति 1930-40 के अमेरिका में बताई जाती है. अधिकतर मामलों में एफ्रो-अमेरिकन आर्टिस्ट लोग इस म्यूज़िक फॉर्म को इस्तेमाल करके गाने बनाते थे. R&B को हिप हॉप और रॉक म्यूज़िक के करीब बताया जाता है. इस ज़ॉनर के गानों में की-बोर्ड, सिंथेसाइज़र्स, भारी बेस और लूप जैसी म्यूज़िकल तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है. पिछले कुछ समय से इस तरह के गाने बहुत पसंद किए जा रहे हैं. इसी वजह से कई पुराने गानों को भी R&B के हिसाब से रीमिक्स कर दिया जाता है. अली ज़फर का 'झूम' इसका उदाहरण है. ओरिजिनल ‘झूम’ गाना आप यहां सुन सकते हैं- 

# 'झूम' के दोबारा वायरल होने पर क्या बोले अली ज़फर?

'झूम' को आमतौर पर लव या रोमैंटिक सॉन्ग की तरह सुना जाता है. मानों कोई शख्स अपनी प्रेमिका से कुछ कह रहा हो. मगर अली का एल्बम 'झूम' पॉप और सूफी गानों को मिक्स था. जब 'झूम' 2022 में रील्स और शॉर्ट्स पर छाने लगा, तब अली ज़फर ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने 'झूम' गाने पर बने रील्स और शॉर्ट्स का कंपालाइलेशन वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ में वो लिखते हैं-

''11 साल पहले मैंने 'झूम' नाम का एक गाना लिखा था. ये गाना उस खूबसूरत चीज़ के बारे में बात करता है, जिसे हम जीवन कहते हैं. और ये जीवन कैसे हम सबके बीच बहकर हमें धागे में मोतियों की तरह पिरोता है. आप सबको इस गाने पर पहले से भी ज़्यादा झूमता देखकर मेरा भरोसा मजबूत होता है.''

# कौन हैं अली ज़फर?

अली ज़फर आर्टिस्ट हैं. वो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. एक्टिंग करते हैं. गाते हैं. लिखते हैं. संगीतकार हैं. पेंटिंग करते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक स्केच आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उनका एक्टिंग डेब्यू हुआ पाकिस्तानी टीवी शो 'कॉलेज जीन्स' से. 2003 में आई पाकिस्तानी फिल्म 'शरारत' में उन्होंने 'जुगनुओं से भर दो आंचल' नाम का गाना गाया. इसी साल आया उनका पहला एल्बम 'हुक्का पानी'. ये एल्बम बड़ा हिट साबित हुआ. बताया जाता है कि इस एल्बम की 50 लाख से ज़्यादा यूनिट बिकीं. 2006 में उनका दूसरा एल्बम आया 'मस्ती'. इस एल्बम में एक गाना था, जिसका नाम था 'देखा'. इस गाने पर पाकिस्तान का सबसे महंगा म्यूज़िक वीडियो बना.

2010 में उन्होंने इंडियन फिल्म 'तेरे बिन लादेन' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. उसके बाद से वो 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'लंदन पेरिस न्यू यॉर्क', 'चश्मेबद्दूर' और 'किल दिल' जैसी पॉपुलर हिंदी फिल्मों में नज़र आए. 2011 में आया उनका तीसरा एल्बम 'झूम', जिसका टाइटल ट्रैक इन दिनों भयंकर वायरल हो रहा है. 

वीडियो देखें: