The Lallantop

वो फ्लॉप फिल्म, जिसने व्यूअरशिप के मामले में 'शोले' और 'मुगल-ए-आज़म' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से अपनी लागत तक नहीं वसूल पाई. मगर टीवी और इंटरनेट पर इसे अब तक 100 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

post-main-image
इस फिल्म की व्यूअरशिप 'बाहुबली' से भी ज़्यादा है.

कभी सोचा था कि सिनेमाघरों में 20 करोड़ टिकट बेचने वाली Sholay को कोई हरा पाएगा? या Mughal-E-Azam जैसी शानदार फिल्म को कोई पीछे छोड़ देगा? शायद नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही अपने दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्में थीं. लंबे समय तक इनका दबदबा बरकरार भी रहा. मगर टीवी और इंटरनेट के आते ही पूरा खेल बदल गया. पहले जहां फिल्मों की सफलता उनकी टिकट सेल पर निर्भर करती थी. अब ये सफलता केवल टिकटों से नहीं, बल्कि TRP, स्ट्रीमिंग मिनट्स और यूट्यूब व्यूज से मापी जाती है. इसी वजह से आज एक फ्लॉप फिल्म इंडिया की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है.

जिस फिल्म ने ये रिकॉर्ड कायम किया है, उसका नाम है Sooryavansham. जो कि 1997 में आई तमिल फिल्म Surya Vamsam का रीमेक थी. इसे EVV Satyanarayana ने डायरेक्ट किया था. इसमें अमिताभ बच्चन के साथ सौंदर्या, जयसुधा, अनुपम खेर और कादर खान जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. जब ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ हुई, तो इसे फ्लॉप माना गया. क्योंकि ये फिल्म अपना बजट भी नहीं वसूल पाई. दुनियाभर से ‘सूर्यवंशम’ ने केवल 12.65 करोड़ का बिजनेस किया. भारत में इसके 40 लाख से भी कम टिकट बिके. जो कि 'शोले' और 'मुग़ल-ए-आज़म' तुलना में कहीं नहीं हैं.  

मगर बदलते समय के साथ इस फिल्म का क्रेज़ बढ़ता चला गया. खासकर तब, जब इसका टीवी प्रीमियर हुआ. Sony MAX (तब SET मैक्स) पर हुए इसके टीवी टेलीकास्ट ने फिल्म की किस्मत ही पलटकर रख दी. पिछले 25 सालों में इसे अनगिनत बार दिखाया गया. जब भी ‘सूर्यवंशम’ स्क्रीन पर आती, लोग रिमोट छोड़कर बैठ जाते. BARC के आंकड़ों के मुताबिक, 2017 तक इसके री-रन को 44 लाख घरों में देखा गया. एक्सपर्ट्स के मुताबिक टीवी पर इसकी व्यूअरशिप 25 से 30 करोड़ तक पहुंच चुकी होगी. इसके अलावा ये फिल्म OTT प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है, जहां इसे कई लाख मिनटों तक स्ट्रीम किया जा चुका है. 

मगर 'सूर्यवंशम' ने असली जलवा दिखाया यूट्यूब पर. गोल्डमाइंस एंटरटेनमेंट के पास इसके यूट्यूब राइट्स थे. उन्होंने ये पूरी फिल्म अपने तीन अलग-अलग यूट्यूब चैनलों पर अपलोड कर दिया. यूट्यूब पर आते ही इसे व्यूज़ की बाढ़ सी आ गई. केवल इन तीनों चैनलों को मिलाकर ही ‘सूर्यवंशम’ को यूट्यूब पर 701 मिलियन यानी 70 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. अगर टीवी, ओटीटी और यूट्यूब के व्यूज़ मिला लें, तो ‘सूर्यवंशम’ को 100 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इनफैक्ट कोई दूसरी भारतीय फिल्म इसके आसपास भी नहीं है. इसका अनुमान इस बात से लगाइए कि 'सूर्यवंशम' की तुलना में 'शोले' के मात्र 2 मिलियन यानी 20 लाख, DDLJ के करीब 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी कम व्यूज हैं. ‘बाहुबली’ जैसी पॉपुलर फिल्म के हिस्से बेशक 20 मिलियन यानी 2 करोड़ व्यूज हैं. जो कि ‘सूर्यवंशम’ के सामने कुछ नहीं है. 

‘सूर्यवंशम’ पिछले दो दशकों से टीवी पर देखी जाने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल है. हालांकि आज इसकी पॉपुलैरिटी के पीछे टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी बड़ा हाथ है. इंटरनेट मीम्स की दुनिया इसे यंग जेनरेशन के बीच भी पहुंचा दिया है. हीरा ठाकुर के डायलॉग, बस और जहर वाली खीर आज मीम टेम्पलेट बन चुके हैं. जो कि इसे भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे कल्ट फिल्म का दर्जा देते हैं. 

वीडियो: समय रैना ने अमिताभ बच्चन की 'सूर्यवंशम'पर ये क्या कह दिया?