सावधान… आगे स्पॉइलर है. सात साम्राज्यों का सर्वेसर्वा जर्जर अवस्था में शैय्या पर पड़ा कराह रहा है, 'अब बस, और नहीं…' ऊपर की ओर अपना हाथ उठाता है. आंख की कोर से आंसू ढलकता है. अपने अंतिम शब्द माय लव…हे ईश्वर… कहकर वो शांत हो जाता है. किंग विसेरियस की जीवन यात्रा समाप्त. एक जीवन अपने साथ एक युग लेकर चला गया. साथ ही अपनी पत्नी रानी एलिसेंट को अपने जीवन की सबसे बड़ी ग़लतफ़हमी देकर चला गया. ये था अंत 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के आठवें एपिसोड का. वो एपिसोड जिसने दिखाया कि HOTD में कुछ GOT की टक्कर का देखा जा रहा है. अब इसका नवां एपिसोड रिलीज़ हो चुका है. देखते हैं कैसा है अंत से पहले का अंत, सेमी फिनाले.
सीरीज़ रिव्यू: हाउस ऑफ द ड्रैगन एपिसोड 9
इस एपिसोड में युद्ध का भय हर समय बना रहता है, भयंकर तनाव. फिनाले के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है.

कमाल का विजुअल डायलॉग
HOTD का नवां एपिसोड सीधे शुरू किया जा सकता था कि राजा की मृत्यु हो चुकी है. काउंसिल मीटिंग हो रही है. पर ये शुरू होता है महल यानी रेड कीप से. राजा का दरबार. ख़ाली आयरन थ्रोन, उस पर छाया कुहासा. रेड कीप में फैली मुर्दा शान्ति. यही HOTD की ख़ासियत है. इसी ट्रीटमेंट के लिए GOT को याद किया जाता है. ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ उस विरासत को ठीक ढंग से आगे बढ़ा रहा है. यहां एक की वर्ड है: विरासत. आगे बढ़ने से पहले एक बार फिर बता दें कि सम्भवतः स्पॉइलर्स हो सकते हैं. हां, तो दोस्तों पूरा एपिसोड टिका है विरासत पर. जैसा कि इसका नाम है 'द ग्रीन काउंसिल'. माने क्वीन एलिसेंट इस एपिसोड को रूल करेगी, जो कि दिखता भी है. सारा कुछ उसी के इशारे पर होता है. ऐसा उसे लगता है. पर क्या ऐसा है?
क्या क्वीन एलिसेंट बस कठपुतली है?
राजा मौत के समय एलिसेंट से जो कुछ कहता है, उससे रानी को ऐसा लगता है कि विसेरियस एगॉन को अपना वारिस बनाना चाहता है. पर वो बात कर रहा था सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर की, एगॉन द कॉनकरर की. ख़ैर, अब एलिसेंट पूरे जतन से लग जाती है अपने बड़े बेटे को राजा बनाने में. इसमें उसका साथ देते हैं उसके पिता, किंग्स हैंड ओटो हाइटावर. पर वो साथ देकर भी साथ नहीं दे रहे हैं. उन्हें कंट्रोल अपने हाथों में चाहिए. इस एपिसोड की ये बात आप एक घटनाक्रम के ज़रिए महसूस भी करेंगे. एलिसेन्ट क्वीन ज़रूर है, पर ओटो चाहता है कि वो बस बच्चे पैदा करे. बाक़ी का काम उस पर छोड़ दे. एक जगह अप्रत्यक्ष रूप से कहता भी है कि तुम बिल्कुल अपनी मां जैसी हो.
उसका बेटा एगॉन जिसे वो आयरन थ्रोन पर बिठाना चाहती है, निकम्मा है. पहले तो उसे ख़ुद भरोसा नहीं होता कि उसे राजा बनाया जा रहा है. पर अंत में आप उसके चेहरे पर सेंस ऑफ एरोगेंस देख सकते हैं. वो भी अपनी मां के आंचल तले नहीं रहना चाहता. एलिसेंट दो और पुरुषों पर भरोसा करती है, सर क्रिस्टन कोल और छोटा बेटा एमण्ड. एकाध जगह क्रिस्टन भी उसे ऑब्जेक्टिफाई करता है. एमण्ड ख़ुद राजा की गद्दी पर बैठना चाहता है. एक और व्यक्ति है लॉर्ड लैरिस, वो रानी की मदद करता है. बदले में रानी से ख़ुद की सेक्शुअल संतुष्टि चाहता है. एक सीन है, जहां रानी के पैर दिख रहे हैं. लैरिस उन पैरों को देखकर अपनी वासना शांत कर रहा है. कुलमिलाकर एलिसेन्ट रूल ज़रूर कर रही है, पर पुरुष उसके ऊपर हक़ जमाने की कोशिश कर रहे हैं. रेनीस और एलिसेन्ट के बीच एक संवाद भी है. जहां एलिसेंट कहती है:
We do not rule, but we may guide the men that do.
हमें लगता है क्या बेहतरीन बात कही है. इस संवाद में स्त्रीसत्ता की हनक दिखाई देती है. पर रेनीस उसे पुरुषों की सेवा में लगी हुई स्त्री करार देती है. कैसे वो अपने पिता, पुत्र और पति के लिए काम करती रही है और अब कर रही है. अपने बेटे को गद्दी पर बिठा रही एलिसेंट से रेनीस कहती है:
You desire not to be free but to make a window in the wall of your prison.
जो हमारे साथ नहीं, वो किसी और के साथ नहीं जा सकता
राजा के मरने पर एक काउंसिल मीटिंग होती है. जो साथ था, ठीक, जो नहीं था उसका काम तमाम. ऐसा ही तब भी होता है जब लॉर्ड्स को ओटो अपनी मंशा बताता है कि अब एगॉन राजा होगा. जो घुटने नहीं टेकते, उनको क़ैद कर लिया जाता है. एक लॉर्ड को तो मौत के घाट उतार दिया जाता है. रेनीस को भी क़ैद किया गया है. एक ओर ये सब किंग्स लैंडिंग में घटित हो रहा है. पर पिता की मौत से अनजान उसकी बेटी आयरन थ्रोन की असली वारिस रेनेयरा ड्रैगनस्टोन में है. काउंसिल मीटिंग में उसके क़त्ल की साजिश होती है. पर एलिसेंट इसका विरोध करती है. माने अब भी उसके मन में कहीं न कहीं नैतिकता बची हुई है. उसे अपनी बचपन की दोस्त से लगाव है. हालांकि ये वो भी जानती है कि रेनेयरा एगॉन के उत्तराधिकार को चुनौती देगी. उसके फ़ैसले को कतई स्वीकार नहीं करेगी.
रेडकीप में जिस आदमी का सबको खौफ़ है, वो है डेमॉन टार्गेरियन. एक बार को रेनेयरा को आप झुका भी सकते हैं, पर डेमॉन को नहीं. इस एपिसोड की ख़ास बात है. एक भी बार रेनेयरा और डेमॉन को नहीं दिखाया गया है. युद्ध तो अगले एपिसोड में होगा. पर यहां भी युद्ध का भय हर समय बना रहता है. भयंकर तनाव. एक बार को ये लग सकता है कि स्क्रीन पर बहुत कुछ घटित नहीं हो रहा है. पर बहुत कुछ घट रहा है और फिनाले के लिए माहौल तैयार हो रहा है. 'द ग्रीन काउंसिल' का अंत ड्रैगन की एंट्री से होता है. यानी अगले एपिसोड में ड्रैगन्स कहर बरपाने वाले हैं. हाउस ऑफ द ड्रैगन के इस सीज़न का अंत भयानक होगा, आर या पार. नौवें एपिसोड में कई परते हैं, कई रहस्य हैं. पर सब यहां पर नहीं बताई जा सकती. देखा है तो कमेंट बॉक्स में बताइए. नहीं देखा है तो तूफान से पहले की शांति की तरह देख डालिए. मज़ेदार एपिसोड है.
सीरीज़ रिव्यू: हाउस ऑफ द ड्रैगन एपिसोड 5