The Lallantop

सीरीज़ रिव्यू: हाउस ऑफ द ड्रैगन एपिसोड 10

ये पूरा एपिसोड रेनेयरा के साहस का एपिसोड है. एक ओर पिता के जाने का महान दुःख, दूसरी ओर महान राजगद्दी गंवाने का दुःख. पर वो स्थिर खड़ी है.

post-main-image
नए सीजन की लकीर खींच दी गई है

सोमवार का मेरा सेट था. सुबह सबसे पहले HOTD का एपिसोड देखते थे. रिव्यू लिखते थे. पूरा दिन सुख और शान्ति से गुज़रता था. पर अब क्या होगा? मेरे प्यारी सोमवार की सुबह को, HOTD का दसवां एपिसोड अनाथ करके चला गया. ख़ैर, जो भी हुआ क्या कर सकते हैं! आख़िरी एपिसोड का रिव्यू भारी मन से करना पड़ रहा है. शुरू करते हैं.

एपिसोड यहीं से शुरू होता है

नवें एपिसोड की ख़ासियत थी कि उस पूरे एपिसोड में रेनेयरा और डेमॉन का ज़िक्र था. पर दोनों स्क्रीन पर कहीं नहीं थे. इस एपिसोड में एलिसेंट का ज़िक्र है, पर वो कहीं नहीं है. एपिसोड शुरू होता है. ल्यूक और उसकी मां रेनेयरा के संवाद से. ल्यूक डरा हुआ है. रेनेयरा उसे समझाती है कि जैसे मेरे पिता ने मुझे सिखाया. मैं तुम्हें सबकुछ सिखाऊंगी. उसके बाद आती है प्रिंसेस रेनीस, जो लास्ट एपिसोड में ग्रीन्स के चंगुल से भाग निकली थीं. रेनेयरा और डेमॉन को दो ख़बरें मिलती है. एक किंग के मौत की, दूसरी किंग के ताजपोशी की. रेनेयरा प्रेग्नेंट है. लेबर पेन शुरू होता है. देखने को मिलता है एक और चाइल्ड बर्थ सीक्वेंस. इस बार ये थोड़ा अलग है. कैसे? जान लीजिए.

योर ग्रेस

दुःखों से घिरी स्त्री का साहस

ये पूरा एपिसोड रेनेयरा के साहस का एपिसोड है. उसके पिता मर चुके हैं. कभी उसकी बेस्ट फ्रैंड रही एलिसेन्ट ने, अपने बेटे एगॉन को आयरन थ्रोन पर बिठा दिया है. एक ओर पिता के जाने का महान दुःख, दूसरी ओर महान राजगद्दी गंवाने का दुःख. इन सबके बीच वो प्रेग्नेंट भी है. वो अर्द्ध विकसित बच्चे को जन्म देती है, या यूं कहें 'जबरदस्ती' जन्म देती है. कारण है, उसे आने वाली इससे भी बड़ी समस्याओं को साधना है. जो लड़की छोटी थी आज इतनी बड़ी हो गई है कि उसे रानी बनना है. उसके अंदर महान साहस है. ये साहस चाइल्ड बर्थ वाले सीन में दिखता है. दर्द से तड़प रही रेनेयरा, उसी पीड़ा में अपने बड़े बेटे को कमांड देती है.  

लॉर्ड कॉर्लिस ने भी ताल ठोक दी है

जड़ीला इन्टरकट सीक्वेंस

इस सीन में कमाल के इन्टरकट्स हैं. एक ओर रेनेयरा बिना किसी मदद के बच्चे को जन्म दे रही है. दूसरी ओर डेमॉन युद्ध की तैयारी कर रहा है. एक ओर वो चीख रही है. दूसरी ओर ड्रैगन चिंघाड़े मार रहा है. एक ओर कुछ जीवन की चीख है, दूसरी ओर मौत की. एक ओर बच्चा जन्म ले रहा है. दूसरी ओर कुछ मुट्ठी भर लोग मौत के तांडव की तैयारी कर रहे हैं. सच बताऊं, मैंने बहुत से इन्टरकट्स देखें हैं. पर जब कुछ कमाल के इन्टरकट्स की गिनती होगी, तो ये टॉप फाइव में ज़रूर खड़ा मिलेगा. पांचवे एपिसोड में भी एक इन्टरकट सीक्वेंस था, जहां एक ओर रेनेयरा की शादी हो रही होती है, दूसरी ओर क्रिस्टन कोल ख़ुद को मारने की तैयारी में होता है. वो भी अच्छा था. पर छोटा सीक्वेन्स था. ये वाला बहुत कमाल है. एक और सीक्वेंस बहुत कमाल है, जहां पर सब रानी के सामने बारी-बारी से घुटने टेकते हैं. सिनेमा अपने चरम पर होता है. म्यूजिक और कैमरा का बेहतरीन संयोजन.

इसी आदमी ने एपिसोड के अंत में सब गड़बड़ा दिया

जब सब विनाश चाहते हैं, रेनेयरा शांति चाहती है

अब लगता है कि रेनेयरा को उत्तराधिकारी क्यों चुना गया होगा? जब पूरी दुनिया विध्वंस की बात कर रही है. वो सबकुछ बचाने की कोशिश कर रही है. उसे युद्ध नहीं चाहिए. यहां गांधी याद आते हैं. उन्हें भी लाशों पर बना देश नहीं चाहिए था. पर अंत में देश लाशों पर ही बना है. बाक़ी तो आपलोग समझदार हैं. रेनिस लॉर्ड कॉर्लिक को यही बताकर रेनेयरा का साथ देने के लिए मनाती है, जहां एक ओर सब युद्ध की बात कर रहे हैं. डेमॉन जैसों का बस चले तो अभी ड्रैगन लेकर निकल लें. पर वो लड़की सब थामे हुए है. शांति के लिए कितना साहस चाहिए. रेनेयरा महान साहसी है. हाउस ऑफ द ड्रैगन ऐसी सीरीज़ है कि जहां युद्ध एक आम बात है. भरे दरबार मे सिर कलम कर देना बाएं हाथ का खेल. वहां कोई समझौते की बात करे. ख़ून बहाने की बजाय ऐसे ही मसला सुलझाने का उपाय तलाशे. उससे बड़ा वीर ताक़तवर और दिलेर कौन होगा? रेनेयरा इस एपिसोड की जान है. एम्मा डार्सी ने अद्भुत काम किया है. उन्होंने इस एपिसोड को ओन किया है. रेनेयरा की कूटनीति भी इसमें दिखती है. उसकी समझदारी दिखती है. कैसे ओटो का स्वागत वो ड्रैगन से करती है. कैसे सभी हाउसेज को साथ लेने की बात करती है. एक ओर वो कठोर है. दूसरी ओर उसके अंदर भावों का गुबार भरा है. बात-बात पर रो पड़ती है. अपनी दोस्त एलिसेन्ट का भेजा किताब का पन्ना देख वो फूट पड़ती है. उसके जीवन में दुःख है. पर उसे उस दुःख को रौंदते हुए आगे बढ़ना है. वो बढ़ भी रही है. और पूरे दृढ़ निश्चय से बढ़ रही है.

युद्ध की प्लानिंग

एक मौत सब बदल देगी

इस एपिसोड में बहुत कुछ घटित होता है. किंगडम्स वाली चालें चली जाती हैं. मैसेंजर भेजे जाते हैं. पहली बार ढंग से लैनिस्टर, बरैथियन, स्टार्क का नाम सुनने को मिलता है. एपिसोड का अंत एक ऐसी मौत से होता है कि सब बदल जाता है. ये मौत अगले सीज़न की बिगुल है. अगला सीज़न ख़ूनम-ख़ून होने वाला है. ये बात पक्की है. ये एपिसोड बहुत ज़्यादा कमाल है. ऐसा एपिसोड है, जिसका हैंग ओवर कई दिनों बाद उतरेगा. जैसे भारत-पाक मैच हो. इस तुलना से अब आप समझ सकते हैं, कैसा एपिसोड है?

अब चूंकि Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम हो रहा हाउस ऑफ द ड्रैगन का पहला सीज़न ख़तम हो चुका है. मैं अपने फेवरेट एपिसोड्स बता देता हूं. चौथा, आठवां और दसवां. आपको कौन-से एपिसोड अच्छे लगे. कमेंट बॉक्स में बताइए. HOTD का सफ़र और उसके रिव्यू के साथ हर सप्ताह मिलने का सफ़र यहीं समाप्त होता है. इसी उम्मीद के साथ अलविदा कि मिलते रहेंगे, दूसरे रिव्यूज़ के साथ. पर लॉर्ड कॉर्लिस तो कहते हैं: HOPE IS A FOOL'S ALLY. हाहा, जोक्स अपार्ट. गुड बाय!

सीरीज़ रिव्यू: हाउस ऑफ द ड्रैगन एपिसोड 9