The Lallantop

हनी सिंह ने 'एनिमल' देखी, संदीप रेड्डी वांगा को ये बड़ी बात बोल दी

हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर 'एनिमल' फिल्म का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें बॉबी देओल नज़र आ रहे हैं

post-main-image
हनी सिंह ने रणबीर कपूर के काम की खूब तारीफ की है.

सिंगर और रैपर Honey Singh ने रिसेंटली Ranbir Kapoor की फिल्म Animal देखी. इंस्टाग्राम पर उन्होंने डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga की तारीफों के पुल बांध दिए. हनी सिंह ने संदीप रेड्डी को क्वेंटिन टैरंटिनो बुला डाला. टैरंटिनो चर्चित हॉलीवुड फिल्ममेकर हैं. 'पल्प फिक्शन', 'किल बिल' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' जैसी बढ़िया फिल्में बना चुके हैं. उन्होंने रणबीर कपूर को लेकर भी बातें लिखीं. आइए बताते हैं.

हनी सिहं ने अपने इंस्टाग्राम पर 'एनिमल' फिल्म का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें बॉबी देओल नज़र आ रहे हैं. हनी ने लिखा,

''मुझे अभी ये अमेज़िंग फिल्म 'एनिमल' देखने का मौका मिला. मैं कहना चाहता हूं कि संदीप रेड्डी वांगा इंडिया के टैरंटिनो हैं. इंडियन सिनेमा में इस रिवॉल्युशन के लिए बधाई. रणबीर कपूर के स्क्रीनप्ले और परफॉर्मेंस शानदार है.''

हनी सिंह के इस पोस्ट पर लोग दो तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक जो हनी को सपोर्ट कर रहे हैं और एक जो हनी सिंह का मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

''आपसे तो उम्मीद ही थी कि आपको ये फिल्म पसंद आएगी. आपके करियर के शुरू के गाने भी तो ऐसे ही थे.''

एक ने लिखा,

''बहुत खुश हूं कि आप आगे आए और इस मास्टरपीस फिल्म की तारीफ की. कुछ लोग तो सिनेमा और आर्ट को समझते ही नहीं हैं. उनको समझ नहीं आता कि रियल लाइफ को देखकर ही फिल्में बनाई जाती हैं.''

एक ने लिखा,

''मेरे लिए ये साल 2023 की सबसे अच्छी फिल्म थी. इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहा हूं.''

'एनिमल' फिल्म को पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले हैं. कई कलाकारों ने इसकी तारीफ की है तो कईयों ने बुराई भी की है. बीते दिनों जावेद अख्तर ने 'एनिमल' पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म का हिट होना बड़ी खतरनाक बात है. जावेद अख्तर ने कहा था,

''मैं समझता हूं कि यंग फिल्ममेकर्स का बड़ा इम्तिहान है. कि आज आप किस तरह का चरित्र बनाकर पेश करेंगे और ये समाज किस चरित्र पर वाह-वाह करेगा. अगर कोई फिल्म जहां कोई आदमी औरत से कहे कि चल मेरे जूते चाट, अगर एक आदमी कहे कि एक औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है, वो पिक्चर सुपर-डुपर हिट होती है तो ये बड़ी खतरनाक बात है.''

ख़ैर, आपको 'एनिमल' कैसी लगती है हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं. साथ ही हमने 'एनिमल' का रिव्यू किया है. आप उसे यहां पढ़ सकते हैं.