The Lallantop

शाहरुख खान ने गुस्से में हनी सिंह का सिर फोड़ा था? रैपर ने सच्चाई बता दी

Yo Yo Honey Singh को लेकर ये खबरें उड़ी थीं कि एक टूर के दौरान गुस्से में Shahrukh Khan ने उनको थप्पड़ मारा था. अब नौ साल बाद हनी सिंह ने इन खबरों पर बात की है.

post-main-image
हनी सिंह ने शाहरुख खान पर क्या कहा?

सालों पहले ये खबरें आई थीं कि Shahrukh Khan ने गुस्से में आकर Yo Yo Honey Singh को थप्पड़ मारा था. साथ में उनका सिर भी फोड़ दिया था. जिसके बाद हनी सिंह के सिर पर भी टांके भी लगे थे. ये उस वक्त की बात थी जब शाहरुख और हनी एक साथ एक म्यूज़िकल टूर के लिए गए थे. इन खबरों पर ना तो कभी शाहरुख खान ने ना ही कभी हनी सिंह ने बात की थी. अब हाल ही में हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म Yo Yo Honey Singh: Famous में हनी ने इन खबरों की सच्चाई बताई है.

हनी सिंह ने शाहरुख खान के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम किया. उनका गाना 'लुंगी डांस' आज भी लोगों की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है. इस फिल्म के बाद हनी और शाहरुख ने यूके में एक टूर भी किया था. जिसके दौरान हनी सिंह के सिर पर चोट लगी थी. जिसके बाद से ही शाहरुख और हनी के बीच तना-तनी की खबरें फैलने लगीं. अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में इस घटना पर बात करते हुए हनी ने कहा,

''अब पूरे नौ साल बाद, मैं आपको बताने जा रहा हूं कि असल में उस दिन क्या हुआ था. अब तक ये कोई नहीं जानता कि मैं कैमरे पर क्या कहने वाला हूं. किसी ने ये अफवाह फैलानी शुरू की कि शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मारा. मगर ये बिल्कुल गलत है. वो आदमी मुझसे बहुत प्यार करता है. उसने कभी मुझपे हाथ नहीं उठाया.''

हनी ने आगे कहा,

''जब वो मुझे शिकागो लेकर गए, शो के लिए, तो मैंने कहा, मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता. मुझे लग रहा था कि मैं उस दिन मर जाऊंगा. सभी मुझे बार-बार कह रहे थे कि तैयार हो जाओ मगर मैं मना कर रहा था बार-बार. मेरे मैनेजर भी आए और उन्होंने कहा, मैं तैयार क्यों नहीं हो रहा हूं. मैंने उनसे कहा मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता. मैं उसी वक्त बाथरूम गया और मैंने अपने पूरे बाल ट्रिम कर लिए. फिर बाहर आकर कहा कि अब तो मैं परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा. उस वक्त मेरे मैनेजर ने कहा कि मैं टोपी पहन कर परफॉर्म करूं. फिर उनके बाद वहीं टेबल पर कॉफी का मग पड़ा हुआ था. मैंने उसे उठाया और अपने सिर पर मार लिया.''

हनी की बहन भी उनकी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में हैं. उन्होंने भी इस घटना पर बात की कहा,

''मैं उस वक्त मेरे कमरे में थी. उसने मुझे मैसेज किया कि कुछ सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं स्काइप पर आ जाऊं. फिर मुझसे बोले, मुझे प्लीज़ बचा लो, गुड़िया मुझे बचा ले. फिर उन्होंने डिस्कनेक्ट कर दिया. मैं शालिनी (हनी की एक्स वाइफ) से बात करने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने कहा कि हनी को ये शो करना ही होगा, उससे कहो कि वो ये शो करे. मैंने कहा, मैं नहीं कर पाऊंगी. वो बता रहे हैं कि वो ठीक महसूस नहीं कर रहे. फिर तीन घंटे तक उनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया. फिर तीन घंटे बाद मुझे पता चला कि वो हॉस्पिटल में हैं.''

ख़ैर, यो यो हनी सिंह की ये डॉक्यूमेंट्री मोज़ेज सिंह ने बनाई है. इसमें हनी सिंह के खराब वक्त को दिखाया गया है. उनके ड्रग एडिशन और उस वक्त की उनकी मेंटल हेल्थ पर बात हुई है. साथ ही उस वक्त हनी सिंह किस तरह कमबैक करने की कोशिश कर रहे थे, इसे भी दिखाया गया है. ये 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार, जान लीजिए नेटफ्लिक्स पर कब आएगी