The Lallantop

शाहरुख की सुपरहिट फिल्म के बखिये उधेड़ने वाली ये वायरल क्लिप कहां से आई है?

1999 में बने जिस टीवी शो से ये क्लिप आई है, वो अपने आप में हीरे की खान है.

post-main-image
ये टीवी शो अपने समय से बहुत आगे की चीज़ था. फोटो - ट्विटर

ट्विटर पर एक क्लिप खूब घूम रही है. उस क्लिप में नज़र आने वाले किरदार बात कर रहे हैं शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के बारे में. बता रहे हैं कि कैसे उस फिल्म में डायरेक्टर ने महिलाओं को दकियानूसी ढंग से दिखाया. इस क्लिप को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. लोग ‘कुछ कुछ होता है’ के जिन प्रॉब्लमैटिक हिस्सों को आज कॉल आउट कर रहे हैं, उसे ये शो कई साल पहले ही कर चुका था. 90s kid नाम के ट्विटर चैनल ने ‘हिप हिप हुर्रे’ से ये क्लिप शेयर की. ये नब्बे के दशक में आने वाला एक टीवी सीरियल था. 

क्लिप में कुछ स्कूली बच्चे नज़र आते हैं. उनमें से एक लड़की कहती है कि उसने हाल ही में ‘कुछ कुछ होता है’ देखी. सायरस नाम का किरदार कहता है कि काजोल फिल्म में कितनी सेक्सी लगी. तभी उसे एक दूसरी लड़की टोकती है. कहती है,

सेक्सी छोड़ो, ये एक स्टूपिड फिल्म है. पहले हाफ में जब काजोल टॉम बॉय है. छोटे बाल रखती है. जीन्स पहनती है. तब वो बास्केटबॉल के सारे मैच जीतती है. तब उसे शाहरुख नहीं मिलता. जब वो सति-सावित्री बन जाती है, लंबे बाल, आंखों में काजल, तब शाहरुख को उससे प्यार हो जाता है. आई मीन डायरेक्टर ने उसे कितने दकियानूसी तरीके से पेश किया है यार. 

एक लड़की कहती है कि फिल्म का डायरेक्टर (करण जौहर) तो 24-25 साल का है, वो तो कुछ नया ला सकता था. ट्रेंड बदल सकता था. लेकिन उसने वही स्टिरीयोटिपिकल तरीका अपनाया. करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ भले ही अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही हो, लेकिन अब लोग उसे लगातार शीशा दिखाते रहते हैं. कि कैसे शाहरुख का किरदार पहले काजोल को सिर्फ दोस्त मानता था. लेकिन उसके टिपिकल भारतीय नारी वाले गेटअप में आने के बाद उसके मन में प्यार उमड़ पड़ता है. ये बात इंटरनेट डिसकोर्स का हिस्सा अब बनी हो, मगर ‘हिप हिप हुर्रे’ ने ये कमेंट्री 1999 में ही कर डाली थी. ऐसा नहीं था कि ये एक मोमेंट क्रिएट कर शो आगे बढ़ चुका हो. 

‘हिप हिप हुर्रे’ 1999 में ज़ी पर टेलीकास्ट होने वाला शो था. कहानी थी बाहरवीं कक्षा में पढ़ने वाले कुछ बच्चों की. उनके आपसी संबंधों की. पेरेंट्स के साथ उनके संबंध की. पहले प्यार, पहली डेट और पहली किस की. उनके सपनों की कहानी थी. संभावनाओं से भरे भविष्य की कहानी थी. इस शो ने ढर्रे पर दौड़ने वाले नियमों की धज्जियां उड़ा दी थी. अपने साथ नयापन लेकर आया. पूरब कोहली, नौहीद सायरसी और विशाल मल्होत्रा जैसे भविष्य के एक्टर्स ने शो में बच्चों के किरदार निभाए. विनय पाठक उनके टीचर्स में से एक थे. उन्होंने ही विनय चौधरी और नूपुर अस्थाना के साथ मिलकर शो भी लिखा. नूपुर शो की क्रिएटर और डायरेक्टर थीं. 80 एपिसोड के इस शो को आप ज़ी5 और यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

शो से शेयर की गई क्लिप को इंटरनेट पर बम्पर रिस्पॉन्स मिला. लोग फिल्म और इस शो से जुड़े अपने अनुभव शेयर करने लगे. राम गोपाल वर्मा की ‘सत्या’ के एडिटर अपूर्व असरानी ने भी इसे कोट करते हुए लिखा. बता दें कि ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘सत्या’ एक ही साल रिलीज़ हुई थीं. अपूर्व ने लिखा,

कुछ कुछ होता है की रिलीज़ के वक्त मेरा भी यही मानना था. हमने उसी साल सत्या बनाई और सभी अवॉर्ड्स में हमारी कड़ी टक्कर चल रही थी. कभी नहीं सोचा था कि कुछ कुछ होता है को इतना सेलीब्रेट किया जाएगा. खासतौर पर उन लोगों के द्वारा जिनको फिल्म से नफरत थी. पैसे और मार्केटिंग की ताकत?

डायरेक्टर ओनिर ने बताया कि उन्हें भी ‘हिप हिप हुर्रे’ पर काम करने का मौका मिला था. शो के एडिटर के ना होने पर उन्होंने कुछ हिस्से एडिट किए थे. ‘हिप हिप हुर्रे’ वैसे शोज़ में से है जिनकी मिसालें दी जाती हैं. कि हमारे ज़माने में ऐसा होता था, अब तो टेलिविज़न की नैया डूबी ही है. ‘हिप हिप हुर्रे’ कल्ट क्लासिक टाइप मामला है, देखा जाना चाहिए. 

वीडियो: अनुराग कश्यप ने बॉम्बे वेलवेट में करण जौहर को कास्ट करने पर क्या सच बताया?