The Lallantop

हिमेश रेशमिया की ज़ख्मी कर देने वाली फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है

जिस तरह पिछली सदी में अमिताभ का विजय था, शायद उसी तरह हिमेश भी रवि कुमार को बनाना चाहते हैं.

post-main-image
पिछली फिल्म के डायलॉग की प्रथा को यहां भी बरकरार रखा गया है.

2014 में एक अंगारेदार फिल्म आई थी, The Xpose. ‘मेमे’ जब आम नहीं थे, ऐसे समय में उस फिल्म ने मीम वाला कंटेंट दे डाला था. सिनेमा जगत को उसका सबसे बड़ा योगदान था रविकुमार के रूप में. जिस तरह पिछली सदी में अमिताभ का विजय था. शायद उसी तरह हिमेश भी रवि कुमार को बनाना चाहते थे. हाथ में शैंपेन का गिलास थामे रवि कुमार अगर आपको याद नहीं आ रहे तो कोई गल नहीं. उनके कुछ डायलॉग पढिए. पक्का अंतर्मन में ज्योति जलेगी.

रवि कुमार लंगोट का बहुत पक्का है, वो बिस्तर पर नींद के अलावा कुछ और नहीं लेता.

तेरे शरीर में इतना खून नहीं होगा जितना रवि कुमार एक बार में मूत देता है.

मैं आपकी फिल्म में काम करूंगा. लेकिन मेरी एक शर्त है, मैं विलेन से मार नहीं खाऊंगा. वो कहावत सुनी होगी ना राजा का बेटा भले ही नंगा पैदा हो, मगर होता वो राजकुमार ही है.

इतना पढ़कर अगर आपने अब तक ये स्टोरी बंद नहीं की है तो आगे की पूरी कहानी आप ही के लिए है. हम सबको धन्य करने रवि कुमार फिर लौट रहे हैं. हिमेश ने अपने सोशल मीडिया पर खुद ये अनाउंसमेंट की. लिखा कि लोग उनकी फिल्म The Xpose से रवि कुमार का स्पिन ऑफ चाहते थे. हिमेश सर, लोग तो आपका पुराना इमरान हाशमी वाला वर्ज़न भी चाहते हैं. खैर छोड़िए. उन्होंने आगे लिखा कि वो रवि कुमार की कहानी एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म में ला रहे हैं. ये फिल्म होगी Badass Ravi Kumar. हिमेश के मुताबिक यहां उनका हीरो 10 विलेन्स से लड़ेगा. कहानी अगर यहां कोई होगी तो उसको लेकर अभी कोई डिटेल्स नहीं दी गई.

पिछली वाली फिल्म से रवि कुमार के डायलॉग बड़े मशहूर हुए थे. ऐसा हम नहीं हिमेश खुद कह रहे हैं. नई फिल्म के डायलॉग भी उसी तर्ज पर होंगे. तीन मिनट का एक अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया गया. जहां रवि कुमार का आइकॉनिक डायलॉग सुनने को मिलता है,   

जिन तूफ़ानों में तुम जैसों के कपड़े उड़ जाया करते हैं, हम उन्हीं तूफ़ानों में अपने कपड़े सुखाया करते हैं.  

रवि भाईसाहब की इस लाइन से मुझे कोई आपत्ति नहीं. अगर आपने Badass Ravi Kumar का टीज़र देखा है तो समझ जाएंगे कि कवि क्या कहना चाहते हैं. पूरे टीज़र में आग लगा रखी है. नहीं, टीज़र ने आग नहीं लगा रखी. बल्कि जलती हुई गाड़ियों आदि के शॉट भरे हुए हैं. ऐसे में रवि भईया गाड़ी से उतरते हैं. लेदर की पैंट पहने. इतनी गर्मी में लेदर की पैंट. देखकर ही दिल्ली की सर्दी में गर्मी लगने लगती है. ऐसी पैंट को अगर कोई धोएगा, तो सुखाने के लिए तूफान ही लगेगा. खामख्वाह लोग बोलते हैं कि हिमेश की फिल्मों में लॉजिक नहीं होता. 

हिमेश की ये नहीं फिल्म 2023 में रिलीज़ होगी. हालांकि फिल्म से पहला गाना बटरफ्लाई तितलियां 04 नवंबर, 2022 को रिलीज़ होगा. फिल्म की कहानी और म्यूज़िक  पर हिमेश रेशमिया ने काम किया है. उन्होंने ही कुणाल बक्शी के साथ मिलकर स्क्रीनप्ले भी लिखा है. फिल्म भी उनके बैनर हिमेश रेशमिया मेलडीज़ से प्रोड्यूस हुई है. बस अब कोई ये जोक नहीं मारेगा कि फिल्म देखने भी सिर्फ हिमेश जाने वाले हैं.                  

वीडियो: ‘पठान’ का टीज़र देखकर सेलिब्रिटीज़ ने क्या कहा?