हिमेश रेशमिया ने साल 2022 में एक एक्शन फिल्म अनाउंस की थी. उसका टाइटल था Badass Ravikumar. फिल्म के तीन मिनट के अनाउंसमेंट टीज़र में बताया गया कि इसे 2023 में रिलीज़ किया जाएगा. साल बीत गया लेकिन फिल्म को लेकर कोई खबर नहीं आई. हालांकि अब फिल्म को लेकर एक साथ दो बड़े अपडेट आए हैं. पहला तो ये कि हिमेश की फिल्म अगले साल दशहरा यानी 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होने जा रही है. दूसरा ये कि फिल्म को अपना विलन मिल गया. आखिर रविकुमार के सामने हर कोई टिक भी तो नहीं सकता. जो आदमी किसी की नसों में बहते खून से ज़्यादा मूत्र बहा देता हो, उससे कौन ही लड़ सकता है! खैर पिंकविला की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक प्रभुदेवा इस फिल्म के विलन होंगे. रिपोर्ट में कोट किए गए सूत्र ने बताया,
सावधान! साल 2024 की एक बड़ी फिल्म Badass Ravikumar को अपना विलन मिल गया
इस फिल्म की कहानी हिमेश रेशमिया ने लिखी है. ये साल 2014 में आई The Xpose का स्पिन ऑफ होगी. फिल्म में हिमेश 10 विलन्स से लड़ने वाले हैं.

प्रभुदेवा पहली बार किसी हिंदी फिल्म में विलन बनने जा रहे हैं. वो कार्लोस पेड्रो पैंथर नाम का किरदार निभाएंगे, जो एक लार्जर दैन लाइफ किस्म का विलन होगा.
पहले बताया गया था कि फिल्म में 10 विलन होंगे और रवि उनसे लड़ेगा. या तो प्रभुदेवा का कैरेक्टर उन 10 में से एक है, या मुमकिन है कि वो विलन लोगों का सरदार हो. साल 2014 में हिमेश रेशमिया की फिल्म The Xpose आई थी. Badass Ravikumar उसी का स्पिन-ऑफ है. पिछली फिल्म में यो यो हनी सिंह समेत म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग नज़र आए थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नई फिल्म में भी कुछ ऐसा ही होगा. बस मेकर्स समय-समय के साथ फिल्म में एक्टिंग करने वाले सिंगर्स की लिस्ट रिलीज़ करेंगे.
फिल्म की कहानी हिमेश रेशमिया ने लिखी है. मुमकिन है कि ‘जिन तूफ़ानों में तुम जैसों के कपड़े उड़ जाया करते हैं, हम उन्हीं तूफ़ानों में अपने कपड़े सुखाया करते हैं’ जैसे डायलॉग भी उनके दिमाग की ही उपज हो. हालांकि फिल्म के डायलॉग्स का क्रेडिट बंटी राठौड़ को दिया गया है. बाकी हिमेश ने सिर्फ फिल्म की कहानी ही नहीं लिखी, उन्होंने कुशल बख्शी के साथ मिलकर स्क्रीनप्ले भी लिखा है. पिंकविला वाली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. फिल्म के एक्शन सीन्स पर काम चल रहा है. सब कुछ सही रहा तो मार्च 2024 में शूटिंग शुरू हो जाएगी. बता दें कि फिल्म के सभी गाने हिमेश ने ही कम्पोज़ किए हैं. उनमें से एक ‘बटरफ्लाई तितलियां’ पिछले साल रिलीज़ भी हो चुका है. हिमेश की कंपनी हिमेश रेशमिया मेलडीज़ ने ही Badass Ravikumar पर पैसा भी लगाया है.
वीडियो: हिमेश रेशमिया अपनी मीम्स से भरी फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं|