साल 2024 खत्म होने को है. इस साल हर फिल्म इंडस्ट्री से आई फिल्मों ने देशभर में हल्ला मचाया. सिर्फ हल्ला ही नहीं मचाया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी पैसों की बमबारी कर दी. कौन-सी हैं ये फिल्में, अब उनके बारे में ही बताएंगे.
साल 2024 में आई इन 10 इंडियन फिल्मों की कमाई देखकर भेजा फ्राय हो जाएगा!
इस लिस्ट में Vijay Joseph, Allu Arjun से लेकर Kartik Aaryan और Ajay Devgn की फिल्में शामिल हैं.

#1. पुष्पा 2 द रूल
डायरेक्टर: सुकुमार
कास्ट: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदन्ना, फहाद फासिल
05 दिसम्बर को ज़बरदस्त हाइप के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म को करीब 164 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. ‘पुष्पा 2’ की ताबड़तोड़ कमाई सिर्फ पहले दिन या ओपनिंग वीकेंड तक ही सीमित नहीं रही. पहले दिन भले ही तेलुगु मार्केट में फिल्म ने ज़्यादा कमाई की, लेकिन उसके बाद हिंदी बेल्ट में जो कोहराम मचा उसने किसी को आगे नहीं आने दिया. ‘पुष्पा 2’ ने 14 दिनों में इंडिया में करीब 973 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1485 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ये सिर्फ इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म नहीं बल्कि अब तक की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में भी बहुत ऊपर पहुंच चुकी है.
#2. कल्कि 2898 AD
डायरेक्टर: नाग अश्विन
कास्ट: प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण
‘बाहुबली’ सीरीज़ के बाद कहा जाने लगा कि प्रभास ‘राजामौली कर्स’ के शिकार हो गए हैं. कहा जाता है कि राजामौली के साथ बड़ी फिल्म करने के बाद एक्टर्स को फिर वैसी ही स्टारडम वाली फिल्म आसानी से नसीब नहीं होती. प्रभास के केस में ये सही भी साबित हुआ. ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों को ऑडियंस ने खारिज कर दिया. फिर आई ‘कल्कि 2898 AD’ जो प्रभास की कमबैक मशीन बन गई. फिल्म ने इंडिया में 646 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. वहीं दुनियाभर में इसने 1042 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया.
#3. स्त्री 2
डायरेक्टर: अमर कौशिक
कास्ट: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी
‘स्त्री 2’ ने पहले पार्ट की पॉपुलैरिटी को समझा और उसे बहुत अच्छे से भुनाया. मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एक कमी थी, कि उनके पास अपना एक कॉमन विलेन नहीं था. जैसे मार्वल के एक फेज़ में थानोस वो विलेन था. ‘स्त्री 2’ में उस कमी को भरने की कोशिश की गई. अक्षय कुमार ने फिल्म में कैमियो किया. पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाया गया कि वो बड़े विलेन बनकर लौटेंगे. उनके अलावा फिल्म में वरुण के किरदार भेड़िया का भी कैमियो था. कुलमिलाकर मेकर्स ने जितने भी प्रयोग किए, उनका उन्हें फायदा हुआ. फिल्म ने इंडिया में 597 करोड़ रुपये कमाए और दुनियाभर से 857 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
#4. देवरा पार्ट 1
डायरेक्टर: कोरतला शिवा
कास्ट: जूनियर NTR, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर
‘बाहुबली’ देखने के बाद बहुत सारे फिल्मेमकर्स ने अपनी बाहुबली बनाने की कोशिश की. कोरतला शिवा का नाम भी उसी लिस्ट में जुड़ गया. ‘देवरा’ का ‘बाहुबली’ जैसा होना ही उसके लिए सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट था. खैर फिल्म में जूनियर NTR ने देवरा का रोल किया जो अपने समुदाय का मुखिया है. वो लोग स्मगलिंग कर के जीवनयापन करते हैं. किसी वजह से देवरा वो काम छोड़ना चाहता है और अब सैफ का किरदार भैरा उसके खिलाफ हो जाता है. यही फिल्म की मोटा-माटी कहानी है. फिल्म ने इंडिया में 292 करोड़ रुपये कमाए और उसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 421 करोड़ रुपये तक पहुंचा.
#5. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
डायरेक्टर: वेंकट प्रभु
कास्ट: विजय जोसेफ, मीनाक्षी चौधरी, प्रभुदेवा
GOAT ने इंडिया में करीब 252 करोड़ की कमाई की और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 457 करोड़ रुपये रहा. वो बात अलग है कि इतनी कमाई करने के लिए फिल्म को दो विजय की ज़रूरत पड़ गई. ये उनकी सेकंड लास्ट फिल्म थी. वो पहले ही कह चुके हैं कि अगली फिल्म ‘थलपति 69’ के बाद वो एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे. GOAT को काफी मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले थे. विजय की पॉपुलैरिटी और उनकी सेकंड लास्ट फिल्म होने की वजह से जनता थिएटर्स पहुंची.
#6. भूल भुलैया 3
डायरेक्टर: अनीस बज़्मी
कास्ट: माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, कार्तिक आर्यन
‘भूल भुलैया 2’ तब हिट हुई जब बहुत सारी हिंदी फिल्में लाइन से बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही थी. दिवाली पर फिल्म का सीक्वल आया और उसने भी मेकर्स को खुश कर दिया. कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कालसेकर जैसी बड़ी कास्ट के साथ फिल्म को बनाया गया था. ‘भूल भुलैया 2’ ने देशभर से 259 करोड़ रुपये छापे और उसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 389 करोड़ रुपये रहा.
#7. सिंघम अगेन
डायरेक्टर: रोहित शेट्टी
कास्ट: अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर
रोहित शेट्टी की स्टार स्टडिड फिल्म लंबे समय से डिले हो रही थी. आखिरकार दिवाली पर रिलीज हुई. ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ‘सिंघम अगेन’ ने सही डेट नहीं चुनी. ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश लेना भारी पड़ गया. आमिर खान का भी एक वीडियो वायरल हुआ जहां वो यही बात अनीस बज़्मी से कह रहे थे. खैर क्लैश के बावजूद ‘सिंघम अगेन’ ने करीब 247 करोड़ रुपये कमाए और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 372 करोड़ का आंकड़ा दर्ज किया.
#8. अमरन
डायरेक्टर: राजकुमार पेरीसामी
कास्ट: शिवाकार्तिकेयन, साई पल्लवी
ये मेजर मुकुंद वर्धराजन की बायोपिक है. शिवाकार्तिकेयन ने उनका रोल किया. रिलीज़ से पहले फिल्म को लेकर तगड़ा बज़ नहीं था. लेकिन फिल्म आई और ऑडियंस ने इसे खूब पसंद किया. फिल्म को मज़बूत वर्ड ऑफ माउथ मिला. उसी के चलते फिल्म ने इंडिया में 219 करोड़ रुपये कमाए और 333 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिज़नेस किया.
#9. फाइटर
डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद
कास्ट: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर
‘पठान’ के बाद सिद्धार्थ आनंद की अगली रिलीज़. फिल्म को भले ही अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले लेकिन इसने ठीक कलेक्शन कर लिया. जब सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि देश में बहुत सारे लोग प्लेन में नहीं बैठे, इसलिए वो फिल्म से रिलेट नहीं कर पाए, तब उन्हें काफी ट्रोल किया गया. लोग प्लेन में बैठे या नहीं, उसका फिल्म के कलेक्शन से कोई लेना-देना नहीं था. ‘फाइटर’ ने इंडिया में 212 करोड़ रुपये कमाए और दुनियाभर से 358 करोड़ रुपये कमाए थे.
#10. हनु-मैन
डायरेक्टर: प्रशांत वर्मा
कास्ट: तेजा सज्जा, अमृता अय्यर
प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म से अपने सुपरहीरो यूनिवर्स की नींव रखी. फिल्म बहुत कम बजट में बनी लेकिन ऑडियंस के साथ क्लिक कर गई. अब फिल्म का सीक्वल भी आएगा. ‘जय हनुमान’ के नाम से बननेवाली इस फिल्म में रक्षित शेट्टी लीड रोल में होंगे. बाकी पहले पार्ट की बात करें तो इसने इंडिया में 201 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दुनियाभर में 295 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
वीडियो: साल 2024 में 'कल्कि' के बाद 'देवरा की कमाई पहले दिन सबसे ज्यादा