The Lallantop

Jr NTR-प्रशांत नील की 'ड्रैगन' की कहानी लीक हो गई!

बताया जा रहा है कि Jr NTR फिल्म में एक ताकतवर माफिया डॉन बने हैं.

post-main-image
Jr NTR की फिल्म का शूट शुरू हो गया है.

Netflix की वेब सीरीज़ में Parineeti Chopra, कन्नड़ा और इंग्लिश में साथ शूट होगी Yash की Toxic, Jr NTR-Prashanth Neel की Dragon की कहानी लीक हो गई? Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ में परिणीती चोपड़ा

परिणीती चोपड़ा जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. पीपिंगमून की एक रिपोर्ट में बताया है कि वो नेटफ्लिक्स की एक मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज़ में लीड रोल में नज़र आएंगी. इस सीरीज़ को 'रंग दे बसंती' के स्क्रीन राइटर रेंसिल डी सिल्वा डायरेक्ट कर रहे हैं. ताहिर राज भसीन, सोनी राजदान और जेनिफर विंगेट भी इस शो का हिस्सा होंगी.

# कन्नड़ा और इंग्लिश में साथ शूट होगी 'टॉक्सिक'

यश की फिल्म 'टॉक्सिक' कन्नड़ा और इंग्लिश भाषा में साथ में शूट की हो रही. ये पहली ऐसी इंडियन फिल्म बन गई है, जो इंग्लिश और कन्नड़ा में साथ में लिखी और शूट की जाएगी. फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में डब किया जाएगा. 'टॉक्सिक' को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे हैं.

# नानी की 'हिट: द थर्ड केस' का टीज़र आया

नानी की तेलुगु फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' का टीज़र आ गया है. ये 'हिट' फ़्रैन्चाइज़ की तीसरी फिल्म है. तीनों फिल्मों को शैलेश कोलानु ने डायरेक्ट किया है. इस फ़्रैन्चाइज़ की तीनों फिल्मों को नानी के प्रोडक्शन हाउस वॉल पोस्टर सिनेमा ने प्रोड्यूस किया है.

# 'रामायण' से पहले 'टॉक्सिक' खत्म करेंगे यश

बीते दिनों खबर आई थी कि यश ने नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. अब बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि उन्होंने अभी 'रामायण' का शूट शुरू नहीं किया है. वो अभी बेंगलुरु में हैं और 'टॉक्सिक' के लिए शूट कर रहे हैं. सोर्स ने आगे बताया, "अभी यश का फोकस 'टॉक्सिक' पर है. वो 'रामायण' का शूट शुरू करने से पहले 'टॉक्सिक' का शूट पूरा कर लेना चाहते हैं."

# जॉन अब्राहम ने दिया 'पठान' के प्रीक्वल का हिंट?

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम ने जिम का किरदार निभाया था. हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जॉन ने इस किरदार के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "ये किरदार काफी कूल और स्पेशल था. मुझे लगता है आदी ने इस किरदार को एकदम सही पकड़ा और शायद हम साथ में इसके प्रीक्वल पर भी काम करें. जिसमें ये दिखाया जाए कि जिम के मन में इतनी नफरत पनपी कैसे."

# Jr NTR-प्रशांत नील की फिल्म की कहानी लीक?

Jr NTR और प्रशांत नील की अगली फिल्म 'ड्रैगन' का शूट शुरू हो गया है. तेलुगु चित्रालू की एक खबर के मुताबिक, फिल्म में Jr NTR का किरदार चाइनीज़ गैंगस्टर झाओ वेई से इंस्पायर्ड है. बताया जा रहा है कि Jr NTR फिल्म में एक ताकतवर माफिया डॉन बने हैं जो दो दुश्मन गैंगस्टर गुटों की लड़ाई में बीच फंस जाता है. 

वीडियो: वॉर 2 के मेकर्स ने जूनियर NTR और ऋतिक रोशन के किस सीन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए?