The Lallantop

ज़ोर-ज़ोर से बोलकर सबको बता दे...'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू हो गई

Akshay Kumar, Suniel Shetty, Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 के लिए एक नया प्रोमो वीडियो शूट किया है.

post-main-image
'हेरा फेरी 3' अगले साल यानी 2026 में रिलीज़ हो सकती है.

Akshay Kumar, Suniel Shetty, Paresh Rawal की मच अवेटेड फिल्म Hera Pheri 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. Priyadarshan के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म से ना सिर्फ जनता को उम्मीदें हैं, बल्कि मेकर्स को भी इस पिक्चर पर भरोसा है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के लिए पहला सीन शूट किर लिया गया है.

प्रियदर्शन, अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' नाम की फिल्म भी बना रहे हैं. जिसकी शूटिंग चल रही है. इसी फिल्म के दौरान 'हेरा फेरी 3' की अनाउंसमेंट हुई. बताया गया कि इसे प्रियदर्शन ही बनाएंगे. इसमें अक्षय के साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल होंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'हेरा फेरी 3' के लिए फिलहाल इसका अनाउंसमेंट वीडियो या प्रोमो शूट किया गया है. पिक्चर की फुल फ्लेज्ड शूटिंग 'भूत बंगला' के पूरे हो जाने के बाद शुरू की जाएगी.

'हेरा फेरी 3' पर काफी समय से चर्चा हो रही थी. पहले ये पिक्चर फरहाद सामजी डायरेक्ट करने वाले थे. मगर कुछ बात नहीं बन पाई. फिर स्क्रिप्टिंग को लेकर ये फिल्म टलती चली गई. उस वक्त भी एक तस्वीर सामने आई थी. बताया गया था कि ये ‘हेरा फेरी 3’ के प्रोमो शूट के वक्त की तस्वीर है. मगर इसके बाद पिक्चर ठंडे बस्ते में चली गई थी. अब फाइनली इसे 'हेरा फेरी' के असली डायरेक्टर प्रियदर्शन ही बनाने जा रहे हैं. पिक्चर को फिरोज़ नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. 'हेरा फेरी 3' का इंतज़ार पब्लिक इसलिए भी कर रही है क्योंकि इसके पहले दोनों पार्ट्स की रीकॉल वैल्यू बहुत तगड़ी है. 'हेरा फेरी' और 'हेरा फेरी 2' दोनों को ही हिंदी की कुछ अच्छी कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है. इसलिए इसके तीसरे पार्ट का इंतज़ार जनता को है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो का इस्तेमाल 'हेरा फेरी 3' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए किया जाएगा. एचटी ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें लिखा था,

''फिल्म के लिए पहला शॉट शूट कर लिया गया है. अक्षय, सुनील और परेश रावल अपने पुराने आइकॉनिक रोल में दिखाई देने वाले हैं.''

रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी. जो अगले साल मई तक चलेगी. इसके बाद इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा. फिर 2026 के लास्ट या 2027 की शुरुआत में इसे रिलीज़ किया जाएगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूत बंगला' से फारिग होने के बाद प्रियदर्शन कुछ महीने 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे. बीते दिनों प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी 3' पर बात की थी. बताया था,

''मुझे पूरा विश्वास था कि हेरा फेरी चलेगी. मगर ये उम्मीद नहीं की थी कि वो कल्ट क्लासिक फिल्म बन जाएगी. उसमें ठीक-ठाक कॉमेडी थी और एक्टर्स ने अच्छा परफॉर्म किया था.  लोगों ने सोचा ही नहीं था कि उस वक्त अक्षय, सुनील और परेश इस तरह की कॉमेडी करेंगे. क्योंकि वो एक्टर्स उस वक्त अलग तरह की फिल्में कर रहे थे. मगर लोग इस फिल्म में उन्हें देखकर सरप्राइज़ हो गए. ये उन तीनों के ही करियर की टर्निंग प्वॉइंट फिल्म बन गई.''

प्रियदर्शन ने माना कि 'हेरा फेरी 3' से लोगों को बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं. इसलिए ये उनके लिए बहुत चैलेंजिंग फिल्म होने वाली है. प्रियदर्शन ने कहा था,

'' 'हेरा फेरी 3' को बनाना बहुत बड़ा चैलेंज है क्योंकि लोगों को इस फिल्म से बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं. लोग अक्षय, परेश और सुनील को एक बार फिर देखना चाहते हैं. हम हमेशा कहते हैं कि लोगों को रुलाना आसान है, डराना आसान है मगर उन्हें हंसाना बहुत मुश्किल है. वो भी बिना किसी डबल मीनिंग के डायलॉग का इस्तेमाल किए तो ये और भी ज़्यादा कठिन है. आपको एकदम शुद्ध कॉमेडी करनी पड़ती है.''

ख़ैर, 'हेरा फेरी 3' से पहले 'भूत बंगला' रिलीज़ होगी. बीते दिनों सेट से एक तस्वीर भी सामने आई थी. जिसमें अल्लू अर्जुन नज़र आ रहे थे. कहा जा रहा था कि मूवी में अल्लू अर्जुन का कैमियो भी हो सकता है. मगर इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. 

वीडियो: हेरा फेरी 3 को लेकर क्या बड़ा अपडेट सामने आया?