सिनेमा से जुड़ी दिन की बड़ी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन ‘दी सिनेमा शो’. आइए डालते हैं नज़र आज की ज़रूरी फिल्मी खबरों पर.
'हीरामंडी' में एक्टिंग के लिए ट्रोल हो रहीं शर्मिन को सोनाक्षी सिन्हा ने भी रोस्ट कर दिया
Sonakshi Sinha ने Heeramandi के प्रमोशनल 'रोस्ट मुशायरा' में Sharmin Segal को सेट पर अपनी लाइनें याद करके आने की नसीहत दे डाली.
.webp?width=360)
# कान फिल्म फेस्ट में गई इंडियन फिल्म का ट्रेलर आया
पायल कपाड़िया की फिल्म All We Imagine as Light का ट्रेलर आया है. ये फिल्म 77वें कान फिल्म फेस्टिवल के सबसे बड़े अवॉर्ड पाम दोर के लिए कंपीट करने जा रही है. इसे 23 मई को कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा. इस फिल्म में छाया कदम, दिव्या प्रभा और कानी कुश्रुति जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
# 'लगान' और RRR के लिए अकैडमी ने रखा इवेंट
ऑस्कर अवॉर्ड्स आयोजित करने वाली संस्था अकैडमी भारतीय संगीत को सेलीब्रेट करने जा रही है. इसके लिए इन्होंने 18 मई की शाम को एक इवेंट ऑर्गनाइज़ किया है. इसमें 'लगान', 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और RRR जैसी फिल्मों के गानों को लाइव परफॉर्म किया जाएगा. साथ में तबला वादन और अन्य भारतीय गानों पर डांस परफॉरमेंस होगी.
# 'द बेयर' सीज़न 3 का पहला टीज़र आया
जेरेमी एलेन वाइट की चर्चित सीरीज़ 'द बेयर' के तीसरे सीज़न का टीज़र आ गया है. इसमें अपने को कार्मेज बरज़ाटो की आगे की कहानी जानने को मिलेगी. 'द बेयर' का तीसरा सीज़न इंडिया में 27 जून से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू होगा.
# सोनाक्षी ने 'हीरामंडी' को-स्टार शर्मिन को किया रोस्ट
संजय लीला भंसाली की सीरीज़ 'हीरामंडी' में शर्मिन सेहगल की एक्टिंग की आलोचना हो रही है. शर्मिन ने इस शो में आलमज़ेब नाम का किरदार निभाया है. 'रोस्ट मुशायरा' नाम के एक प्रमोशनल शो में सोनाक्षी ने शर्मिन को कहा, ''काश वो (शर्मिन) किसी दिन अपने डायलॉग्स याद करके सेट पर आतीं." इससे पहले भी शर्मिन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार का एक डायलॉग बोल रही थीं. जिसे सुनकर सोनाक्षी और अदिति राव हैदरी बड़ी असहज नज़र आईं. 'हीरामंडी' में एक्टिंग के लिए हो रही ट्रोलिंग पर शर्मिन ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि लोग क्या सोचते है, उस पर उनका कोई कंट्रोल नहीं है. मगर वो जब भी इन चीज़ों से परेशान होती हैं, तो उसकी फ्रस्ट्रेशन अपनी बहन पर निकाल देती हैं. शर्मिन, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं.
# 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नज़र आएंगी कृष्णा श्रॉफ!
एडवेंचर शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 14वां सीज़न आ रहा है. इसे भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. खबरें हैं कि इस सीज़न में टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी हिस्सा ले सकती हैं. उनके अलावा 'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज़ के भी इस शो में नज़र आने की खबरें हैं.
# TMKOC के सोढ़ी के 10 बैंक अकाउंट
22 अप्रैल को खबर आई कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का रोल करने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह लापता हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. उन्होंने इस बात की संभावना ज़ाहिर की कि गुरुचरण ने अपनी गुमशुदगी खुद प्लान की है. उनके आर्थिक तंगी से भी जूझने की बात कही जा रही थी. अब पुलिस का कहना है कि गुरुचरण के 10 बैंक अकाउंट थे. साथ ही वो कई क्रेडिट कार्ड्स का भी इस्तेमाल करते थे.
# अगली फिल्म में भगवान शिव बनेंगे प्रभास
'आदिपुरुष' में भगवान राम और 'कल्कि 2898 AD' में भगवान विष्णु का रोल करने के बाद प्रभास अब भगवान शिव बनने जा रहे हैं. वो विष्णु मंचू की फिल्म 'कन्नप्पा' में भगवान शिवा के रोल में नज़र आ सकते हैं. पिठले दिनों उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है. 'कन्नप्पा' में विष्णु मंचू और प्रभास के साथ अक्षय कुमार, शिव राजकुमार और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार्स भी नज़र आएंगे.
# आयुष शर्मा ने अर्पिता से तलाक की अफवाहों पर ये कहा
आयुष शर्मा ने 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी की थी. आयुष ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले दिनों अचानक से पैपाराज़ी ने उनसे पूछा लिया कि वो तलाक कब ले रहे हैं. आयुष बताते हैं, ''मैंने घर जाकर अर्पिता से पूछा कि आप मुझे तलाक देने वाली हैं. इस बात पर हम दोनों खूब हंसे."
# शाहरुख ने टॉयलेट में की 'ओम शांति ओम' की प्लानिंग
श्रेयस तलपड़े इन दिनों अपनी फिल्म 'करतम भुगतम' का प्रोमोशन कर रहे हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू में उन्होंने सिद्धार्थ कनन से कहा कि शाहरुख खान इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद दर्शकों को कभी हल्के में नहीं लेते. वो फिल्म की रिलीज़ तक उसके प्रमोशन में लगे रहते हैं. वो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपनी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में लाना चाहते हैं. श्रेयस ने बताया कि 'ओम शांति ओम' की रिलीज़ से ऐन पहले शाहरुख लंदन के एक होटल के टॉयलेट में बैठकर फिल्म के प्रमोशन की प्लानिंग कर रहे थे.
# 'बॉर्डर 2' में सनी देओल और आयुष्मान कंफर्म
लंबे समय से चर्चा थी कि सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल में काम कर सकते हैं. अब ये खबर कंफर्म हो गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में सनी के साथ आयुष्मान खुराना भी नज़र आएंगे. ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# विक्रांत का कैब ड्राइवर के साथ झगड़ा, पब्लिसिटी स्टंट
पिछले दिनों '12th फेल' फेम एक्टर विक्रांत मैसी का एक वीडियो आया, जिसमें वो एक कैब ड्राइवर से 450 रुपए के लिए झगड़ा करते नज़र आ रहे थे. वो वीडियो खूब वायरल हो गया. अब पता चला कि वो इनड्राइव नाम की कैब बुकिंग ऐप के लिए प्रमोशनल स्टंट था.
# अहान और पूजा जल्द शुरू करेंगे 'सनकी' का शूट
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और पूजा हेगड़े 'सनकी' नाम की एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं. ये एक एक्शन फिल्म बताई जा रही है. जिसे साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. 6 जून से इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू होने जा रही है. इस फिल्म को अदनान शेख और यासिर जाह डायकेक्ट करेंगे. 'सनकी', 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में लगने वाली है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' को लेकर पाकिस्तान इतना भड़क क्यों रहा है?