सितंबर 2023 में Akshay Kumar की फिल्म Welcome To The Jungle को ऑफिशियली अनाउंस किया गया था. एक प्रोमो रिलीज़ किया गया जहां फिल्म की लंबी-चौड़ी कास्ट नज़र आ रही थी. अक्षय के अलावा Raveena Tandon, Sanjay Dutt, Suniel Shetty जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि अब खबर आई है कि संजय दत्त ने ‘वेलकम 3’ छोड़ दी है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. संजय ने कुछ हिस्सा शूट भी कर लिया था. लेकिन उसके बाद उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक डेट्स और क्रिएटिव मतभेद की वजह से संजय फिल्म से दूर हुए हैं. मगर सोशल मीडिया पर एक दूसरी कहानी भी चल रही है. Salman Khan के फैन्स लिख रहे हैं कि संजय ‘सिकंदर’ में विलन बनने वाले हैं. इस वजह से उन्होंने अक्षय की फिल्म छोड़ दी. इस खबर का कोई कंफर्मेशन नहीं आया है.
क्या सलमान की कमबैक फिल्म के लिए संजय दत्त ने 'वेलकम 3' बीच में ही छोड़ दी?
Welcome To The Jungle के लिए Sanjay Dutt ने 15 दिन शूटिंग भी की थी. लेकिन अब वो फिल्म से दूर हो गए हैं. लोग Salman Khan को इसकी वजह बता रहे हैं.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
संजय दत्त ने कहा कि डेट्स की वजह से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ रही है. उन्होंने अपने दोस्त अक्षय कुमार को भी इस बारे में बताया. अक्षय ने उनकी बात समझी और दोनों के बीच कोई नाराज़गी नहीं है. संजय दत्त को लग रहा था कि ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग अव्यवस्थित ढंग से हो रही थी. स्क्रिप्ट में बार-बार बदलाव किए जा रहे थे. उनके शूटिंग वाले दिनों में खलल पड़ रहा था. नतीजतन संजय ने फिल्म से दूरी बना ली.
संजय के यूं अचानक फिल्म छोड़ देने से मेकर्स के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. संजय ने करीब 15 दिन की शूटिंग कर ली थी. अब मेकर्स सोच रहे हैं कि उनके हिस्से को रखा जाए, या फिर उसे पूरी तरह हटाकर फिर से शूट कर लिया जाए. रिपोर्ट में आगे बताया गया,
‘वेलकम टू द जंगल’ के पहले शेड्यूल में संजय ने कुछ मज़ेदार हिस्से शूट किए हैं. मेकर्स उनको रखना चाहते हैं और उसके लिए संजय को गेस्ट अपीयरेंस का क्रेडिट दिया जाएगा.
कहा जा रहा है कि मेकर्स ने एक आइडिया भी निकाल लिया है, कि वो संजय की कम स्क्रीन प्रेज़ेंस को कैसे कवर करेंगे. ऐसे में उम्मीद कम है कि उनके किरदार के लिए किसी एक्टर को फिर से कास्ट किया जाए. ‘वेलकम 3’ के मेकर्स ने अनाउंस किया था कि 20 दिसम्बर 2024 को इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. अगर फिल्म मसलों में फंसती रहेगी तो शूटिंग निपटाकर तय डेट पर रिलीज़ करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
बता दें कि ‘वेलकम टू द जंगल’ को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में 40 से ज़्यादा एक्टर्स हैं. अरशद वारसी, राजपाल यादव, दलेर मेहंदी, जॉनी लीवर, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, परेश रावल, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नानडेज़ और दिशा पाटनी उन्हीं में से कुछ नाम हैं. बाकी सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की बात करें तो इसे एआर मुरुगदास बना रहे हैं. वो इससे पहले ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. ‘सिकंदर’ को ईद 2025 पर रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: अक्षय कुमार की वेलकम 3 साइन करने के लिए अनिल कपूर ने ये डिमांड की थी, पर बात नहीं बनी