The Lallantop

फैन्स के कहने पर सलमान खान ने 'गंगाराम' बंद कर दी?

पहले खबर आई थी कि जून या जुलाई 2025 से 'गंगा राम' की शूटिंग शुरू होने वाली है.

post-main-image
इस फिल्म की खबर सुनने के बाद सलमान खान के फैन्स कुछ ख़ास खुश नहीं थे.

क्या Salman Khan की GangaRam शेल्व हो गई, Govinda ने क्यों छोड़ी 'देवदास' और ‘गदर’, मिथुन चक्रवर्ती ने Prabhas की Fauji पर क्या अपडेट दिया. Cinema की दुनिया से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे. जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# सलमान खान की 'गंगाराम' शेल्व हो गई?

सलमान खान और संजय दत्त साथ में एक फिल्म पर काम करने वाले थे. जिसके बाद सलमान के फैन्स कुछ ख़ास खुश नहीं थे. इस फिल्म का क्या हो रहा है वो तो पता नहीं लेकिन अब उसी टाइमलाइन में एक और फिल्म बन रही है. जिसमें संजय दत्त और आयुष शर्मा होंगे. ये एक आउट एंड आउट कॉमेडी फिल्म होगी. सलमान खान और संजय दत्त वाली फिल्म को कृष अहीर डायरेक्ट करने वाले थे. इस फिल्म को सोहेल खान डायरेक्ट करेंगे. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो गया है. इस खबर के बाद से ही फैन्स सोशल मीडिया पर कयास लगा रहे हैं कि 'गंगाराम' शेल्व हो गई है. और सलमान ने अपने फैन्स की बात मान ली.

# गोविंदा ने क्यों छोड़ी 'देवदास' और 'गदर'?

सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के मंच पर गोविंदा ने 'देवदास', 'गदर' और 'ताल' फिल्में ना करने का कारण बताया. उन्होंने कहा, "गदर में बहुत सी गालियां थीं. मैं किसी व्यक्ति विशेष को गाली नहीं देता. उसमें तो देश के लिए गालियां थीं. तो वो मैं कभी नहीं करता. 'ताल' में जो टाइटल था उसे सुनकर मेरे मुंह से निकल गया कि ये 'ताल' बिकाऊ नहीं है. रही बात 'देवदास' की तो 'देवदास' में मुझे वो कह रहे थे कि चुन्नी बाबू का रोल आप कीजिए. जिसमें वो शराब पिला-पिला कर शाहरुख खान को मार देता है. तो मुझे ऐसा लगा कि मैं उससे नहीं जुडूंगा.''

# अजय देवगन की 'दृश्यम 3' नहीं बनेगी?

मिड डे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' की सफलता के बाद डायरेक्टर जीतू जोसेफ इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनाना चाहते हैं. इसे मलयालम के साथ हिंदी में भी बनाया जाएगा. मगर ये अजय देवगन वाली 'दृश्यम 3' के लिए परेशानी का सबब हो सकती है. अगर मोहनलाल की 'दृश्यम 3', अजय देवगन वाली 'दृश्यम 3' से पहले हिंदी में ही रिलीज़ हो जाएगी तो नुकसान अजय को होगा. हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है

# अनुषा रिज़वी की फिल्म में कृतिका कामरा

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि कृतिका कामरा 'पीपली लाइव' फेम डायरेक्टर अनुषा रिज़वी के साथ काम करने जा रही हैं. ये एक विमेन सेंट्रिक ड्रामा फिल्म होगी. कृतिका के साथ इसमें शीबा चड्डा और श्रेया धन्वंतरी भी अहम रोल्स में नज़र आएंगी.

# मिथुन चक्रवर्ती ने प्रभास की 'फौजी' पर क्या अपडेट दिया?

यूट्यूब चैनल रूपम्स रिव्यू से बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने प्रभास की 'फौजी' के शूट से जुड़ा अपडेट दिया. उन्होंने कहा, "मेरे सीन्स में अभी प्रभास की एंट्री नहीं हुई है. लेकिन मैंने अपना शेड्यूल पूरा कर लिया है." आगे उन्होंने कहा, "इस महीने के अंत तक प्रभास भी शूट जॉइन कर लेंगे."

# किच्चा सुदीप की 'बिल्ला रंग बाशा' का शूट शुरू

किच्चा सुदीप ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर के ये जानकारी दी कि उनकी फिल्म 'बिल्ला रंगा बाशा' का शूट आज यानी 16 अप्रैल से शुरू हो गया है. उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है. ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. फिल्म को अनूप भंडारी डायरेक्ट कर रहे हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'सिकंदर' के बाद सलमान खान और संजय दत्त की 'गंगाराम' से फैन्स खुश नहीं थे, क्या फिल्म बंद हो गई?