The Lallantop

'हनु-मैन' ने पहले ही दिन बड़ी छलांग मारी, हिंदी बेल्ट में धांसू कमाई का अनुमान

Prasanth Varma की फिल्म Hanu-Man को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते ये फिल्म वीकेंड पर बढ़िया कमाई करने वाली है.

post-main-image
ये फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली किश्त है.

Prasanth Varma और Teja Sajja की फिल्म Hanu-Man को सोशल मीडिया पर पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. यही फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन में भी दिखा. Dhanush की Captain Miller और Mahesh Babu की Guntur Kaaram जैसी भारी-भरकम फिल्मों के सामने रिलीज़ हुई ‘हनु-मैन’ ने पहले दिन करीब सात करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. फिल्म को सिर्फ तेलुगु मार्केट में ही अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. बताया जा रहा है कि फिल्म के हिंदी शोज़ भी बढ़ने लगे हैं. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘हनु-मैन’ के हिंदी डब वर्ज़न ने पहले दिन 2.15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया. 

तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म को लेकर बड़े लेवल का प्री-रिलीज़ प्रमोशन नहीं किया गया. ना ही यहां कोई बड़ा स्टार है. उसके बाद भी फिल्म को मज़बूत ओपनिंग मिली है. ऐसा ऑडियंस के वर्ड ऑफ माउथ के चलते ही मुमकिन हो पाया है. साल 2022 में ‘कार्तिकेय 2’ आई थी. उस फिल्म की कहानी की मायथोलॉजी पर केंद्रित थी. फिल्म को शुरुआत में तगड़ा रिस्पॉन्स नहीं मिला. लेकिन फिर धीरे-धीरे वर्ड ऑफ माउथ ज़ोर पकड़ने लगा. फिल्म हिंदी बेल्ट में इतनी पॉपुलर हुई कि स्पेशल शोज़ रखे गए. फिल्म के एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने हिंदी चैनल्स में फिल्म को नए सिरे से प्रमोट करना शुरू किया. ‘हनु-मैन’ के मेकर्स को उम्मीद है कि उनकी फिल्म के केस में भी ऐसा कुछ हो सकता है. 

बाकी फिल्म की तारीफ करने वालों में सिर्फ आम जनता नहीं. तेलुगु सिनेमा के नामी एक्टर रवि तेजा ने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,    

इस तगड़ी सफलता के लिए प्रशांत वर्मा, तेजा सज्जा और हनु-मैन की पूरी टीम को बधाई. आपकी मेहनत, प्रतिभा और आत्मविश्वास ने आपको अपने करियर की सबसे बड़ी कामयाबी दिलवाई है. आगे भी ऐसी ही कामयाबी की कामना करता हूं.

प्रशांत वर्मा ने ‘हनु-मैन’ के साथ अपने सुपरहीरो यूनिवर्स के दरवाज़े खोल दिए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘हनु-मैन’ के बाद ‘अधीरा’ नाम की फिल्म आने वाली है. ‘अधीरा’ में बिजली की शक्तियां होंगी. 23 मार्च 2023 को इस फिल्म का एक अनाउंसमेंट टीज़र भी लॉन्च किया गया था. कल्याण दासारी इस फिल्म में लीड रोल करेंगे. उसके बाद उनकी तीसरी फिल्म एक फीमेल सुपरहीरो सेंट्रिक फिल्म होगी. प्रशांत ने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी चौथी फिल्म एक अनोखे सुपरहीरो के बारे में होगी. उनका कहना था कि इंडिया में अब तक वैसा कुछ भी नहीं बना है. उन्होंने उस किरदार या फिल्म से लेकर कोई और डीटेल शेयर नहीं की. 

यह भी पढिए - 'हनुमान' ट्रेलर: बच्चों की सुपरहीरो फिल्मों वाली फील क्यों आ रही है  

बता दें कि ‘हनु-मैन’ के अंत में सीक्वल को भी टीज़ किया गया है. ‘जय हनुमान’ नाम से बनी ये फिल्म साल 2025 में रिलीज़ होने वाली है.