The Lallantop

मिथुन के बेटे ने कहा- "इस बदनाम फिल्म ने पापा की इमेज खराब कर दी"

नमोशी का कहना है कि यूथ समझता है कि मिथुन सिर्फ ऐसी फिल्म करने के ही लायक हैं.

post-main-image
मिथुन के बेटे नमोशी 'बैड बॉय' नाम की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. फोटो - इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट

मिथुन चक्रवर्ती ने बेटे नमोशी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. ‘बैड बॉय’ के नाम से बनी फिल्म से जो 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म के प्रोमोशन को लेकर उन्होंने इंटरव्यूज़ शुरू कर दिए हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता की फिल्मों पर बात की. उनसे पूछा गया कि वो कौन सी फिल्म है जो मिथुन को नहीं करनी चाहिए थी. नमोशी का जवाब था ‘गुंडा’. कान्ति शाह की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘गुंडा’. ‘बुल्ला रखता हूं खुल्ला’ जैसे काव्यात्मक डायलॉग्स से सजी फिल्म. 

ने आगे जोड़ा,

मुझे लगता है कि ‘गुंडा’ ऐसी फिल्म है जो बहुत बदनाम है. वो अपने इंट्रेस्टिंग कंटेंट की वजह से कुख्यात है. आज की जेनरेशन और बहुत से लोग ये सोचते हैं कि मेरे पिता बस वैसी फिल्म करने के ही काबिल हैं. वो बहुत ज़्यादा बदनाम हुई. इतनी बुरी फिल्म कि लोगों को अच्छी लगी. मुझे वो फिल्म पसंद है. उसे देखकर हंसी आती है. लेकिन उनका (मिथुन) कद देखते हुए उन्हें ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. 

नमोशी का मानना है कि ‘गुंडा’ ने उनके पिता की रेप्यूटेशन पर चोट की है. खासतौर पर आज की जेनरेशन के नज़रिए से देखें तो. अपनी रिलीज़ के वक्त भी ‘गुंडा’ ने खूब हो-हल्ला मचाया था. कान्ति शाह ने सेंसर बोर्ड से छुपकर फिल्म का अनकट वर्ज़न रिलीज़ कर डाला था. फिर कुछ साल बाद इंडिया में इंटरनेट आया. IIT के कुछ बच्चों तक ‘गुंडा’ पहुंची. और वो फिल्म को देशभर में फैलाने के मिशन पर निकल पड़े. खैर नमोशी अकेले नहीं हैं जिन्हें ‘गुंडा’ पर शर्म आती हो. इससे पहले फिल्म के विलेन बुल्ला बने मुकेश ऋषि भी फिल्म पर अफसोस जता चुके हैं. ‘गुंडा’ के डायलॉग लिखे थे बशीर बब्बर ने. कान्ति शाह ने उनसे फिल्म के सेट पर ही डायलॉग लिखने को कहा था. इस वजह से एक्टर्स को पहले से डायलॉग पता नहीं थे. जब मुकेश ऋषि को फिल्म सेट पर डायलॉग दिए गए तो वो अनकम्फर्टेबल हो गए. शर्मिंदगी महसूस करने लगे कि ये डायलॉग स्क्रीन पर कैसे लगेंगे. फिर भी किसी तरह उन्होंने अपने हिस्से के डायलॉग बोल डाले. हालांकि वो कई मौकों पर कह चुके हैं कि आज उन डायलॉग्स पर शर्म आती है. 

बहरहाल, ‘गुंडा’ पर हमने पहले भी डीटेल में बात की. फिल्म के किस्से आप यहां पढ़ सकते हैं. बाकी बता दें कि नमोशी की पहली फिल्म को बनाया है राजकुमार संतोषी ने. यहां फीमेल लीड में अमरीन कुरेशी हैं. नमोशी और अमरीन के अलावा जॉनी लीवर, राजपाल यादव और शाश्वत चैटर्जी जैसे एक्टर्स भी अहम रोल में नज़र आएंगे.                            
 

वीडियो: मैटिनी शो: शक्ति कपूर से किस बात पर नाराज़ मिथुन ने उन्हें कमरे में बंद कर मारा और बाल काट दिए?