The Lallantop

"संजय लीला भंसाली से ऐक्टर्स डरते थे, कमरे से बाहर नहीं निकलते थे"

गुलशन देवैया ने ये भी कहा कि भंसाली को अप्रोच करेंगे, तो उनके बारे में आपकी राय बदल जाएगी.

post-main-image
गुलशन ने भंसाली के साथ 'रामलीला' फिल्म में काम किया था

गुलशन देवैया हाल ही में 'दहाड़' और '8 AM मेट्रो' में नज़र आए हैं. इससे पहले हमें उनको तमाम ऑफबीट फिल्मों में देखा है. लेकिन एक बढ़िया कमर्शियल फिल्म 'रामलीला' में भी उन्होंने काम किया था. इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल्स में हैं. संजय लीला भंसाली ने इसका निर्देशन किया था. उनके बारे में कहा जाता है कि वो मूडी हैं. उनको गुस्सा खूब आता है. इन सारे सवालों के जवाब गुलशन ने लल्लनटॉप के इंटरव्यू में दिए हैं.

गुलशन कहते हैं, संजय लीला भंसाली दूर से अनअप्रोचेबल लगते हैं. लेकिन ऐसा है नहीं. ये सिर्फ दूर से लगता है. आप एक बार उन्हें अप्रोच करेंगे, तो उनके बारे में आपकी राय बदल जाएगी. गुलशन के लिए ये ज़रूरी था कि वो बात करें डायरेक्टर से. भंसाली का क्राफ्ट समझें. ताकि उनकी दुनिया में दाखिल हो सकें. देवैया से सवाल हुआ कि भंसाली के बारे में कहा जाता है कि वो गुस्सैल हैं, मूडी हैं. कुछ लोग उन्हें जीनियस कहते हैं. उनको लेकर कई मिथ चलते हैं. इन बातों में क्या सच्चाई है. इस पर गुलशन का जवाब था:

ये सारे मिथ सही हैं. कुछ झूठ भी हैं. वो बहुत पैशनेट आदमी हैं. कई बार उनका पैशन गुस्से में निकलता हैं.

वो आगे कहते हैं कि भंसाली का काम उनके लिए सबकुछ है.

वो जीनियस हैं. मूडी भी हैं. लेकिन मुझे लगता है कि उनका काम उनके लिए सबकुछ है. वो अपने आपको पूरा झोंक देते हैं. कई बार क्या होता है कि आपके साथ जो काम कर रहे हैं, उनमें आपके जितना पैशन नहीं है. ये असंतुलन पैदा करता है. ऐसे में कई बार जब कुछ गलती हो जाती है, तो उनका (भंसाली) पैशन गुस्सा बनकर निकलता है.

गुलशन ‘रामलीला’ में अपनी कास्टिंग का किस्सा सुनाते हुए कहते हैं:

मुझे बुलाया गया. भंसाली ने देखकर कहा, तुम्हारा चेहरा कुछ-कुछ कमल हासन जैसा है. फिर अलग-अलग रंग की पगड़ी ट्राय करवाई, और कहा: I am ok with this boy. ऐसे हुई मेरी कास्टिंग. मैंने कहा, भाई कुछ तो बता दो फिल्म किस बारे में है? हलांकि बाद में उनके राइटर्स गरिमा और सिद्धार्थ से मिला. उन्होंने पूरी कहानी बताई. क्या किरदार है? बाक़ी के किरदार से क्या रिश्ता-नाता है. सब बताया.

गुलशन पहले 'रामलीला' नहीं करना चाहते थे. क्योंकि वो भंसाली के सिनेमा में खुद को फिट नहीं पाते थे. वो खुद को राम गोपाल वर्मा और अनुराग कश्यप की फिल्मों में इमैजिन करते थे. हालांकि बाद में विवेक अग्निहोत्री की सलाह पर और कुछ दूसरे शुभचिंतको की सलाह पर उन्होंने फिल्म की. उन्हें मज़ा भी आया. गुलशन कहते हैं:

मुझे लगा था भंसाली परफेक्शनिस्ट हैं, वो बिलकुल आपको आपनी क्रिएटिविटी नहीं दिखाने देंगे. लेकिन वो छूट देते थे. कहते थे कि तुम तो अपनी ब्लॉकिंग खुद कर लोगे. आओ बताओ कैसे करोगे? कुछ ऐक्टर्स उनसे डरते थे, अपने कमरे से बाहर नहीं निकलते थे. बोलते थे कि सर बताएंगे क्या करना है?  वो सिर्फ हेलो सर और गुड मॉर्निंग सर कहकर चले जाते थे.

ऐसे ही और भी विवेक अग्निहोत्री, नवाज़ और शाहरुख खान से जुड़े हुए कुछ मजेदार किस्से जानने हैं, तो पूरा इंटरव्यू देख डालिए. 

वीडियो: गुलशन देवैया शाहरुख़ के घर जाने, विवेक अग्निहोत्री की ट्रोलिंग, इरफ़ान पर क्या बोले?