सिनेमा जगत की हर ज़रूरी और बड़ी खबर का एक ही ठिकाना, दी सिनेमा शो. जानने के लिए बस पढ़ते जाइए -
इंडियन आर्मी के ऑपरेशन पर बनी इमरान हाशमी की फिल्म का तगड़ा टीज़र आया है!
Emraan Hashmi की फिल्म Ground Zero को Excel Entertainment ने बनाया है.

#1. लियोनार्डो डि कैप्रियो की नई फिल्म का ट्रेलर आया
डायरेक्टर पॉल थॉमस एंडरसन की नई फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ का ट्रेलर आया है. कास्ट में लियोनार्डो डि कैप्रियो, शॉन पेन और बेनीसिओ डेल टोरो जैसे नाम हैं. इस फिल्म में लियोनार्डो ने बॉब फरग्यूसन नाम के आदमी का रोल किया है, जो पहले एक रेबेल ग्रुप से जुड़ा था. उसे पता चलता है कि उसकी बेटी को किसी ने किडनैप कर लिया है. आगे वो उसे ही बचाने की कोशिश करता है.
#2. ‘कृष 4’ को खुद डायरेक्ट करेंगे ऋतिक रोशन
लंबे समय से अलग-अलग डायरेक्टर्स का नाम ‘कृष 4’ से जुड़ा. मगर अब राकेश रोशन ने खुद अनाउंस कर दिया कि इस फिल्म को ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे. ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 2026 के शुरुआत में फिल्म फ्लोर पर जाएगी. ‘कृष 4’ को यशराज फिल्म्स और राकेश रोशन मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.
#3. ‘L2: एम्पुरान’ ने पहले दिन 22 करोड़ कमाए
27 मार्च को मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘L2: एम्पुरान’ रिलीज़ हुई थी. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म को 22 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है. फिल्म के मलयालम वर्ज़न ने सबसे ज़्यादा कमाई की है. वहीं हिन्दी डब ने करीब 50 लाख रुपये जोड़े.
#4. अजय देवगन की ‘रेड 2’ का टीज़र आया
अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म ‘रेड 2’ का टीज़र रिलीज़ हुआ है. इसमें दिखाया गया कि अजय का किरदार अमय पटनायक अपनी 75वीं रेड डालने जा रहा है. यहां उसका सामना दादाभाई नाम के नेता से होता है. राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘रेड 2’ 01 मई 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.
#5. इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का टीज़र लॉन्च हुआ
इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ असली घटना पर आधारित है. फिल्म में इमरान ने BSF ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे का रोल किया है. साल 2003 में उन्होंने एक ऑपरेशन के अंतर्गत गाज़ी बाबा नाम के आतंकी मास्टरमाइंड को मार गिराया था. फिल्म उसी ऑपरेशन की कहानी दिखाएगी. इसे तेजस प्रभा विजय देओसकर ने डायरेक्ट किया है.
#6. राम चरण ने अगली फिल्म का टाइटल अनाउंस किया
राम चरण की अगली फिल्म को RC16 के टाइटल से बनाया जा रहा था. हालांकि 27 मार्च को उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल टाइटल ड्रॉप कर दिया. बुची बाबू साना के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम ‘पेड्डी’ होगा. फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर मंज दिखता है कि राम चरण के किरदार के मुंह में जलती हुई बीड़ी है. उनकी बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई है. ये कुछ हद तक अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ से मिलता-जुलता भी है. बाकी ‘पेड्डी’ में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर भी लीड रोल में हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान ने 'सिकंदर' के इवेंट में एटली की A6, 'टाइगर Vs पठान', 'बजरंगी भाईजान 2' पर बात की