The Lallantop

मैंने सलमान से कहा कि बॉडी बनाओ, बाल बढ़ाओ - गोविंदा

Govinda का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यहां वो कहते हैं कि Partner में Salman Khan के लुक के लिए वो ज़िम्मेदार हैं.

post-main-image
गोविंदा ने कहा कि उनके कहने पर सलमान ने तीन महीने तक ट्रेनिंग की थी.

Govinda अपने एक हालिया इंटरव्यू की वजह से चर्चा में हैं. Mukesh Khanna को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिर से Avatar पर बात की. कहा कि James Cameron ने उन्हें 18 करोड़ रुपये ऑफर किए थे. फिर भी उन्होंने फिल्म को मना कर दिया. गोविंदा के इंटरव्यू की ये क्लिप खूब वायरल हुई. इस क्लिप की आड़ में उनका एक और पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. यहां वो कहते हैं कि Partner फिल्म के लिए उन्होंने Salman Khan को बॉडी बनाने को कहा. दरअसल ये क्लिप 'द कपिल शर्मा शो' की है.

गोविंदा ने शो पर कहा था,  

"जब मैं पॉलिटिक्स से निकला तो 'भागमभाग' और 'पार्टनर' मिली. मुझे रोल मिला, मैंने कर लिया. मेरा वज़न बढ़ा हुआ था. पेट बाहर था. इन फिल्मों में मेरे काम की आप चाहे जितनी तारीफ कर लें, लेकिन मैं इन पिक्चरों का हीरो नहीं था. मुझे ये लग रहा था कि अब क्या होगा. पॉलिटिक्स से तो मैंने हीरो वाली एग्जिट ले ली है. यहां का मैं हूं नहीं, वहां का मैं रहा नहीं. जिंदगी में आप कितना ही क्रिकेट खेलें पर जब जिंदगी आपके साथ क्रिकेट खेलने लगती है ना तो मुश्किल हो जाती है. बहरहाल, सलमान से मैं कह रहा था कि यार ये पिक्चर तुम लोगों ने शुरू कर दी है. मगर मैं इसमें खुद को थोड़ा अलग महसूस कर रहा हूं. सलमान बोला चीची भैया मैंने सुना है कि आप जिसके साथ काम करते हैं उसे खा जाते हैं. इसलिए पहले मुझे ये समझाइए कि मैं ऐसा क्या करूं कि आप मुझे खा न पाएं. मैं भी पिक्चर में दिखूं. मैंने कहा कि अभी तो मैं हीरो जैसा लगता भी नहीं हूं. आप सुंदर हैं. आपकी पर्सनालिटी मुझे धर्मेंद्र जैसी लगती है. बॉडी पर थोड़ी मेहनत कर लीजिए. बाल-वाल बढ़ा लीजिए. दूसरे ही दिन उसने अपना बैग पैक किया और निकल गया. अगले दिन मुझे डेविड धवन का फोन आया. वो झल्लाते हुए बोला, अरे ये क्या किया तूने. सलमान तो गया बॉडी-पर्सनालिटी पर काम करने. अब दो महीने शूटिंग नहीं होगी. पिक्चर तो तूने बंद करवा दी. थोड़ा मैं भी घबराया. मैंने डेविड से कहा यार वो अच्छा लगेगा. सुंदर लगेगा तो पिक्चर के लिए ही अच्छा होगा. डेविड की घबराहट कम ही न हो. उसने कहा गोविंदा तू लिख के दे कि उसके बाल बढ़ ही जाएंगे. अब इस बात की ग्यारंटी मैं कैसे दे सकता था."

फिल्म 'पार्टनर' और सलमान के साथ अपनी दोस्ती के किस्से सुनाते हुए गोविंदा ने आगे कहा-

"सलमान को गए तीन महीने हो चुके थे. डेविड के साथ मैं भी डरा हुआ था क्योंकि मेरे लिए भी ये फिल्म बहुत ज़रूरी थी. तीन महीने के बाद डेविड धवन का कॉल फिर से आया. बोला यार गोविंदा, आदमी तो तू अच्छा है. मैंने पूछा अब कैसे अच्छा हो गया मैं. वो बोला यार क्या लग रहा है सलमान. कितना हैंडसम लग रहा है. मैंने पूछा वो आ गया क्या. जिस वक्त ये प्रोमो आया फिल्म का मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिला. उसने कहा मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरा मानना है कि आप सही फैसले लेते रहिए. हमेशा हीरो बने रहेंगे."

गोविंदा ने 2019 के बाद से कोई फिल्म नहीं की है. 2019 में वो 'रंगीला राजा' में नज़र आए थे. उससे पहले उन्होंने Happy Ending और Kill Dil जैसी फिल्में भी की थीं.

वीडियो: 'हीरो के इर्द-गिर्द जो चमचे होते हैं...', डेविड धवन के साथ गोविंदा के झगड़े पर बोलीं पत्नी सुनीता