The Lallantop

एक्टर श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी हो गई

तलपड़े अपनी आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे. पूरा दिन फिल्म की शूटिंग के बाद जब वो घर गए तो उन्हें अपनी तबीयत थोड़ा गड़बड़ लगी. जिसके बाद उनकी पत्नी उन्हें फौरन अस्पताल लेकर गईं.

post-main-image
तलपड़े अभी डॉक्टरों की ऑब्जर्वेशन में हैं. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. (फोटो- ट्विटर)

अभिनेता श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है (Shreyas Talpade suffered heart attack). उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. श्रेयस तलपड़े गोलमाल फ्रेंचाइजी सहित शाहरुख खान की ओम शांति ओम समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

खबरों के मुताबिक तलपड़े एक शूटिंग के बाद जब घर गए तब उन्हें हार्ट अटैक पड़ा. तुरंत उन्हें मुंबई के बेलीव्यू अस्पताल में ले जाया गया. उनको डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तलपड़े की एंजियोप्लास्टी की गई है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर नहीं है. तलपड़े अपनी आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे. पूरा दिन फिल्म की शूटिंग के बाद जब वो घर गए तो उन्हें अपनी तबीयत थोड़ा गड़बड़ लगी. जिसके बाद उनकी पत्नी उन्हें फौरन अस्पताल लेकर गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका बीपी अचानक काफी बढ़ गया था.

वेलकम टू द जंगल के बारे में

बता दें कि वेलकम टू द जंगल, वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है. जिसे मेकर्स ने कुछ महीने पहले ही अनाउंस किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. हाल ही में अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है. श्रेयस भी शूटिंग का हिस्सा हैं.

(ये भी पढ़ें: Welcome to The Jungle : अक्षय कुमार की इस फिल्म में दिखेंगी सदी की 6 सबसे बड़ी कॉमेडी फ़िल्में)

इस फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में अक्षय कुमार थे. दूसरी में उनकी जगह जॉन अब्राहम आ गए. अब फिर से अक्षय की वापसी हुई है. दो बहुत बड़े किरदार इससे उड़ा दिए गए हैं. एक नाना पाटेकर का उदय शेट्टी और दूसरा अनिल कपूर का मजनू भाई वाला रोल. इनकी जगह फिल्म में मुन्ना-सर्किट की जोड़ी ने एंट्री मारी है. कहने का मतलब है संजय दत्त और अरशद वारसी फिल्म में नज़र आएंगे. इसके अलावा परेश रावल अब भी फिल्म का हिस्सा हैं. वो पहली और दूसरी फिल्म में भी थे. सिर्फ वही इकलौते ऐक्टर हैं, जो तीनों फिल्मों में हैं.

'गोलमाल' सीरीज के परमानेंट ऐक्टर श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं. इसके अलावा फिल्म में शारिब हाशमी और राहुल देव भी हैं. ये हुए मेल एक्टर्स. चार फीमेल ऐक्टर रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, लारा दत्ता और दिशा पाटनी भी फिल्म में होंगी. फिल्म को डायरेक्ट किया है अहमद खान ने. फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हो रही है.