The Lallantop

GITN: दलेर मेंहदी ने सबसे पहले गाया था 'मोये-मोये', खुद बताया क्या होता है मतलब?

सोशल मीडिया पर 'मोये-मोये' गाना इन दिनों बड़ा ट्रेंड हो रहा है. मगर क्या आप जानते हैं कि बरसों पहले सिंगर दलेर मेंहदी ने सबसे पहले ये गाना गाया था. खुद दलेर मेंहदी से जानिए क्या होता है मोये-मोये का मतलब...

post-main-image
दलेर मेंहदी ने बताया मोये मोये का मतलब

आप आजकल जब भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर इंस्टाग्राम खोलते हैं, तो सबसे ज्यादा कौन सा गाना सुनाई देता है? शायद अधिकतर लोगों का जवाब भी हमारी तरह विदेशी गाना ''मोये-मोये'' ही होगा. लेकिन अगर आपको बताएं जो ‘मोये-मोये’ आज पूरे इंडिया में धूम मचाए हुए है, उस नाम से अपने ही देश में एक गाना बन चुका है. वो भी कई साल पहले. तो आप कुछ समय के लिए चौंक जाएंगे. 

ऐसा भी नहीं है कि इस गाने को किसी अंजान सिंगर ने गाया है. ये गाना गाया है, करोड़ों देशवासियों को अपनी धुन पर थिरकने को मजबूर करने वाले, पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी (Daler Mehndi) ने. जो हाल ही में ‘दी लल्लनटॉप’ के चर्चित वीकली शो गेस्ट इन दी न्यूज़रूम (GITN) में आए थे. इस दौरान लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने उनसे मोये-मोये को लेकर सवाल पूछ लिया. सौरभ ने उनसे इस गाने का अर्थ पूछा. जिसके जवाब में सिंगर ने कहा,

''इस गाने का अर्थ होता है कि मर गया. जैसे चुन्नी नाल मुखड़े नू ढकनी, अंसी मोये-मोये. इसका मतलब होता है कि अपने चेहरे को चुनरी से छुपा लो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा.''

इसके बाद उनसे पूछा गया कि इस मीम के वायरल होने के बारे में उन्हें कब पता चला. जिसका जवाब देते हुए दलेर मेंहदी ने कहा,

''मुझे करीब दो हफ्ते पहले इस मीम के बारे में पता चला कि बाहर ये गाना काफी चल रहा है. साथ ही मेरा गाया गाना भी चल रहा है. फिर दोनों पैरलल चलना शुरू हो गए. और देखकर मुझे काफी खुशी होती है.''

ये भी पढ़ें: सलार : हिंसा के अभिभूत करने वाले छींटे (फ़िल्म रिव्यू)

कहां से आया मोये-मोये?

अब वायरल विदेशी गाने ‘मोये-मोये’ के बारे में भी जान लीजिए. कुछ लोग कहेंगे कि असल में ये ‘मोये-मोरे’ होता है. इस पर बाद में बात कर लेंगे. मुद्दे पर आएं तो संभव है कि इस विदेशी गाने पर रील आपने भी बनाया होगा. और नहींं तो इस पर बने हजारों रील्स को देखकर हंसे तो जरूर ही होंगे. अब आपको लगे कि मैं आपको ज्यादा भटका रहा हूं तो सीधे मुद्दे पर आते हुए बता दूं कि ये एक सर्बियाई गाना है. गाने का टाइटल 'डेज़नम' है. इसे गाया है सर्बियाई सिंगर तेरा डोरा ने. 

बात अगर मोये मोरे के मीनिंग की करें, तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका मतलब बुरा सपना होता है. इस गाने के जरिए लोगों के दर्द, संघर्ष और बुरे सपनों को दिखाया गया है. जो काफी हद तक वीडियो को देखकर भी समझ आ रहा है. भारत में ट्रेंड होने वाले रील्स में भी इस गाने को बेइज्जती से लेकर किसी का काम खराब हो जाने वाले सिचुएशन में यूज किया जाता है. लेकिन अधिकतर रील्स फनी तरीके से बने होते हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' पहुंची राष्ट्रपति भवन, रखवाई गई स्पेशल स्क्रीनिंग