साल 2008 में एक फिल्म आई थी. छोटी और प्यारी सी फिल्म. नाम था 'जाने तू या जाने ना'. मूवी में आमिर खान के भांजे एक्टर इमरान खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में थे. अब 16 साल बाद फिर एक फिल्म आने वाली है. आमिर खान की कमबैक फिल्म. नाम होगा 'सितारे ज़मीन पर'. इस फिल्म में भी लीड एक्ट्रेस होंगी जेनेलिया देशमुख.
आमिर खान की 'सितारें ज़मीन पर' में जेनेलिया देशमुख होंगी
दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म के लिए प्रिपरेशन शुरू कर दी है. दोनों ही एकदम अलग लुक में दिखाई देंगे. ये एक लाइट-कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जेनेलिया फिल्म में आमिर खान के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी. प्रोजेक्टस से जुड़े एक सोर्स ने पिंकविला को बताया,
''आमिर खान को लगता है कि जेनेलिया इस रोल में बिल्कुल फिट बैठेंगी. एक स्ट्रॉंग इंडीपेंडेंट वुमेन. फिल्म के डायरेक्टर से बहुत सारी बातचीत के बाद आमिर ने जेनेलिया को फिल्म के लिए सेलेक्ट किया है. जेनेलिया आमिर की लव इंट्रस्ट बनेंगी. जो आमिर की जर्नी में, खास तरह के बच्चों की ट्रेनिंग में उनका साथ देंगी.''
सोर्स ने बताया,
''आमिर ने पहले भी जेनेलिया के साथ काम किया है. वो 'जाने तू या जाने ना' के प्रड्यूसर थे. जेनेलिया भी आमिर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. ये स्क्रिप्ट को देखते हुए सबसे मज़बूत कास्टिंग है.''
ये भी पढ़िए - अक्षय खन्ना को मिलने वाली थी आमिर खान की 'तारे ज़मीन पर'
दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म के लिए प्रिपरेशन शुरू कर दी है. दोनों ही एकदम अलग लुक में दिखाई देंगे. ये एक लाइट-कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी. एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि वो एक्टिंग से रिटायरमेंट लेना चाहते थे. आमिर ने बताया कि ढाई साल पहले वो फिल्में छोड़ देना चाहते थे. उन्हें एहसास हुआ कि 35 साल वो सिर्फ काम में बिज़ी रहे. उन्होंने बताया कि वो किसी भी पॉइंट पर अपने परिवार को ठीक से समय ही नहीं दे सके. इस वजह से वो फिल्में छोड़ना चाहते थे.
बताया जा रहा है कि आमिर की ये कमबैक फिल्म स्पैनिश मूवी The Campeones का हिंदी रीमेक होगी. आमिर ने पहले ये फिल्म सलमान खान को ऑफर की थी. दोनों में लंबे समय तक बातचीत चलती रही. किसी वजह से सलमान ने ये फिल्म करने से मना कर दिया. फिर खबर आई कि आमिर ये कहानी रणबीर कपूर को ऑफर करने वाले हैं. ये भी नहीं हुआ. अंत में जाकर आमिर ने खुद ही फिल्म का हीरो बनने का फैसला लिया.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की जवान, पठान का रिकॉर्ड सलमान-आमिर तोड़ेंगे? ट्रेड पंडितों ने बताया