The Lallantop

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम अनुरिता झा ने बताया, उस फिल्म के बाद उनका करियर बदहाल हो गया

अनुरिता, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद वाले समय को अपने करियर और जीवन का सबसे बुरा दौर बताती हैं.

post-main-image
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दो अलग-अलग सीन्स में अनुरिता झा.

Anuritta Jha नाम की एक्टर हैं. भले इनके नाम से लोग इन्हें न पहचाने. मगर ये वही एक्टर हैं, जिन्होंने Gangs of Wasseypur में दानिश खान की पत्नी और सुल्तान की बहन शमा परवीन का रोल किया था. अनुरिता 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद गायब सी हो गईं. अब उनकी वापसी हुई है. वो लगातार काम कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि एक्टर कैसे बनते हैं. काम कैसे पाते हैं. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद वाले समय को वो अपने करियर और जीवन का सबसे बुरा दौर बताती हैं. हालांकि अब उन्होंने मज़बूत वापसी की है. उन्होंने 'आश्रम' में काम किया. 'थाई मसाज' नाम की फिल्म में दिखीं.

अनुरिता ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद अपने करियर और जीवन के बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बात की. उन्होंने बताया कि जब वो मुंबई आईं, तो उन्हें कुछ पता नहीं था. वो कहती हैं-

"मुझे पता नहीं था कि फिल्म की रिलीज़ के बाद आपको PR करना होता है. इवेंट्स में जाना होता है. डायरेक्टर्स से मिलना होता है. मुझे लगा कि लोग मुझे देखेंगे और काम देंगे. मुझे ये समझने में बहुत समय लगा कि आपको अपने घर से निकलना होता है. लोगों को फोन करना होता है. उनसे बोलना पड़ता है कि प्लीज़ मुझे काम दो. मेरी ट्रेनिंग एक्टर के तौर पर नहीं हुई थी. मैं आज कल आने वाली लड़कियों को देखती हूं, उन्हें क्लैरिटी है. 'वासेपुर' करने के बाद मैंने नीरज कबी के साथ दो साल की वर्कशॉप की. मुझे महसूस हुआ कि मैं यही करना चाहती हूं. एक्टर बनने को लेकर मुझे पूरी क्लैरिटी 2018 में आई. जो कि बहुत लेट था."

gangs of wasseypur, anurita jha,
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक सीन में अनुरिता झा.

हालांकि ऐसा नहीं था कि वो फिल्मों से बिल्कुल कट गई थीं. उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली मैथिली फिल्म 'मिथिला मखान' में काम किया. अनुरिता से पूछा गया कि ऐसा क्या हुआ, जो वो हिंदी फिल्मों से दूर होने लगीं. कहां फंस गई थीं. इस पर उन्होंने कहा कि उनकी निजी ज़िंदगी में काफी उथल-पुथल मची हुई थी. उनकी मां की डेथ हो गई. फिर वो एक रिलेशनशिप में थीं. उनकी सारी ऊर्जा उस तरफ जा रही थी. उसके बाद वो बीमार रहने लगीं. जिसकी वजह से वो लोगों की नज़रों से गायब हो गईं. आर्थिक स्थिति खराब हो रखी थी.

अनुरिता ये भी बताती हैं कि वो काम को लेकर गंभीर नहीं थी. शर्मिली थीं. कंफर्ट ज़ोन में फंसी हुई थीं. 2018 में जब उन्होंने 'मिर्ज़ापुर' देखी, तो उन्हें लगा कि वो खुद बिहार से आती हैं. उन्हें इस तरह के शोज़ का हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने अपनी एक शो-रील बनाई. फिल्ममेकर्स को दिखाना शुरू किया. जिसका फायदा उन्हें मिला. उन्हें ऑडिशन नहीं देने पड़े. प्रकाश झा को अप्रोच किया, जिन्होंने उन्हें 'आश्रम' में काम दिया. उन्होंने सागर बेलारी से बात की, तब उन्हें 'परिवार' नाम की वेब सीरीज़ में काम मिला. चीज़ें होनी शुरू हो गईं. अनुरिता इन दिनों 'असुर 2' में दिखाई दे रही हैं. 

वीडियो: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सरदार खान का डायलॉग 'चाबी कहां है' चर्चा में क्यों है?