बीते दिनों Gadar के डायरेक्टर Anil Sharma हमारे स्पेशल शो लल्लनटॉप अड्डा पर आए थे. जहां उन्होंने अपनी फिल्मी जर्नी, आने वाली फिल्मों और 'गदर' फिल्म की सक्सेस पर बात की. अनिल अपनी अपकमिंग फिल्म 'वनवास' के प्रमोशन के लिए आए थे. जिसमें नाना पाटेकर नज़र आने वाले हैं. उन्होंने नाना पाटेकर के साथ अपना वर्किंग एक्सपीरिएंस भी शेयर किया.
जब 'गदर' देखकर पाकिस्तानी फैमिली ने डायरेक्टर को कराची हलवा खिलाया
Anil Sharma ने बताया, Gadar Ek Prem Katha की रिलीज़ के बाद जब वो पेरिस पहुंचे तो वहां हंगामा मच गया.
'गदर एक प्रेम कथा' की सक्सेस के बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि कैसे विदेश में मिले एक पाकिस्तानी कपल ने उन्हें 'गदर' के लिए बहुत बधाई दी और उन्हें, उनके परिवार को कराची का हलवा भी खिलाया. अनिल बताते हैं -
'' गदर वन के छह वीक या आठ वीक के बाद हम यूरोप गए थे. पेरिस गए थे. पेरिस में जब हम एफिल टावर देखने पहुंचे तो वहां बहुत सारे होशियारपुर के बच्चे पानी बेचते हैं. उन्होंने उत्कर्ष को पहचान लिया. फिर वहां से हम ओपरा हाउस देखने गए. वहां सिक्योरिटी वाला हमारे पास आया उसने बताया कि बाहर करीब 100 लड़के खड़े थे. फिर हमने देखा कि बाहर खड़े लड़के उत्कर्ष के लिए चिल्ला रहे हैं- जीते, जीते, जीते. वो उत्कर्ष से मिलना चाहते थे.''
अनिल शर्मा ने बताया कि उस वक्त वो अपने परिवार के साथ पेरिस की ही एक दुकान पर गए. जहां से उनकी वाइफ ने कुछ कपड़े खरीदे. जब बिल पे करने के लिए काउंटर पर पहुंचे तो वहां के जो ओनर थे, पति-पत्नी थे, उन्होंने उत्कर्ष को पहचान लिया. वो इतने खुश हो गए, 'गदर' की डीवीडी निकालकर दिखाने. फिर कराची हलवा भी खिलाया.
अनिल ने बताया कि उस दुकान के ओनर्स ने उनसे पैसे ही नहीं लिए. अनिल ने बताया कि जब उन्होंने ओनर से पूछा कि किया 'गदर' देखकर उन्हें अपने देश के लिए बुरा नहीं लगा तो दंपत्ति बोले नहीं. भारत वाले जब फिल्म बनाते हैं तो हिन्दुस्तानी फिल्म होगी. उन्हें तो बस तारा और सकीना की कहानी पसंद आई थी.
वीडियो: 'गदर' सीरीज़ के डायरेक्टर अनिल शर्मा नाना पाटेकर के साथ नई फिल्म बना रहे हैं, क्या है कहानी?