Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया. जनता फिल्म के सीन्स पर माहौल लूट रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो चल रहे हैं, जहां फिल्म के सीन्स पर लोग साथ में डायलॉग बोल रहे हैं. गानों पर नाच रहे हैं. फिल्म के ऐसे ही महापॉपुलर सीन्स में से एक है हैंडपम्प वाला सीन. नॉस्टैल्जिया वैल्यू बनाए रखने के लिए मेकर्स ने ये सीन रखा. हाल ही में फिल्म के एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल ने उस सीन पर बात की. इंडिया टुडे की अनिता ब्रिटो से हुई बातचीत में उन्होंने बताया,
"हैंडपम्प सनी देओल के बराबर का हीरो था", श्याम कौशल ने 'गदर 2' के आइकॉनिक सीन के बारे में क्या बताया?
'गदर 2' के महापॉपुलर सीन के बनने की पूरी कहानी.

सीन का आइडिया तो राइटर और डायरेक्टर का था. मेरा काम एग्ज़ीक्यूशन का था. उसके क्लोज़अप में अगर थोड़ा बहुत भी इधर-उधर हो जाता, तो खराब हो जाता. मैंने अपने दिमाग में हैंडपम्प नहीं रखा था. मैंने यही सोचा कि सनी पाजी के पीछे एक बहुत बड़ा हीरो आ गया है. लोगों ने पहले सनी पाजी को देखा. फिर दूसरी तरफ देखा और डर गए. दूसरी ओर लुक किसे दिया? ये रीवील ही नहीं किया कि उनके पीछे एक हल्क खड़ा है. लोगों का हौसला बढ़ा. फिर जैसे ही आगे बढ़े तब हमने हैंडपम्प रीवील किया. हैंडपम्प को हैंडपम्प की तरह नहीं. बल्कि दूसरा हीरो मानकर शूट किया था.
आगे उनसे सनी देओल से हुई बॉन्डिंग के बारे में भी पूछा गया. उनका कहना था,
सनी पाजी के साथ काम करके बहुत मज़ा आया. वो बहुत कूल आदमी हैं. वो आते थे और बैठ जाते थे. हमारी पंजाबी झप्पी होती थी. उनसे पंजाबी में बातें कर के अच्छा लगता था. कैमरा शुरू होते ही वो अलग इंसान बन जाते हैं. वो बहुत शांत रहते हैं. ऐसा लगता है जैसे देवता का रूप हैं. बहुत स्वीट इंसान हैं. पर जब स्क्रीन पर दहाड़ते हैं तो लगता है कि शेर आ गया.
शाम आगे कहते हैं कि कई जगह तो सनी देओल की दहाड़ एक्शन सीन्स पर भारी पड़ती है. ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर भी दहाड़ रही है. 11 अगस्त को रिलीज़ होने के बाद फिल्म अब तक करीब 425 करोड़ रुपए छाप चुकी है. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा ने अहम रोल किए हैं.