The Lallantop

'फुकरे 3' ने एक दिन में जितने पैसे कमाए, उतने 'वैक्सीन वॉर' पांच दिनों में भी नहीं कमा पाई!

विवेक अग्निहोत्री ने 'वैक्सीन वॉर' से इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद तो नहीं की होगी. 'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रखा है.

post-main-image
'वैक्सीन वॉर' पांच दिनों की कमाई में 'फुकरे 3' से काफी पिछड़ गई है.

28 सितम्बर को दो बड़ी फ़िल्में रिलीज हुईं. पहले दिन से ही 'फुकरे 3' ने 'वैक्सीन वॉर' पर बढ़त बना रखी थी. ये बढ़त पांचवें दिन यानी सोमवार को भी जारी रही. 'फुकरे 3' ने कमाए 11.50 करोड़ और 'वैक्सीन वॉर' की कमाई रही 1.50 करोड़ के आसपास. चलिए अब अपनी बात को विस्तार देते हैं.

'वैक्सीन वॉर' बड़ी फिल्म थी. इससे विवेक अग्निहोत्री को उम्मीद भी रही होगी. क्योंकि उनकी पिछली फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' ने बढ़िया पैसा छापा था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक़ इसने पहले दिन सिर्फ 85 लाख का नेट डोमेस्टिक कलेक्शन किया. दूसरे दिन इस कलेक्शन में 5 लाख की बढ़ोतरी हुई और ये पहुंच गया 90 लाख. तीसरे दिन फिल्म ने कमाए 1.3 करोड़. यानी दूसरे दिन से 40 लाख ज़्यादा. चौथे दिन का कलेक्शन रहा 2.25 करोड़ और पांचवे दिन 'वैक्सीन वॉर' ने कुल 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया. अब पांच दिनों में फिल्म की कुल कमाई हो गई है 7.25 करोड़.

'वैक्सीन वॉर' का डोमेस्टिक कलेक्शन

पहला दिन - 0.85  करोड़
दूसरा दिन - 0.90  करोड़
तीसरा दिन - 1.55 करोड़
चौथा दिन - 2..25 करोड़ 
पांचवा दिन - 1.50 करोड़
कुल कमाई - 7.25 करोड़

ये भी पढ़ें: फिल्म रिव्यू- फुकरे 3 

'फुकरे 3' पहले दिन से ही बढ़िया कमाई कर रही है. सैकनिल्क के अनुसार इसे 8.82 करोड़ की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन फिल्म ने कमाए 7.81 करोड़. तीसरे दिन 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 'फुकरे 3' ने 11.67 करोड़ का बिजनेस किया. चौथे दिन 15.18 करोड़ और पांचवें दिन 11.69 करोड़. फिल्म ने अपने पहले पांच दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इसकी कुल कमाई हो गई 55.17 करोड़.

'फुकरे 3' का डोमेस्टिक कलेक्शन

पहला दिन - 8.82 करोड़
दूसरा दिन - 7.81 करोड़
तीसरा दिन - 11.67 करोड़
चौथा दिन - 15.18 करोड़
पांचवां दिन - 11.69 करोड़
कुल कमाई - 55.17 करोड़

चूंकि 'फुकरे 3' के पास पिछली दो फिल्मों की विरासत है, इसलिए भारी संख्या में लोग फिल्म देखने गए. 'फुकरे 3' ने हर एक दिन 'वैक्सीन वॉर' के कुल पांच दिनों से भी ज़्यादा का कलेक्शन किया.  'वैक्सीन वॉर' जैसा कलेक्शन कर रही है, वैसी उम्मीद खुद विवेक अग्निहोत्री ने भी नहीं की होगी. अब वर्किंग डेज चालू हो गए हैं. ऐसे में इसकी कमाई रफ़्तार पकड़ेगी, ये उम्मीद भी कम ही है. 'फुकरे 3' की कमाई भी गिरेगी. लेकिन फिल्म ने पहले पांच दिनों में ही इतना पैसा छाप लिया है कि आगे उसे कोई ख़ास दिक्कत होगी नहीं. बाक़ी देखते हैं भविष्य के गर्भ में क्या कैद है!

वीडियो: विवेक अग्निहोत्री ने दी वैक्सीन वॉर में भारत की कोरोना वैक्सीन बनने की कहानी दिखाई है