The Lallantop

वो 9 बड़ी फ़्रेंचाइज़ फ़िल्में, जो आने वाले वक्त में बॉक्स ऑफिस पर ग़दर काटने वाली हैं

अजय, अक्षय, सलमान और शाहरुख की फ़िल्में तो हैं ही, कुछ हॉलीवुड फ़िल्में भी विस्फोट करने की कतार में हैं.

post-main-image
भौकाली फिल्मों के लिए तैयार हो जाइए

आने वाले सालों में कई बेहतरीन फ़्रेंचाइज़ फ़िल्में रिलीज़ होने को लाइन्ड-अप हैं. फ़्रेंचाइज़ फ़िल्में यानी वो फ़िल्में, जिन्हें पुरानी फ़िल्म के नाम से मार्केट किया जाता है. ये फिल्में पुरानी फ़िल्म का सीक्वल, प्रीक्वल, स्पिनऑफ भी हो सकती हैं. इनमें नई फ़िल्म की कहानी पुरानी फ़िल्म के यूनिवर्स में ही घटती है. ये स्टैंडअलोन फ़िल्म भी हो सकती हैं, जिनका पुरानी फ़िल्म से कोई लेना-देना नहीं होता; सिवाय हिट टाइटल के. कौन-सी फ़्रेंचाइज़ फ़िल्में आने वाली हैं, इसकी लिस्ट हमने तैयार की है. देखते चलें.

1. अवतार: द वे ऑफ वॉटर

जेम्स कैमरून अमेरिका के बड़े फ़िल्म डायरेक्टर्स में से एक. अपने 40 साल के करियर में कैमरून ने अब तक सिर्फ़ दस ही फिल्में बनाई हैं. लेकिन इन दस में से आधी फ़िल्में ऐसी थीं जिसने हॉलीवुड में कई रिकॉर्ड कायम और कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. इनकी 1984 में रिलीज़ हुई 'टर्मिनेटर', 1991 में रिलीज़ हुई 'टर्मिनेटर 2' और 1997 में रिलीज़ हुई 'टाइटैनिक' तो सभी ने देख ही रखी होगी.

अवतार: द वे ऑफ वॉटर

ऐसी ही एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग फ़िल्म 2009 में रिलीज़ हुई. 'अवतार'. इस फ़िल्म की तैयारी जेम्स 1994 से कर रहे थे. 1997 में 'टाइटैनिक' की रिलीज़ के बाद जेम्स 'अवतार' ही बनाना चाहते थे. उस वक़्त जिस स्तर की विजुअली रिच फ़िल्म जेम्स बनाना चाहते थे वैसी टेक्नोलॉजी उपलब्ध नहीं थी. लिहाज़ा उन्होंने संयम रखा और साल 2006 में 'अवतार' पर काम शुरू किया. 'अवतार' को कैमरून ने उस वक़्त 3D, 4D में देखने के हिसाब से बनाया. उस वक़्त फ़िल्म के विजुअल इफेक्ट्स ने सबके होश उड़ा दिए थे. साल 2009 में जब 'अवतार' रिलीज़ हुई तो 'टाइटैनिक' का ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. 'अवतार' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट विजुअल इफ़ेक्ट और बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए तीन ऑस्कर अवार्ड्स भी मिले. 'अवतार' के बाद जेम्स कैमरून ने कोई अन्य फ़िल्म नहीं बनाई. वो इसी फ़्रेंचाइज़ पर ही फोकस्ड हैं. जेम्स ने 'अवतार 2' की घोषणा 2010 में ही कर दी थी. कैमरून 2014 में 'अवतार 2' लाना चाहते थे. लेकिन जिस तरीके की विज़्यूल ब्रिलियंस वो चाहते थे वो उस वक़्त तक भी मुमकिन नहीं थी. लिहाज़ा फ़िल्म की रिलीज़ डेट टलते-टलते 16 दिसंबर 2022 तय हुई.

2. सिंघम 3

रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स. 2011 में इस कॉप यूनिवर्स की नींव पड़ी. अजय देवगन स्टारर 'सिंघम' से. ये टिपिकल मसाला फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर भयंकर चली. ऑलमोस्ट सुपरकॉप 'सिंघम' फ़्रेंचाइज़ की अगली फ़िल्म आई 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स'. 2018 में इस कॉप यूनिवर्स का अगला कॉप इंट्रोड्यूस हुआ 'सिम्बा'. इस फ़िल्म में रणवीर सिंह 'सिम्बा' बने. फ्रैंचाइज़ के तीसरे कॉप बने अक्षय कुमार 2021 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'सूर्यवंशी' में.

'सिंघम 3' में अजय देवगन यानी सिंघम ओमर हफीज़ प्ले कर रहे जैकी श्रॉफ से भिड़ेगा.

अब 'सिंघम' फ़्रेंचाइज़ की अगली फ़िल्म 'सिंघम 3' की तैयारी कर रहे हैं रोहित शेट्टी. 'सूर्यवंशी' में ही रोहित ने 'सिंघम 3' को टीज़ कर दिया था. फ़िलहाल तो रोहित की रणवीर सिंह के साथ 'सर्कस' आ रही है. खबरों के मुताबिक 'सिंघम 3' की शूटिंग रोहित-अजय साल के अंत तक शुरू करने वाले थे, पर अभी हाल-फ़िलहाल इस पर कोई नया अपडेट नहीं हैं. यानी 'सिंघम 3' के लिए आपको कम से कम 2023 तक का तो इंतज़ार करना ही पड़ेगा.

3. इंडियाना जोंस 5

स्टीवन स्पीलबर्ग की इंडियाना जोंस फ़्रेंचाइज़. साल 1981 में इस फ़्रेंचाइज़ की पहली फ़िल्म 'इंडियाना जोंस : राइडर ऑफ द लॉस्ट आर्क' रिलीज़ हुई थी. जिसके बाद 1984 में फ़िल्म का प्रीक्वल 'द टेम्पल ऑफ डूम', 1989 में सीक्वल आया 'द लास्ट क्रुसेड' और 2008 में इस फ़्रेंचाइज़ की चौथी फ़िल्म आई 'द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल'.

एक बार फ़िर हैरिसन फोर्ड आपको एक्शन करते हुए देखने को मिलेंगे

अब इस फ़्रेंचाइज़ की पांचवी फ़िल्म बन रही है. अभी तक रिलीज़ हुई सभी फिल्मों को स्पीलबर्ग ने डायरेक्ट किया था. लेकिन इस पांचवी फ़िल्म को स्टीवन डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं. फ़िल्म में एक बार फ़िर आपको हैरिसन फ़ोर्ड इंडियाना जोंस के रोल में दिखाई पड़ेंगे. फ़िल्म 30 जून 2023 को रिलीज़ होगी.

4. टाइगर 3

सलमान खान की 'टाइगर फ़्रेंचाइज़'. पहली फ़िल्म 2012 में आई थी 'एक था टाइगर'. रॉ एजेंट टाइगर और ISI एजेंट ज़ोया की प्रेम कहानी. 2017 में इस फ़िल्म का सीक्वल आया 'टाइगर ज़िंदा है'. जिस में टाइगर और ज़ोया ISI द्वारा पकड़ी गईं नर्सेज़ को छुड़ाते हैं.

खबरों की मानें तो 'टाइगर 3' में शाहरुख खान और सलमान एक साथ नज़र आ सकते हैं.

अब 'टाइगर' फ़्रेंचाइज़ की तीसरी फिल्म आने को तैयार है. फ़िल्म के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फ़िल्म में आपको सलमान और कटरीना तो दिखेंगे ही साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं फ़िल्म में ऋतिक रोशन भी नज़र आ सकते हैं. शाहरुख खान का कैमियो तो पक्का है. दरअसल यशराज अपना स्पाई यूनिवर्स तैयार कर रहा है. जहां 'वॉर' फ़िल्म के रॉ एजेंट कबीर और शाहरुख की अगली फ़िल्म 'पठान' जिसमें वो भी रॉ एजेंट प्ले कर रहे हैं, दिखाई देंगे. फ़िल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में हैं. जानकारी के मुताबिक ‘टाइगर 3’ नवंबर 2023 में रिलीज़ होगी.

5.  ग़दर 2

साल 2001. बॉक्स ऑफिस पर दो धाकड़ फ़िल्में एक साथ रिलीज़ हुईं. आमिर खान की 'लगान' और सनी देओल की 'ग़दर'. दोनों ही फिल्में ज़बरदस्त सफ़ल हुईं. 'लगान' को जहां क्रिटिकली सराहा गया, वहीं 'गदर' ने मासेस की सीटियां बटोरीं. 'गदर' में सनी देओल के पंच और पंच लाइन्स दोनों पर खूब सिक्के उछले. हैंडपंप वाला सीन तो कल्ट बन गया.

'ग़दर 2' का मुहूर्त शॉट. सनी देओल एक बार फिर सिंह तारा सिंह के अवतार में.

'गदर' फैन्स के लिए गदर खबर ये है कि 'गदर' 2 की भी शूटिंग शुरू हो गई है. 'गदर 2' में भी सनी तारा सिंह जैसे ही दिखेंगे. लुक में कोई खास चेंज नहीं है. गदरः एक प्रेम कथा’ की तरह ही इस सीक्वल में भी भारत-पाकिस्तान के कॉन्फ्लिक्ट पर बात होगी. वैसे ये कयास भर है बाकी ‘गदर 2’ की कहानी सटीक तौर पर क्या होगी ये ट्रेलर से, या फ़िल्म आने के बाद ही पता चलेगा. फ़िल्म की रिलीज़ डेट अभी तक 15 अगस्त 2023 बताई जा रही है.

6. मिशन इम्पॉसिबल 7

वर्ल्ड की सबसे बड़ी फिल्म फ़्रेंचाइज़ में से एक है 'मिशन इम्पॉसिबल' फ़्रेंचाइज़. इस सीरीज़ में अब तक कुल 6 फ़िल्में आ चुकी हैं. पहली फ़िल्म 1996 में रिलीज़ हुई थी. इन छहों फ़िल्मों में टॉम क्रूज़ एजेंट इथन हंट के रोल में मिशन सॉल्व करते और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं.

एजेंट एथन हंट एक बार फ़िर मिशन पर.

इस साल 14 जुलाई 2023 को इस फ़्रेंचाइज़ की सातवीं फ़िल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' रिलीज़ होगी. वैसे तो फ़िल्म की रिलीज़ 2020 में तय थी लेकिन कोविड के कारण रिलीज़ डेट टलती चली गई. टॉम बैक टू बैक 'मिशन इम्पॉसिबल' की दो फिल्में शूट कर रहे हैं. 28 जून 2024 को 'मिशन इम्पॉसिबल 8' भी रिलीज़ हो जाएगी.

7. ओह माय गॉड 2

2012 में रिलीज़ हुई 'ओह माय गॉड' इंडिया में बनी कुछ बेहतरीन सटायरिकल फ़िल्मों में से एक है. कहानी कांजीलाल मेहता की, जो भूकंप में अपनी दुकान टूटने पर भगवान पर केस कर देता है. फ़िल्म में परेश रावल और अक्षय कुमार लीड रोल में थे. वैसे तो फ़िल्म का प्लॉट गुजराती नाटक 'कांजी विरुद्ध कांजी' से अडॉप्टेड था. लेकिन असल में इस कहानी का प्लॉट 2001 में आई ऑस्ट्रेलियन फ़िल्म 'द मैन हू सूड गॉड' से इंस्पायर्ड था.

'ओह माय गॉड 2' में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं.

अब 'ओह माय गॉड 2' बन रही है. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम शामिल हैं. ये फ़िल्म इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर सटायर होगी. फ़िल्म में अक्षय शिव जी का रोल कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक 'OMG 2' साल के अंत तक रिलीज़ होनी थी. पर अब इसे अगले साल रिलीज़ किया जाएगा.

8. नाइव्स आउट 2

2019 में एक ज़बरदस्त थ्रिलर फ़िल्म आई थी 'नाइव्स आउट'. ये एक 'हू डन इट' टाइप क्राइम थ्रिलर ड्रामा था. एक रईस परिवार में हत्या हो जाती है. हत्या के केस को इंवेस्टिगेट करने आते हैं डिटेक्टिव ब्लांक. जिन्हें मरने वाले शख्स के परिवारजनों पर ही शक है. पूरी फिल्म में शक की सुई एक से दूसरे पर घूमती रहती है. फ़िल्म में ब्लांक का रोल डेनियल क्रेग ने किया था. इनके अलावा फिल्म में क्रिस इवान्स, जेमी ली जैसे कई बेहतरीन एक्टर्स थे.

'नाइव्स आउट' की पूरी टीम.

अब 'नाइव्स आउट' सीरीज़ में दूसरी फिल्म आ रही है. ये भी एक ज़बरदस्त क्राइम थ्रिलर ड्रामा होगी. जहां डिटेक्टिव ब्लांक एक नई मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करते दिखेंगे. पिछली फ़िल्म से डेनियल ही 'नाइव्स आउट 2' में नज़र आएंगे. फ़िल्म की बाकी सारी कास्ट नई है. इस फ़िल्म में आपको डेव बटिस्टा, एडवर्ड नॉर्टन जैसे एक्टर दिखाई देंगे.

9. जॉन विक: चैप्टर 4

जॉन विक. मिड नेम बाबा यागा. जिसके पेट के साथ अगर किसी ने गुलु-गुलु किया तो वो ऐसा धोपटता है कि पूछो नहीं. 2014 में रिलीज़ हुई 'जॉन विक' एक ज़बरदस्त एक्शन थ्रिलर साबित हुई. फ़िल्म में कियानु रीव्स को जॉन विक के रोल में लोगों ने खूब पसंद किया.

कियानु रीव्स इन एंड एज़ जॉन विक.

2017 में 'जॉन विक' फ़्रेंचाइज़ की दूसरी फिल्म आई. पिछली फिल्म की तरह इस फ़िल्म की एडिटिंग, विजुअल स्टाइल और कियानु की परफॉरमेंस की खूब तारीफ़ हुई. 'मैट्रिक्स' के नियो के बाद 'जॉन विक' कियानु की पहचान बन गया. ये फ़िल्म भी जबरदस्त हिट गई. जल्द ही 2019 में 'जॉन विक' की तीसरी इनस्टॉलमेंट 'जॉन विक: 3' रिलीज़ हुई. बाकी दो फिल्मों को पछाड़ते हुए ये फ़िल्म मात्र दस दिनों में ही फ़्रेंचाइज़ की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. अब जॉन विक फ़्रेंचाइज़ की अगली फिल्म 'जॉन विक चैप्टर 4' पोस्ट प्रोडक्शन में है. वैसे तो 'चैप्टर 4' 2021 में ही रिलीज़ करने का प्लान था लेकिन कोविड के कारण शूटिंग डिले हो गई. अब ये फ़िल्म अगले साल यानी 24 मार्च 2023 को रिलीज़ होगी. 

ये स्टोरी हमारे लिए शुभम अग्रवाल ने लिखी है.