The Lallantop

छुट्टी वाला दिन बेहतर बनाना है, तो इन पांच में से एक फ़िल्म ज़रूर देख लें

ये फिल्में नहीं देखीं, तो क्या ही देखा यार!

post-main-image
पहली फुर्सत में ये पिक्चरें देख डालिए

कुछ लोग इस दुनिया में छुट्टी के दिन बहुत अकेले होते हैं. छुट्टी हो, बिस्तर पर पड़े अलसा रहे हों, बीच में आलस-प्रमाद को टाटा-बाय करके पिक्चरें देखने का मन हो, पर कुछ ढंग का मिल न रहा हो. बड़ी समस्या है. है ना! पर हम ये समस्या सुलझाए देते हैं. आपको बताते हैं, कुछ लिटिल जेम टाइप मस्त फिल्में. देखकर सिनेमाई मज़ा आ जाएगा.

1. डियर माया 

डायरेक्टर: सुनयना भटनागर
कास्ट: मनीषा कोइराला, मदीहा इमाम, श्रेया चौधरी

दो टीन एज लड़कियां ऐना और इरा, एक माया नाम की महिला के साथ प्रैंक करती है. उन्हें सीक्रेट एडमायरर बनकर लेटर लिखती है. ये प्रैंक तब सीरियस मोड़ ले लेता है, जब माया उस लेटर लिखने वाले को ढूंढने निकल पड़ती है. फिर क्या होता है, यही देखने लायक चीज़ है. इसमें माया के रोल में मनीषा कोइराला हैं. ऐना के रोल में मदीहा इमाम और इरा बनी हैं, श्रेया चौधरी. इसकी डायरेक्टर हैं, सुनयना भटनागर. बहुत ही प्यारी फिल्म है.

कहां देखें: प्राइम वीडियो

2. हामिद

डायरेक्टर: एजाज़ खान
कास्ट: तलहा अरशद, रसिका दुग्गल, सुमित कौल

आठ साल के हामिद को जब पता चलता है कि 786 ईश्वर का नंबर है. तो वो उस नंबर को फोन पर डायल करके भगवान तक पहुंचने की कोशिश करता है. उसे अल्लाह के पास चले गए अपने पिता से बात करनी है. बार-बार कॉल कर रहे लड़के का फोन एक दिन उठ जाता है. हामिद का किरदार निभाया है तलहा अरशद ने. इसमें रसिका दुग्गल और सुमित कौल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. एजाज़ खान ने डायरेक्टर केए कुर्सी संभाली है. ये फिल्म आपको संवेदनाओं को झकझोर देगी.

कहां देखें: नेटफ्लिक्स

3. तू मेरा संडे

डायरेक्टर- मिलिंद  धाईमाडे
कास्ट- बरुन सोबती, शाहाना गोस्वामी, अविनाश तिवारी

ये कहानी है मुंबई जैसे भीड़ भरे शहर के पांच दोस्तों की. उन्हें फुटबॉल खेलना पसंद है. पर एक दिन बीच पर खेला जाने वाला संडे फुटबॉल कैंसिल हो जाता है. और ये होता है एक लोकल नेता की वजह से. कहानी इसी के इर्दगिर्द रिवॉल्व करती है. बरुन सोबती, शहाना गोस्वामी, अविनाश तिवारी और रसिका दुग्गल जैसे कलाकार हैं. मिलिंद धाईमाडे इसके डायरेक्टर हैं. फिल्म आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी.

कहां देखें: हॉटस्टार

4. मातृभूमि: अ नेशन विदाउट वुमेन

डायरेक्टर: मनीष झा
कास्ट: ट्यूलिप जोशी, सुधीर पांडे, सुशांत सिंह, पीयूष मिश्रा

बिहार का एक स्त्रीविहीन गांव. सेक्स के लिए किसी भी हद तक गुज़र जाने को तैयार. इसी गांव का एक पिता, पर उससे पहले पुरुष. अपने पांच बेटों की 'लगभग खरीदी गई स्त्री' से शादी करवाता है. सब एक-एक करके अपनी काम वासना उसके ज़रिए शांत करते हैं. सिर्फ़ वो छह जन ही नहीं, बल्कि गांव के भी कई लोग. ये कहानी है 2003 में आई फिल्म 'मातृभूमि: अ नेशन विदाउट वुमेन' की. फिल्म की थीम इसके नाम से स्पष्ट है, फीमेल इन्फैंटीसाइड. इस थीम का अहम हिस्सा है सेक्स. एक स्त्रीविहीन समाज कैसे सेक्स के लिए मरने-मारने पर उतर आता है. इसे मनीष झा ने बनाया है. ट्यूलिप जोशी, सुधीर पांडे, सुशांत सिंह और पीयूष मिश्रा ने इसमें लीड रोल प्ले किये हैं.

कहां देखें: ज़ी फाइव

5. कड़क

डायरेक्टर: रजत कपूर
कास्ट: रजत कपूर, रणवीर शौरी

ये दीपावली के रात होने वाले सेलिब्रेशन की कहानी है. मुंबई में रहने वाले सुनील और उसकी पत्नी अपने घर में एक पार्टी होस्ट करते हैं. उसमें पूरी रात हंगामा कटता है. सुनील का जीवन तब अचानक एक मोड़ ले लेता है, जब एक अजनबी उसके दरवाजे पर आता है और सुनील की प्रेमिका का पति होने का दावा करता है. रजत कपूर ने इसे डायरेक्ट किया है. उनके साथ रणवीर शौरी फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

कहां देखें: सोनी लिव

वीडियो: अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्में फ्लॉप रहीं, ऐसे में वो अपनी फीस कम करने की बात कह रहे