The Lallantop

इंडिया की पहली AI फिल्म का ट्रेलर देख बाल नोचने का मन करेगा!

ये फिल्म पूरी तरह Artificial Intelligence के इस्तेमाल से बनी है. एक तरफ लोग इसका स्वागत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पूछ रहे हैं कि इसकी ज़रूरत क्या थी.

post-main-image
साल 2024 में Irah नाम की फिल्म आई थी. वहां भी AI का इस्तेमाल किया गया था.

बीते कुछ सालों से सिनेमा में Artificial Intelligence के इस्तेमाल को लेकर बहस चल रही है. हॉलीवुड में राइटर्स और एक्टर्स ने इसे लेकर प्रोटेस्ट किए. वहां पूरा मूवमेंट चला. विरोध करने वालों का कहना था कि आप AI के ज़रिए मानवीय भाव नहीं निकलवा सकते हैं. ये आपकी मदद भले ही कर सकता है, लेकिन आपके किरदारों को वो मानवीयता नहीं दे पाएगा. हॉलीवुड में इस नई टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा गर्म है. दूसरी ओर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का इस पर कोई एकजुट स्टैंड देखने को नहीं मिला. हाल ही में Naisha नाम की फिल्म का ट्रेलर आया है. ये इंडिया की पहली AI फिल्म है. ऐसा नहीं है कि ये पहली ऐसी इंडियन फिल्म है जहां AI का इस्तेमाल हुआ हो. साल 2024 में आई Irah में भी ऐसा हुआ था लेकिन वो पूरी तरह AI से नहीं बनी थी. जबकि ‘नाएशा’ को पूरी तरह AI से बनाया गया है.

‘नाएशा’ के ट्रेलर की शुरुआत नाएशा बोस से होती है. कोलकाता की रहने वाली नाएशा के पेरेंट्स अपने रेस्त्रां चलाते हैं. नाएशा की मुलाकात ज़ेन कपूर से होती है. ज़ेन एक रैपर और स्टैंड-अप कॉमेडियन है. दोनों को प्यार होता है. लेकिन ये लव स्टोरी जल्द ही खत्म हो जाती है. नाएशा की ज़िंदगी दूसरी ओर मुड़ती है. वो विदेश में जाकर फिल्ममेकिंग पढ़ना शुरू कर देती है. एक्टर बन जाती है. दूसरी ओर ज़ेन अपने रैप करियर पर ध्यान दे रहा होता है. दोनों के रास्ते फिर टकराते हैं. आगे क्या होगा, यही फिल्म की कहानी है.

कहानी के स्तर पर मेकर्स ने कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की है. सेफ रास्ता चुना है. मगर इस पहलू को नकारा नहीं जा सकता कि टेक्नोलॉजी के स्तर पर वो कदम आगे गए हैं. AI के ज़रिए ग्रैंड विज़ुअल्स तैयार किए गए. मगर इस ट्रेलर के साथ दो बड़े मसले हैं. पहला तो AI अभी इतना परफेक्ट नहीं हुआ कि आपको किरदारों के चेहरे पर भाव साफ-साफ दिख सकें. वो भी भी नकली-सा लगता है. दूसरा ये कि इस ट्रेलर के फ्लो में गड़बड़ है. कायदे से एक ट्रेलर, फिल्म का मिनी वर्ज़न होना चाहिए. यानी दो-ढाई मिनट के अंदर आपको कहानी, फील और टोन का पूरा आइडिया लग जाए. ‘नाएशा’ के केस में ऐसा नहीं हो पाता. यहां एक परिस्थिति दिखाई जाती है. फिर अचानक से गाना बजने लगता है और कहानी आगे बढ़ जाती है. उसके बाद फिर रैप आने लगता है. कुलमिलाकर ये आपका अटेंशन एक जगह खींचकर नहीं रख पाता.

‘नाएशा’ को विवेक अंचलिया ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने अमित सियाल की फिल्म ‘तिकड़म’ भी डायरेक्ट की थी. ‘नाएशा’ के ट्रेलर को दो तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं. एक तरफ लोग लिख रहे हैं कि मेकर्स ने कुछ अलग करने की कोशिश की है. दूसरी तरफ लोग चिंता भी जता रहे हैं. उनका कहना है कि अगर यही होने लगा तो एक्टर्स और राइटर्स का क्या होगा. किसी ने लिखा कि इस फिल्म की कोई ज़रूरत नहीं थी. वहीं किसी का कहना था कि ये बहुत बोरिंग लग रही है. ट्रेलर को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. बाकी ‘नाएशा’ को जनता की तरफ से कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, इसका जवाब मई 2025 में मिलेगा. ये फिल्म तब सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.                

 

वीडियो: अक्षय की इस फिल्म में 25 से ज्यादा एक्टर, प्रोड्यूसर ने क्या बताया?