Akshay Kumar की Welcome To The Jungle की शूटिंग लंबे समय से चल रही है. अब प्रोड्यूसर Firoz A. Nadiadwallah ने बताया कि इसकी शूटिंग 70 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है. अहमद खान के डायरेक्शन में बन रही इस पिक्चर में Suniel Shetty, Raveena Tandon, Disha Patani, Paresh Rawal और Johnny Lever समेत 25 से ज़्यादा एक्टर्स काम कर रहे हैं. प्रोड्यूसर ने बताया कि 'वेलकम 3' का क्लाइमैक्स और अक्षय-सुनील शेट्टी का एंट्री सीन ग्रैंड होगा. जिसे देख लोगों की आंखें चौंधिया जाएंगी.
प्रोड्यूसर बोले, 'वेलकम 3' की 70% शूटिंग पूरी, क्लाइमैक्स ऐसा कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Firoz A. Nadiadwallah ने कहा Akshay Kumar की Welcome To The Jungle बनाने में कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते.

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए फिरोज़ नाडियाडवाला ने कहा,
'' 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग 70 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है. हम कोशिश करेंगे कि इसे इस साल ही रिलीज़ करें. इसका क्रेडिट अक्षय जी और अहमद खान को जाता है. अक्षय कुमार ने बहुत सपोर्ट किया है.''
फिल्म के क्लाइमैक्स पर उन्होंने बात की. कहा,
'' 'वेलकम 3' के क्लाइमैक्स को बहुत ग्रैंड लेवल का बनाने की तैयारी है. इस पर अभी हम काम कर रहे हैं. सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार का एंट्री सीन बहुत ग्रैंड लेवल का होने वाला है. उन दोनों के ही एंट्री सीन्स अलग-अलग होंगे. उनके एंट्री सीक्वेंस को अलग-अलग शूट किया गया है. जब लोग उसे देखेंगे तो उनके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इंडस्ट्री के लोग भी हैरान रह जाएंगे कि हमने पहले ऐसा कुछ क्यों नहीं सोचा.''
फिरोज़ ने आगे कहा,
''अक्षय कुमार, परेश जी, सुनील शेट्टी ने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है. फिल्म में सुनील जी का रोल बहुत अच्छे से उभरकर आया है. उनका और अरशद वारसी का सेंस ऑफ ह्यूमर देखकर लोगों को बहुत मज़ा आने वाला है.''
फिरोज़ ने ये भी बताया कि अभी फिल्म की शूटिंग पूरी होने में दो से तीन महीने का समय और लगेगा. उन्होंने कहा कि वो फिल्म को बनाने में कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. पूरा समय लेकर ही वो फिल्म को बनाना चाहते हैं. जिसे देखकर जनता को भी मज़ा आ जाए. वैसे 'वेलकम 3' को बनने में इतना समय इसलिए भी लग रहा है कि सारे एक्टर्स की डेट मैच करना, फिर एक साथ सबके साथ शूट करना, मेकर्स के लिए चैलेंज है.
अब देखना होगा पिक्चर की शूटिंग कब पूरी होती है? ये एडिट टेबल पर कब आती है? और इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट क्रिसमस 2025 बताई जा रही है. देखना होगा कि फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ हो पाती है या नहीं.
वीडियो: अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' की 75% शूटिंग हुई पूरी, तय समय पर ही रिलीज होगी फिल्म